जब परमेश्वर ने आपको बचाया, उसने केवल आपको बचाने के बारें में नहीं सोचा। उसके मन में आपके संपुर्ण परिवार के उद्धार की योजना थी। इसलिए उसका वचन कहता है, “प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा”। अब इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि अगर आपने प्रभु को ग्रहण किया है, तो आपके परिवार वाले खुद ब खुद उद्धार पा लेंगे। इसका मतलब यह है कि आपने प्रभु के लिए एक बड़ा द्वार खोल दिया है कि वह आपके परिवार में काम करें और लोगो को छुए!
इसलिए अपने परिवार के सदष्य के बारें मे चिंता न करें। परमेश्वर को पता है कि उनसे कैसे बात करनी है। मेरे परिवार के एक सदष्य जो बहुत बुर्जुग थे, मेरा मजाक उड़ाते थे, क्योंकि मैंने प्रभु यीशु को ग्रहण किया था। वे मुझे बहुत ही बुरा-भला कहते थे। लेकिन एक दिन वे बहुत ही बीमार पर गए, और मृत्यु की स्थ्तिि आ गयी। उन्होने आखीरकार मुझे प्रार्थना के लिए बुलाया। प्रार्थना करने के कुछ दिन बाद वे बिलकुल चंगे हो गए और उन्होंने विश्वास करना शुरू कर दिया। कुुछ दिनो के बाद वे एक परिपक्व प्रभु के विश्वासी जन बन गए थे।
समय के आखीरी पराव में भी, परमेश्वर आपके परीवार के सदष्यो को बचाने आएगा। वह आपसे बढ़कर आपके परिवार के उद्धार की चिंता करता है। विश्वास करें की वह आपके परिवार से प्यार करता है।
कई बार तो उनके पास “पापी की प्रार्थना” करने का भी समय नहीं होता है। लेकिन परमेश्वर कहता है, “जो कोई प्रभु का नाम लेगा वह उद्धार पाएगा”(प्रेरित के काम 2:21)। यीशु लोगो को बचाने के लिए हरेक रास्ता अपनाएगा।
मेरे प्रियों, परमेश्वर की यह ईच्छा है कि आपका संपुर्ण परिवार बचें। हो सकता है कि आपका परिवार अभी आपको परेशान कर रहे हो, लेकिन क्योकि आप एक विश्वासी बन चुके है, परमेश्वर के लिए एक बड़ा द्वार खुल गया है कि आपके परिवार के हरेक सदष्यों को छु ले।
प्रार्थना और घोषणा
क्योंकि मैंने प्रभु यीशु को ग्रहण किया है, मैंने परमेश्वर के लिए बड़े दरवाजे खोल दिए है कि वह मेरे परिवार में काम करें। जैसे मैं उसके उनुग्रह के द्वारा बचाया गया हूँ वैसे ही मेरे परिवार का हरेक सदष्य बचाया जाएगा। परमेश्वर मेरे परिवार से प्यार करता है और वह सबको बचाएगा, यीशु के नाम से, आमीन!