आप परमेश्वर के वचनों पर चलने के द्वारा उसकी सिद्ध इच्छा में जो आपके प्रति है, चल सकते है। आप उसके द्वारा अपने प्रति ठहराए हुए रास्ते को जान सकते है और उस पर चल भी सकते है। एक बार जब आप उसके इच्छा को जानने के लिए चाह रखने लगते है तो फिर उसकी इच्छी कोई रहष्य नहीं रह जाती है; वह आपके हृदय को प्रकाशित कर देता है कि आप उसके उदेश्य को अपने जीवन के लिए समझ सके और ग्रहण कर सके। फिर आप परमेश्वर के समय में, परमेश्वर के ठहराए हुए स्थान पर, परमेश्वर के उदेश्य के लिए और परमेश्वर के महिमा के लिए उपस्थित हो जाते है!
कुछ लोग गलत कार्य-स्थल, व्यापार, और संबध में है। जिसके परिणाम स्वरूप वे गड़बड़ी में जी रहे है और उन्हें पता भी नहीं है। आपके जीवन में कुछ भी चिजे परमेश्वर की इच्छा और उसके उदेश्य से बाहर नहीं होनी चाहिए, चाहे फिर वह आपका किसी से मिलना, कही जाना, कुछ करना ही क्यों न हों! मैं और मेरी पत्नी जब घर के लिए भी कुछ खरीदने जाते है, तो हम काफी समय लेकर परमेश्वर से पुछते रहते है कि “प्रभु आप क्या चाहते है हमारे घर के लिए? आपको क्या पंसद है?” बाइबल हमें बताती है कि “…जितने लोग परमेश्वर के आत्मा के चलाए चलते हैं, वे ही परमेश्वर के पुत्र हैं”।
जब आप आत्मा को पुकारते है कि वह आपकी अगुवाई करें, तो फिर कुछ भी चिजे आपके साथ यू ही नही होती है! फिर तो आप अपने जीवन में उनसे ही मिलते है, जो परमेश्वर की योजना को आपके जीवन में पुरी होने के लिए सहायाता करें, फिर चाहे वे लोग अच्छे या बुरे हों। इस पृथ्वी पर कुछ भी चिजें उसके उसके इच्छा में जिने, उसके योजने में चलने के के मुकाबले नहीं ळें
इसलिए अपने जीवन में कुछ निर्णय लेने से और कदम उठाने से पहले यह जरूर निश्चय कर ले कि वे चिजें परमेश्वर की सिद्ध इच्छा हो। परमेश्वर के वचन और पवित्र आत्मा के साथ संगति करें। और तब आपके आत्मा में प्रकाश आऐगा; एक ऐसा विवेक जो आपका मार्गदर्शन करेगी की आपको क्या करना चाहिए।
शायद, आप सोचते होंगे कि आपने तो सबकुछ बिगाड़ दिया है। लेकिन अब भी आपके जीवन में बदलाव हो सकता है! सबसे पहले, यह जानें कि परमेश्वर आपके लिए चिजों को बदलने के लिए बड़ा है, या तक की वह आपके लिए नया भविष्य भी बना सकता है। विश्वास करें वह ऐसा कर सकता है!
और फिर पवित्र आत्मा को अपने जीवन में प्रभुता करने के लिए मौका दें। यह वही है जो आपको परमेश्वर की सिद्ध और पुर्ण इच्छा में अगुवाई करता है।
प्रार्थना और घोषणा
परमेश्वर मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मेरे जीवन को महिमा, आदर और सुंदरता के लिए ठहरा दिया है। मैं पवित्र आत्मा और वचन के अगुवाई के द्वारा अपने जीवन में सिद्धता और धार्मिकता और उद्धार के फल को प्रकट करता हूँ यीशु के नाम से, आमीन !