उसके प्रेम का परिणाम प्रेम होता है।

जब मैं प्रभु यीशु मसीह के प्रेम के विषय प्रचार करता हूँ और लोगो को बताता हूँ की कैसे परमेश्वर उनके पापों के लिए उनसे गुस्सा नहीं है, तो बहुत से लोगो को यह बात पंसद नहीं आती है। वे कहते है कि हम ऐसा कह कर उन्हें पाप करना का लाईसेंस दे रहे है; मगर यह कैसे हो सकता है? मसीह का प्रेम लोगो को पाप करने की स्वंत़त्रा नहीं देता है।


सच्चाई तो यह है कि आप जितना ज्यादा प्रभु यीशु के बारें में सीखेंगे उतना ही ज्यादा उससे प्यार करेंगे; उसको जानना, उससे प्रेम करना है। और आप जितना ज्यादा उससे प्यार करेंगे उतना ही उन चिजों से दुर रहेंगे जो चिजें प्रभु को पंसद नहीं हैं।


तो यह सच नहीं है कि मसीह का प्रेम आपको पाप करने की आजादी देता है। नहीं! परमेश्वर के प्रेम का परिणाम और ज्यादा प्रेम होता है। और क्योंकि आप उससे प्रेम करते है, आप उसके वचन को मानते है; फिर आप वही करते है जो परमेश्वर को अच्छा लगता है। यही तो यीशु ने कहाः “यदि तुम मुझ से प्रेम रखते हो, तो मेरी आज्ञाओं को मानोगे”(यूहन्ना 14:15)।


आपके प्रेम का सबुत यह है कि आप उसके वचन को मानते है, और उसका वचन आपको पाप से अलग रखता है। रोमियों 6:1-2 कहता है “…क्या हम पाप करते रहें कि अनुग्रह बहुत हो? कदापि नहीं! हम जब पाप के लिए मर गए तो फिर आगे को उसमें कैसे जीवन बिताएँ?” याद रखें कि हम उसके अनुग्रह और प्रेम का फायदा उठाते है मगर उसके विरोध में कदापि नहीं जाते है।


हमेशा याद रखें काई भी जन उसको प्यार किए बिना कभी नहीं पहचान सकता। अगर आप सच में उसे जानते है तो आप उससे प्यार भी करेंगे। बाइबल हमें बताती है कि हम उससे प्यार करते है क्योंकि सबसे पहले उसने हमसे प्यार किया (1यूहन्ना 4:19 )। और हम जानते है कि वह हमसे प्यार करता है क्योंकि उसका संदेश हमारे पास पहुचा, और हमने उसके संदेश को ग्रहण करके उसके संगति में प्रवेश किया। एक बार जब आप उसके संगति में आ जाते है तो फिर आप केवल उससे प्यार करना और उसे ही खुश करना चाहते है; और अपने जीवन में उसे पहला स्थान देते है। यही है उससे प्यार करने का परिणाम। मसीह के प्रति आपके प्रेम में ही पिता की प्रसन्नता हैै।

प्रार्थना और घोषणा

पिता मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि पवित्र आत्मा मुझे धार्मिकता और सच्ची पवित्रा में लेकर चलता है। मैं जितना ज्यादा आपको जानता हूँ, उतना ही आपको प्यार करता हूँ और आपके धार्मिकता को इस पृथ्वी पर स्थापित करना चाहता हूँ। यीशु के नाम से, आमीन!

THE RESULT OF HIS LOVE IS LOVE

Whenever I teach about the love of Christ, and how God isn’t holding anyone’s sins against them, there’re those who don’t like it. They say we’re giving people a licence to sin; but how could that be? The love of Christ never gives anyone liberty to sin.

The truth is that the more you learn about the Lord, the more you love Him; to know Him is to love Him. And the more you love Him, the less you want to do anything that’s offensive to Him.

So, it’s not true that the love of Christ makes people want to sin. No! The result of God’s love is more love. And because you love Him, you keep His Word; you do what He wants. That’s what Jesus said: “If ye love me, keep my commandments” (John 14:15).

The proof of your love is keeping His Word, and His Word abjures you to abstain from sin. Romans 6:1-2 says, “…Shall we continue in sin, that grace may abound? God forbid. How shall we, that are dead to sin, live any longer therein?” Remember that we take advantage of  His grace and love, but never against Him.

Always remember, no one gets to know Jesus without loving Him. If you truly know Him, you’ll love Him. The Bible says we love Him, because He first loved us(1John 4:19). And we know He loves us from the message that came to us, and we received that message and came into fellowship with Him. Once you’re in fellowship with Him, all you want to do is love Him, and please Him; you want Him as first place in your life. That’s the necessary result of love. Nothing pleases the Father more than your genuine love for Jesus Christ.

PRAYER & DECLARATION

Dear Father, thank you for the Holy Spirit who guides me in the way of righteousness and true holiness. The more I know you, the more I love you, and seek the establishment of your righteousness in all the earth. in Jesus’ Name. Amen.