कोई चिंता नहीं

अगर आपको इस बात का पता चल जाए कि परमेश्वर ने आपको कितनी आशीष दी है और आपके लिए सभी प्रकार की चिजों का प्रबंध कर दिया गया है, तो आप प्रत्येक दिन कैसे जीवन बीताऐं ? क्या आप किसी बात की चिंता करेंगे ? मुझे पता है कि आप नहीं करेगे ! मेरा मतलब है कि आपके पास सबकुछ है, आप सभी चिजों का आंनद ले रहे है, जो परमेश्वर ने आपके लिए जुटाया है। आप सच में इस संसार के किसी भी बातों के लिए चिंता नही करेंगे !


मगर क्या आपको पता है कि आपको इस संसार में कैसे जीना चाहिए ? आपके पास किसी भी प्रकार की चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि परमेश्वर ने सच में आपको हरेक चिजों से आशीषित किया है। परमेश्वर ने आपको हरेक संशाधन चाहें फिर वह आत्मिक या फिर शारिरिक हो जुटा दी है। जिनके पास यह विवेक नहीं है, वे ही लोग अपने जीवन में परेशान और चिंतित होते है।


प्रभु यीशु ने मत्ती 6:25 यह कहा, “इसलिये मैं तुम से कहता हूँ कि अपने प्राण के लिये यह चिन्ता न करना कि हम क्या खाएँगे और क्या पीएँगे; और न अपने शरीर के लिए कि क्या पहिनेंगे…” यह आपके चिंता मुक्त जीवन जीने की कुंजी है। इस वचन को मत्ती 6:32 में पढ़ें कैसे वह इस विषय पर और भी विस्तार से बताता हैः “…तुम्हारा स्वर्गीय पिता जानता है कि तुम्हें इन सब वस्तुओं की आवश्यकता है”। यह कितना अद्भुत है।


आपके जन्म से पहले ही उसे पता था कि आपकी जरूरते क्या क्या होंगी, और प्रेम में उसने आपके मांगने के विश्वास आने से पहले ही, उन्हें यीशु में आपके लिए प्रबंध करा दी। वह 1 कुरिन्थियों 3:21 में कहता है कि “…सबकुछ तुम्हारा है।” यही कारण है कि दाऊद कह सकता था कि “यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होंगी”(भजन 23:1)


अपने जीवन में चिंता करने से ईन्कार कर दे। इसका प्रयास आपको लगातार करना पडे़गा। परमेश्वर पर और उसके कार्य पर जिसके द्वारा उसने यीशु में आपके लिए सबकुछ प्रबंध कराया है, भरोसा रखें।चिंता करने के बजाए, जो आपकी स्थिति बदल नहीं सकती, अपनी निवेदन परमेश्वर के पास, धन्यवाद के साथ पहुचाना सीखें।


आशीष के जीवन को चुनना और चिंता को इन्कार करना सिखें। आपके लिए जो दरवाजें आपके लिए खुलेंगी उसको देखकर आप चकित हो जाऐंगे। आपके जीवन में परमेश्वर की आशीष हमेशा के लिए बहना शुरू कर देगी।

प्रार्थना और घोषणा


मेरे पास जीवन और भक्ति से संबधित हरेक वस्तु है। मेरा मन उसके वचन और उसकी ओर है, इसलिए परमेश्वर की आशीष मसीह यीशु में मुझ में बिना रूकावट मुझ में बह रहीं है। आमीन !

NO WORRIES

If you found out that God has blessed you with so much, and you have all the resources you require for anything whatsoever, how would you live every day ? Would you still be worried over anything ? I’m sure you wouldn’t ! I mean, you have everything, and are able to enjoy everything that God has blessed you with on earth; you wouldn’t care about a thing in the world !

But did you know that’s how you’re expected to live every day ? You ought to have no cares whatsoever, because God, indeed, already blessed you with everything: every resource—spiritual and physical—that you require to live a godly and successful life. Those who don’t have this consciousness are the ones who get agitated and worried in life.

The Lord Jesus said in Matthew 6:25, “Therefore I say unto you, Take no thought for your life, what ye shall eat, or what ye shall drink; nor yet for your body, what ye shall put on….” This is your ticket to the worry-free life. Read His words in Matthew 6:32 as He continues on the same subject: “…for your heavenly Father knoweth that ye have need of all these things.” How beautiful this is!

Before you were born, God already knew everything you’d ever need, and in His love, He made them available to you in Christ, even before you ever had the sense or “faith” to consider asking Him. He said in 1 Corinthians 3:21, “…all things are yours.” No wonder David could say with such confidence, “The LORD is my shepherd; I shall not want” (Psalm 23:1).

In your life, refuse to worry; it’s something you have to consciously practice. Have confidence in the Lord, and in all that He’s done for you and made available to you in Christ Jesus. Instead of worrying, which wouldn’t change your situation in the first place, turn your petitions to the Lord; with thanksgiving, present your requests to Him.

Choose the life of blessings and reject worry and anxiety. You’ll be amazed at the doors that’ll open to you; the blessings of God that’ll begin to work in your life without restraint.

PRAYER & DECLARATION

I have all that pertain to life and godliness; all things are mine. My mind is stayed on the Lord, and His Word; thus, the blessings of God in Christ are working in my life without restraint. Blessed be God !