वचन का आज्ञापालन करें !

वे मसीह लोग जो आत्मिक रूप से परिपक्व हो जाते है, वे हमेशा वचन के अनुसार कार्य करने के लिए तैयार रहते है; वे परमेश्वर के वचन और निर्देश पर सवाल नहीं उठाते है; वे वही काम करते है जो उन्हें करना चाहिए। आशीष ऐसो पर ही पाई जाती हैः वचन पर कार्य करने वालो पर ! हम जैसे याकूब 1:22 में पढ़ते है, कि वचन पर चलने वाले लोग ही परमेश्वर को प्रसन्न करते है, वे नहीं जो केवल सुनते ही है, और कुछ नहीं करते। अगर आप परमेश्वर के वचन को सुनते है,तो हमेशा उसकेे वचन पर चलने के लिए तैयार रहे।


नए नियम में, परमेश्वर को हमें वचन में चलने के लिए कायल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम नए नियम में वचन के द्वारा ही जीते है। अब्राहम के समान, हम उस पर विश्वास रखते है, क्योंकि हम संगति के द्वारा उस से परिचित हो गए है। हमारे लिए अब्राहम एक उदाहरण है, जिसने परमेश्वर के निर्देशों को बहुत ही सम्मान दिया। उत्पति 22:2 में परमेश्वर ने उससे कहा, “…अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिस से तू प्रेम रखता है, संग ले कर मोरय्याह देश में चला जा, और वहां उसको एक पहाड़ के ऊपर जो मैं तुझे बताऊँगा होमबलि करके चढ़ा।”


यह निर्देश बहुत कठिन था मगर अब्राहम ने इस पर सवाल नहीं किया; उसने वचन के अनुसार किया और उसने अपने बेटे का बलिदान कर दिया होता, अगर उसे परमेश्वर ने रोका नहीं होता। उसकी प्रेरणा सरल थीः परमेश्वर ने यह करने को कहा है, और बस मुझे करना है ! आपका दृष्टिकोण परमेश्वर के वचन के प्रति यही होना चाहिए। आपकी खुशी और आपकी चाहत परमेश्वर के वचन का पालन करना होना चाहिए। आपके लिए उसका निर्देश अप्रिय और अतार्किक लग सकता है, मगर बुद्धिमान बने और वह करे जो वह आपसे कह रहा है, क्योंकि परमेश्वर मूर्खता मनुष्य की बुद्धि से ज्ञानपुर्ण है।


अगर आप कुछ निर्णय लेने वाले है और परमेश्वर का वचन आपके निर्णय के विपरित बात कर रहा है, तो अपने हृदय को कठोर न करें; परमेश्वर का वचन जो कह रहा है वही करें। परमेश्वर का वचन आपको हमेशा ही उत्कृष्ट रास्ता दिखाएगा। अपने आप को पूरी तरह से शब्द के अधिपत्य के लिए ढालें, और फिर परमेश्वर के वचन को माहनता के लिए आपके जीवन में कार्य करता देखे।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय पिता, आपका वचन मेरे लिए सबसे बड़ा धन है; मैं हमेशा अपने आपको वचन के अधीन करने के लिए, और वचन के अनुसार ढालने के लिए तैयार करता हूँ ताकि उसका वचन मुझे महान और शानदार व्यक्तित्व में ढाल सके। प्रभु यीशु के नाम से, आमीन !

OBEY THE WORD

The Christian who’s come to spiritual maturity is always quick to act on the Word; he doesn’t question or try to rationalise God’s Word or His instructions; he simply takes the required actions. That’s where the blessing really is: acting on the Word. As we read in James 1:22, it’s the doers of the Word that please the Father, not those who hear, and do nothing. As long as it’s His Word, be quick and willing to act.

In the New Testament, God doesn’t have to convince us to obey His voice or do His Word, because we live the Word. Like Abraham, we’ve come to trust Him, because we’re acquainted with Him through fellowship. Abraham is, for us, an example of one who greatly esteemed God’s instructions. In Genesis 22:2, the Lord said to him, “…Take now thy son, thine only son Isaac, whom thou lovest, and get thee into the land of Moriah; and offer him there for a burnt offering upon one of the mountains which I will tell thee of.”

As tough as this instruction was, Abraham didn’t question it; he acted accordingly and would have sacrificed his son, had the Lord not stopped him. His motivation was simple: God said to do it, and that’s it! This should be your attitude to the Word always. Your pleasure and delight should be in doing the things the Lord said to do. His instruction to you may seem unpleasant or illogical, but be wise and do what He says, because God’s “foolishness” is wiser than man’s wisdom.

If you’re about to make a decision and the Word of God reveals something different, don’t harden your heart; go with the Word. God’s Word will always show you the “more excellent” way. Yield yourself completely to the lordship of the Word, and watch the Word mold, correct, transform, and position you for greatness, and fulfill His destiny for your life.

PRAYER & DECLARATION

Dear Father, your Word to me is the greatest of all treasures; I’ll forever yield myself to the lordship of your Word to mold, correct and fashion me into that glorious personality that you’ve ordained me to be, in Jesus’ Name. Amen.

वचन का आज्ञापालन करें!

वे मसीह लोग जो आत्मिक रूप से परिपक्व हो जाते है, वे हमेशा वचन के अनुसार कार्य करने के लिए तैयार रहते है; वे परमेश्वर के वचन और निर्देश पर सवाल नहीं उठाते है; वे वही काम करते है जो उन्हें करना चाहिए। आशीष ऐसो पर ही पाई जाती हैः वचन पर कार्य करने वालो पर! हम जैसे याकूब 1:22 में पढ़ते है, कि वचन पर चलने वाले लोग ही परमेश्वर को प्रसन्न करते है, वे नहीं जो केवल सुनते ही है, और कुछ नहीं करते। अगर आप परमेश्वर के वचन को सुनते है,तो हमेशा उसकेे वचन पर चलने के लिए तैयार रहे।


नए नियम में, परमेश्वर को हमें वचन में चलने के लिए कायल करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम नए नियम में वचन के द्वारा ही जीते है। अब्राहम के समान, हम उस पर विश्वास रखते है, क्योंकि हम संगति के द्वारा उस से परिचित हो गए है। हमारे लिए अब्राहम एक उदाहरण है, जिसने परमेश्वर के निर्देशों को बहुत ही सम्मान दिया। उत्पति 22:2 में परमेश्वर ने उससे कहा, “…अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिस से तू प्रेम रखता है, संग ले कर मोरय्याह देश में चला जा, और वहां उसको एक पहाड़ के ऊपर जो मैं तुझे बताऊँगा होमबलि करके चढ़ा।”


यह निर्देश बहुत कठिन था मगर अब्राहम ने इस पर सवाल नहीं किया; उसने वचन के अनुसार किया और उसने अपने बेटे का बलिदान कर दिया होता, अगर उसे परमेश्वर ने रोका नहीं होता। उसकी प्रेरणा सरल थीः परमेश्वर ने यह करने को कहा है, और बस मुझे करना है! आपका दृष्टिकोण परमेश्वर के वचन के प्रति यही होना चाहिए। आपकी खुशी और आपकी चाहत परमेश्वर के वचन का पालन करना होना चाहिए। आपके लिए उसका निर्देश अप्रिय और अतार्किक लग सकता है, मगर बुद्धिमान बने और वह करे जो वह आपसे कह रहा है, क्योंकि परमेश्वर मूर्खता मनुष्य की बुद्धि से ज्ञानपुर्ण है।


अगर आप कुछ निर्णय लेने वाले है और परमेश्वर का वचन आपके निर्णय के विपरित बात कर रहा है, तो अपने हृदय को कठोर न करें; परमेश्वर का वचन जो कह रहा है वही करें। परमेश्वर का वचन आपको हमेशा ही उत्कृष्ट रास्ता दिखाएगा। अपने आप को पूरी तरह से शब्द के अधिपत्य के लिए ढालें, और फिर परमेश्वर के वचन को माहनता के लिए आपके जीवन में कार्य करता देखे।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय पिता, आपका वचन मेरे लिए सबसे बड़ा धन है; मैं हमेशा अपने आपको वचन के अधीन करने के लिए, और वचन के अनुसार ढालने केे लिए तैयार करता हूँ ताकि उसका वचन मुझे महान और शानदार व्यक्तित्व में ढाल सके। प्रभु यीशु के नाम से, आमीन!

OBEY THE WORD

The Christian who’s come to spiritual maturity is always quick to act on the Word; he doesn’t question or try to rationalise God’s Word or His instructions; he simply takes the required actions. That’s where the blessing really is: acting on the Word. As we read in James 1:22, it’s the doers of the Word that please the Father, not those who hear, and do nothing. As long as it’s His Word, be quick and willing to act.

In the New Testament, God doesn’t have to convince us to obey His voice or do His Word, because we live the Word. Like Abraham, we’ve come to trust Him, because we’re acquainted with Him through fellowship. Abraham is, for us, an example of one who greatly esteemed God’s instructions. In Genesis 22:2, the Lord said to him, “…Take now thy son, thine only son Isaac, whom thou lovest, and get thee into the land of Moriah; and offer him there for a burnt offering upon one of the mountains which I will tell thee of.”

As tough as this instruction was, Abraham didn’t question it; he acted accordingly and would have sacrificed his son, had the Lord not stopped him. His motivation was simple: God said to do it, and that’s it! This should be your attitude to the Word always. Your pleasure and delight should be in doing the things the Lord said to do. His instruction to you may seem unpleasant or illogical, but be wise and do what He says, because God’s “foolishness” is wiser than man’s wisdom.

If you’re about to make a decision and the Word of God reveals something different, don’t harden your heart; go with the Word. God’s Word will always show you the “more excellent” way. Yield yourself completely to the lordship of the Word, and watch the Word mold, correct, transform, and position you for greatness, and fulfill His destiny for your life.

PRAYER & DECLARATION

Dear Father, your Word to me is the greatest of all treasures; I’ll forever yield myself to the lordship of your Word to mold, correct and fashion me into that glorious personality that you’ve ordained me to be, in Jesus’ Name. Amen.