नयी प्रार्थना

नयी नियम की प्रार्थना, पुराने नियम के प्रार्थना से बिलकुल भिन्न है। पुराने नियम में, लोग परमेश्वर से विनती करते थे ताकि वे लोग परमेश्वर से प्राप्त कर सके। उनको परमेश्वर से मांगना पड़ता था क्योंकि परमेश्वर ने उन्हें आशीष देने की प्रतिज्ञा की थी; परमेश्वर ने उनके जरूरतो को पुरी करने की प्रतिज्ञा की थी। इसलिए प्रतिज्ञा के अधार पर वे उससे प्रार्थना करते थे।


वह यहोवा यीरे था; वह प्रभु चंगाकर्ता था; वह यहोवा निस्सी था; वह उनकी धार्मिकता था। महिमा के परमेश्वर ने उनसे प्रतिज्ञा की और उन्होंने उसके प्रतिज्ञा के अधार कार्य करना शुरू कर दिया।

जब यीशु आया, तो क्योंकि वह खुद भी पुरानी वाचा में जी रहा था, इसलिए उसकी शिक्षा भी पुरानी वाचा पर अधारित थी। जब उसने प्रार्थना के विषय में लोगो को सिखाया तो वह उनके विश्वास को बढा रहा था जो मुसा के नियम पर चलते थे, मगर आप उस व्यवस्था में नही जिते है। इसलिए आप उनके जैसे प्रार्थना कर के नए नियम जैसे परिणाम की आशा नहीं कर सकते है। प्रार्थना बदल चुकी है!


पुराने नियम में वे परमेश्वर से यह कह कर प्रार्थना करते की परमेश्वर अपनी प्रतिज्ञा पुरी करे, मगर नए नियम में वे सारी प्रतिज्ञा मसीह यीशु में पुरी हो चुकी है। 2कुरिन्थियों 1:20 कहता है कि “क्योंकि परमेश्वर की जितनी प्रतिज्ञाएँ हैं, वे सब उसी में हाँ के साथ हैं। इसलिए उसके द्वारा आमीन भी हुई कि हमारे द्वारा परमेश्वर की महिमा हो।” आज आपको पुराने नियम के लोगो के समान मांगने की जरूरत नहीं है; वे तो आपको प्राप्त होती है क्योंकि सबकुछ आपकी है(1कुरिन्थियों 3:21-23)। आपको तो बस मसीह के आशीषो और अपनी विरासत की सच्चाई में चलना है।


2 पतरस 1:3 कहता है कि “क्योंकि उसकी ईश्वरीय सामथ्र्य ने सबकुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिसने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है।” अब जब उसने हमें सबकुछ जो जीवन से संबध रखता है और वह सभी जो आत्मिक चिजें है, जुटा दि है तो हमें प्रार्थना में क्या करना चाहिए?

जी हाँ, नए नियम में प्रार्थना परमेश्वर से चिजें मांगना नहीं है बल्कि यह हमारे प्रभु के साथ संगति करने का एक आलौकिक स्थान है, जो प्रार्थना की सबसे बड़ी उदेश्य है।

प्रार्थना और घोषणा

मैं परमेश्वर का वारिस और मसीह के साथ संगी वारिस हूँ; यह संसारी मेरी है। सबकुछ मिलकर मेरे लिए भलाई उत्पन्न करती है क्योंकि मैं प्रभु से प्यार करता हूँ और उसके उदेश्य के लिए बुलाया गया हूँ। मैं मसीह के साथ हमेशा हमेशा के लिए राज करता हूँ। आमीन!

NEW PRAYER

Prayer in the New Testament is different from what it was in the Old Testament. In the Old Testament, the people had to make requests of God, so they could receive from Him. They had to ask, because God promised to bless them; He promised to supply their needs. Therefore, on the premise of His promises, they asked in prayer.

He was their Jehovah Jireh; He was the Lord their healer; He was the Lord their banner; He was the Lord their righteousness. This great God of glory made promises, so they took Him to task on His promises.

When Jesus came, because He lived in the old covenant, His teachings were also based on the old covenant. When He taught on prayer, He taught faith to people who were under the Law of Moses, but that’s not the dispensation you live in. Therefore, you really can’t pray as they did and expect the kind of results you ought to be getting as a New Testament person. Prayer has changed.

In the Old Testament, they prayed expecting God to fulfil His promises, but in the New Testament, all of God’s promises have been fulfilled in Christ. 2 Corinthians 1:20 says, “For all the promises of God in him are yea, and in him Amen, unto the glory of God by us.” Today, you don’t have to ask God for things like they did in the Old Testament; you just receive, because all things are yours already (1 Corinthians 3:21-23). Simply walk in the reality of your inheritance and blessed life in Christ.

2 Peter 1:3 says, “According as his divine power hath given unto us all things that pertain unto life and godliness, through the knowledge of him that hath called us to glory and virtue.” Since God already gave us ALL things that we require for life, and to live righteously unto Him, what then are we supposed to be asking for in prayer?

Indeed, prayer in the New Testament isn’t a means of asking God for things. Rather, it’s an avenue for fellowship with the Lord, which in fact, is the highest purpose for prayer.

PRAYER & DECLARATION

I’m an heir of God and a joint-heir with Christ; the world belongs to me. All things work together for my good, because I love the Lord, and I’m called according to His purpose. I reign and rule with Christ, now and evermore. Amen.