ज्यादा अनुग्रह न की ज्यादा सामर्थ्य

जब परमेश्वर आपको कुछ करने को कहता है, तो वह आपको अनुग्रह देता है। रोमियों 12:6-8 कहता है, “और जब कि उस अनुग्रह के अनुसार जो हमें दिया गया है, हमें भिन्न भिन्न वरदान मिले हैं, तो जिस को भविष्यवाणी का दान मिला हो, वह विश्वास के परिमाण के अनुसार भविष्यवाणी करे। यदि सेवा करने का दान मिला हो, तो सेवा में लगा रहे, यदि कोई सिखाने वाला हो, तो सिखाने में लगा रहे। जो उपदेशक हो, वह उपदेश देने में लगा रहे…”। तो, हमें जो भिन्न भिन्न प्रकार के वरदान दिऐ गऐ है, वह परमेश्वर के अनुग्रह के अनुसार हमें दिया गया है। यह हमें यह बताता है कि जिस कार्य को करने के लिए हमें परमेश्वर ने बुलाया है, उसके अनुसार अलग अलग स्तर के अनुग्रह है।


उदाहरण के तौर पर अगर आप एक सेवक है और आप एक विशेष संख्या को सुसमाचार सुना रहे है, तो परमेश्वर आपको उस संख्या को संभालने का अनुग्रह देगा। जब आपके पास उस संख्या के दस गुणा ज्यादा लोगो को संभाले का समय आऐगा तो परमेश्वर आपको उसके लिए और ज्यादा अनुग्रह देगा, न की ज्यादा अभिषेक या फिर ज्यादा सामर्थ्य। ज्यादातर लोग ज्यादा अभिषेक के पिछे भागते है मगर वे भुल जाते है कि ज्यादा या कम अभिषेक जैसी चिजे नहीं होती है।


बाइबल में हमें कही नहीं कहा गया है कि वह हमें ज्यादा सामथ्र्य या फिर ज्यादा अभिषेक देगा। पवित्र आत्मा का हमारें अंदर रहना, इससे ज्यादा और क्या सामथ्र्यशाली चिज हो सकती है? वह परमेश्वर का सामथ्र्य है। परमेश्वर का वचन कहता है कि “…वह तो और भी अनुग्रह देता है…”। अनुग्रह क्या है? यह मनुष्य के आत्मा में दैविक प्रभाव है। यह मनुष्य के आत्मा के अंदर दैविक संुदरता, योग्यता, सिद्धता, और महिमा है, जो बाहरी रूप में तब प्रकट होती है, जब मनुष्य की आत्मा पर दैविक प्रभाव पड़ता हो।

समष्या लोगो के द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा शैली के गलत प्रयोग में है। बहुत से लोग जिसे अभिषेक कहते है, वह असल में अनुग्रह है, मगर उनको इसके विषय में पता नहीं है। कई लोग यह भी कहते है कि “इस विशेष पासवान के पास, उस पासवान से ज्यादा अभिषेक है!”, लेकिन सच्चाई में कभी भी एक पासवान के पास दुसने से ज्यादा अभिषेक नहीं होता है।


कुछ लोग यह भी कहते है कि “परमेश्वर ने मुझे महान अभिषेक दिया था”, नहीं, उसने आपको यह नहीं दिया। मगर उसने आपको ज्यादा अनुग्रह दिया! जिसका मतलब यह होता है कि अपने बुलाहट के अनुसार अब आपके अंदर से उसका सामथ्र्य और ज्यादा प्रकट होगा।

आप उसके बढते हुए अनुग्रह में चल सकते है और परमेश्वर के लिए और ज्यादा कार्य कर सकते है! आप उसकी सुंदरता, महिमा और भलाई को अपने जीवन में बढा सकते है, और परमेश्वर का वचन हमें बताता है कि कैसेः परमेश्वर के वचन के प्रति नम्रता और अधीनता में रहकर और जिस कार्य के लिए परमेश्वर ने आपको बुलाया है उसे करने के लिए विश्वासयोग्य बनकर।

प्रार्थना और धन्यवाद

मुझे अनुग्रह की प्रचुरता और धार्मिकता का वरदान देने के लिए, पिता आपको बहुत धन्यवाद! मैं आपकी कृपा से उत्कृष्ट परिणाम लाता हूँ, जो मेरे जीवन पर अति- प्रचुर हैं, जिससे मैं जो कुछ भी करता हूँ वह समृद्ध होता है। आपकी सुंदरता, महिमा और भलाई आज मेरे द्वारा बढ़ते हुए माप से बह रही है। यीशु के नाम से, आमीन!

MORE GRACE NOT MORE POWER !

Whatever God asks you to do, He gives you the grace for it.  Romans 12:6-8 says, “Having then gifts differing according to the grace that is given to us, whether prophecy, let us prophesy…Or ministry, let us wait on our ministering: or he that teacheth, on teaching; Or he that exhorteth, on exhortation….” So, we’re given gifts, special abilities, according to the grace that God gives us, showing that there’re different measures of grace, depending on what He tells us to do.

For example, if as a minister, you started out by reaching a certain number of people, God will give you the grace to handle that number. When you’re to reach ten times that number of people, what He does for you is to give you more grace, not more anointing or more power.

There’s nowhere in the Bible He tells us He’ll give us more power or more anointing. What power could be more than the Holy Spirit who already lives in us? He’s the power of God! However, James tells us in our opening verse, “…he giveth more grace….” What is grace? It’s the divine influence on a man’s spirit. It’s the outworking or outward reflection of that inward divine influence: the beauty, ability, perfection, excellence, virtue and glory of divinity in your human spirit.

The problem some have had is the misuse of language. What many call anointing is actually grace, but they don’t realize it. Many says “This Pastor has more anointing than that Pastor!”, But in truth no Pastor ever has more anointing than another.

They’ll say, “God has given me a greater anointing,” no; He didn’t! He gave you more grace. That means His power that’s inside you is released more now on the outside, on the basis of His calling on your life.

You can walk in increased grace and accomplish more for the Lord! You can have His beauty, glory, and goodness released in your life in increasing measure, and the scripture tells us how: it’s by your humility, submission to the Word, and faithfulness in the things He’s called you to do.

PRAYER & DECLARATION

Thank you, blessed Father, for giving me abundance of grace, and of the gift of righteousness. I produce excellent results by your grace that’s super-abundant on my life, causing everything I do to prosper. Your beauty, glory, and goodness are released through me in increasing measure today, in Jesus’ Name. Amen.