शैतान के उपर हमारा अधिकार

कई लोग लूका 8 के घटना से काफी अचम्भीत नजर आते है और उनके पास इस घटना को लेकर काफी सवाल भी होते है। यीशु ने उन अशुद्ध आत्माओं को निकलने को कहा था मगर वे नही निकले बल्कि दौड़कर यीशु के पास आए। वे आत्मा तुरंत उसी समय क्यों नही निकली? बल्की दौड़कर यीशु के पास आयी।


पहली बात आपको समझने की जरूरत है कि आप उनलोगो में से दुष्टआत्मा नही निकाल सकते जिनको आत्माएं रखना पंसद है। यह तब तक नही होगा जबतक की वह वयक्ति अपने आपको आपके अधीन न रखें। बाईबल बताती है कि वह आदमी कोई कपड़े नही पहनता था और कब्रों में रहा करता था। वह इतना खतरनाक था कि अपने आपको भी दिन रात काटा करता था, और जब लोग उसे बाधनें की कोशीश करते तो वह अपने बधनं तोड़ डालता था।

तौभी जब उसने यीशु को देखा तो उसकी तरफ दौड़ा। यीशु की तरफ दौड़ने से पहले कुछ हुआ, जब यीशु दुर ही पर था, तो वह जोर से चिल्लाया, यह हम उपर पढ़ सकते है। यह तब हुआ जब यीशु ने अशुद्ध आत्माओं को निकलने की आज्ञा दी। अशुद्ध आत्माओं ने उस आदमी को नही छोड़ा मगर वे आत्माए उस आदमी को यीशु की तरफ दौड़ने से नही रोक पाए।


जब तक वह वयक्ति अपने आपको दौड़कर प्रभु के प्रभाव मे समप्रित नही किया तब तक उसकी सहायता नही कि जा सकी। आज भी ऐसा ही होता है।

हमारे पास यीशु के नाम में अंधकार के हरेक कार्य के उपर अधिकार है। कोई भी चिजे जो आपको अच्छी नही लगती और यदि आपको लगता है कि वह बातें शैतान की ओर से है तो, उसे निकाल फेके। आपको यह करने के लिए चिल्लाने या फिर कमरें से बाहर निकलने की जरूरत नही है। आत्मिक जगत में दुरिया मायनें नही रखती है। वह आपके बहुत नजदिक है। शैतान की शक्तियों का सामना करने के लिए यीशु के नाम का प्रयोग करें।

प्रार्थना और घोषणा

पिता आपको धन्यवाद की आपने मुझे अधिकार दिया है! आपने मुझे दुष्ट की सारी सेना पर अधिकार दिया है, ताकी मैं यीशु के नाम से हरेक अध्ंाकार की शक्तियों को लोगो के और अपने जीवन से हटा सकूँ। मैं अपने अधिकारों का जो यीशु के नाम के द्वारा मुझे मिला है, हमेशा प्रयोग करूँगा, यीशु के नाम से…आमीन!

शैतान के उपर हमारा अधिकार

कई लोग लूका 8 के घटना से काफी अचम्भीत नजर आते है और उनके पास इस घटना को लेकर काफी सवाल भी होते है। यीशु ने उन अशुद्ध आत्माओं को निकलने को कहा था मगर वे नही निकले बल्कि दौड़कर यीशु के पास आए। वे आत्मा तुरंत उसी समय क्यों नही निकली? बल्की दौड़कर यीशु के पास आयी।


पहली बात आपको समझने की जरूरत है कि आप उनलोगो में से दुष्टआत्मा नही निकाल सकते जिनको आत्माएं रखना पंसद है। यह तब तक नही होगा जबतक की वह वयक्ति अपने आपको आपके अधीन न रखें। बाईबल बताती है कि वह आदमी कोई कपड़े नही पहनता था और कब्रों में रहा करता था। वह इतना खतरनाक था कि अपने आपको भी दिन रात काटा करता था, और जब लोग उसे बाधनें की कोशीश करते तो वह अपने बधनं तोड़ डालता था।

तौभी जब उसने यीशु को देखा तो उसकी तरफ दौड़ा। यीशु की तरफ दौड़ने से पहले कुछ हुआ, जब यीशु दुर ही पर था, तो वह जोर से चिल्लाया, यह हम उपर पढ़ सकते है। यह तब हुआ जब यीशु ने अशुद्ध आत्माओं को निकलने की आज्ञा दी। अशुद्ध आत्माओं ने उस आदमी को नही छोड़ा मगर वे आत्माए उस आदमी को यीशु की तरफ दौड़ने से नही रोक पाए।


जब तक वह वयक्ति अपने आपको दौड़कर प्रभु के प्रभाव मे समप्रित नही किया तब तक उसकी सहायता नही कि जा सकी। आज भी ऐसा ही होता है।

हमारे पास यीशु के नाम में अंधकार के हरेक कार्य के उपर अधिकार है। कोई भी चिजे जो आपको अच्छी नही लगती और यदि आपको लगता है कि वह बातें शैतान की ओर से है तो, उसे निकाल फेके। आपको यह करने के लिए चिल्लाने या फिर कमरें से बाहर निकलने की जरूरत नही है। आत्मिक जगत में दुरिया मायनें नही रखती है। वह आपके बहुत नजदिक है। शैतान की शक्तियों का सामना करने के लिए यीशु के नाम का प्रयोग करें।

प्रार्थना और घोषणा

पिता आपको धन्यवाद की आपने मुझे अधिकार दिया है! आपने मुझे दुष्ट की सारी सेना पर अधिकार दिया है, ताकी मैं यीशु के नाम से हरेक अध्ंाकार की शक्तियों को लोगो के और अपने जीवन से हटा सकूँ। मैं अपने अधिकारों का जो यीशु के नाम के द्वारा मुझे मिला है, हमेशा प्रयोग करूँगा, यीशु के नाम से…आमीन!