प्रियों, इस संसार में कोई भी परीक्षा और तकलीफ ऐसी नहीं है जिससे हमारा यीशु प्रभु अवगत न हो। जिस समय हम किसी परीक्षा में पडते है, क्योंकि वह “…सब बातों में हमारी नाई परखा गया…”(इब्रानियों 4:15), उसे भी उस दर्द का अहसास होता है और वह हमारी कमजोरी में हमे दिलासा देता है।
यीशु की तरस आपके लिए वही तरस है जो उसने उस महिला के लिए दिखाया था, जिसके मरे हुए बेटे को लोग गाड़ने ले जा रहे थे(लुका 7:11-15 देखें)। उस जवान की मृत्यु, उस महिला के लिए एक बुरा अनुभव था, क्योंकि उसने कुछ दिनों पहले ही अपने पति की मृत्यु देखी थी। अब इस संसार में बिना किसी सहायता के अकेले रहना उस महिला के लिए एक डरावनी अनुभव होने वाली थी! मगर जब यीशु ने उस महिला को देखा, तो वह तरस से भर गया और उसने उस महिला से कहा “मत रो”।
हो सकता है कि कुछ धार्मिक गुरू लोग उसके पास आऐं होंगे, मगर केवल यह कहने के लिए “देखों बहन, कुछ जरूर गलत हो रहा है। पहले आपकी पति की मृत्यु हो गयी। अब आपका बेटा मर गया है। आपको देखना पड़ेगा की क्या गलत है। आपको परमेश्वर से पुछना चाहिए की आपने क्या पाप किया है और उसके लिए आपको माफी मांगनी चाहिए। या शायद आपके ऊपर कोई शाप है जिसे तोड़ना जरूरी है।”
क्या यह सुंदर बात नहीं है कि यीशु ने उसके जीवन में और दोष और भ्रम पैदा नहीं की? उसने केवल अपनी दया और तरस उस दुखी महिला को यह कहते दिखाई कि “मत रो”। वही यीशु आपके तकलीफो में आकर आपको कहेगा कि “मत रो।”
एक और बात, यीशु की तरस केवल यह कह के खत्म नहीं हो गयी कि “ओह, आपके साथ जो हुआ, उसके लिए मुझे दुख है।” नहीं! उसकी दया और तरस उसको वह चम्तकार करने के लिए कायल करेगी, जिसकी जरूरत आपको है। इसलिए तो उसने उस दुखी महिला के बेटे को जीवित कर दिया!
मेरे प्रियों, यह जानते हुए आप आराम करें कि जो पिता के दाहिने हाथ पर बैठा हुआ है, वह जानता है कि आप कौन से तकलिफ से होकर गुजर रहे है और वह आपको इस तकलिफ में आराम देगा। आपके प्रति उसकी दया और तरस, उसको विवश कर देगा की वह आपके मरे हुए स्थिति में जान फूक दे और आपके खराब परिस्थिति को आपके भलाई में तबदील कर दें!
प्रार्थना और घोषणा
प्रिय पिता, मैं आपके पुत्र के लिए धन्यवाद देता हूँ कि उसने मेरे तकलीफो को नजरअंदाज नहीं किया है! मैं उसके आँखों के सामने हमेशा रहता हूँ। मेरी कोई भी तकलीफे ऐसी नहीं है जिसे यीशु न जानता हो। उसकी दया और तरस मुझे हरेक संकट से बचाती है। यह उसकी दया और तरस ही है, जिसके कारण मैं बचाया गया हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!