ज्ञान आपके छुटकारें का कारण है।

बहुत से विश्वासी यह समझने से चुक जाते है कि सामथ्र्य ज्ञान के द्वारा सक्रिय होती है। 2 पतरस 1:3 कहता है, “क्योंकि उसकी ईश्वरीय सामथ्र्य ने सबकुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिसने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है।” नितिवचन 11:9 कहता है कि धर्मी का छुटकारा ज्ञान के द्वारा होता है। उनका केवल छुटकारा ही नहीं होता है मगर उनको उनकी विरासत भी अवश्य ही दी जाती है।


जब आप परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने लगते है, तो आप केवल मसीह मे क्या विरासत है उसी को नहीं पा लेते है मगर परमेश्वर ने मसीह में आपके लिए क्या रखा है, उसका भी आंनद आप उठाने लगते है। प्रेरित की पुस्तक 20:32 कहता है “अब मैं तुम्हें परमेश्वर को, और उसके अनुग्रह के वचन को सौंप देता हूँ; जो तुम्हारी उन्नति कर सकता है और सब पवित्र किए गए लोगों में साझी करके मीरास दे सकता है”।

परमेश्वर के वचन में आपको इमारत के समान बनाने की क्षमता है। इससे कोई फ्रक नहीं पड़ता की समष्या कौन सी है; मैंने कोशीश की मगर इसने कार्य नहीं किया जैसी कोई चिजे नहीं होती है। परमेश्वर का वचन कार्य करता ही है! इसमें आपको और आपकी परिस्थिति को बदलने की सामथ्र्य। लेकिन इसके लिए आपको परमेश्वर का वचन का ज्ञान होना जरूरी है ताकि यह आपके जीवन में कार्य करें।

यही कारण है कि हम लोगो को परमेश्वर के वचन की सच्चाई सिखाते है, इससे लोग परमेश्वर के वचन की आशीषों से अवगत हो जाते है और वे फिर आशीषों की सच्चाई में चलने लगते है। परमेश्वर के वचन का ज्ञान आपके जीवन में वचन के सामथ्र्य विश्वास को सक्रिय कर देता है:“अत: विश्वास सुनने से और सुनना मसीह के वचन से होता है”(रोमियों 10:17)।

आपको अपने जीवन में छुटकारे को अनुभव करने के लिए और कुछ नहीं मगर परमेश्वर के वचन का ज्ञान चाहिए। परमेश्वर के वचन का ज्ञान ही आपके जीवन का मुल अधार होना चाहिए।

प्रार्थना और घोषणा

परमेश्वर का वचन मुझ में कार्य कर रहा है और मेरे अंदर दैविक परिणाम लेकर आ रहा है। मैं नदियों के किनारे लगाए गए उस वृक्ष के समान हूँ, जो हरेक मौसम में फल लेकर आता हों। मैं जो कुछ भी करता हूँ, उस मे सफल होता हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!

KNOWLEDGE WILL DELIVER YOU

Many believers failed to understand that power is activated by knowledge. 2 Peter 1:3 says, “According as his divine power hath given unto us all things that pertain unto life and godliness, through the knowledge of him that hath called us to glory and virtue.” Proverbs 11:9 says through knowledge shall the just be delivered. They’re not only delivered from trouble but necessarily delivered into their inheritance.

As you study and meditate on the Word, not only do you discover your inheritance in Christ, you also receive the faith to relate with, and enjoy all that God has made available to you in Him. Acts 20:32 says, “And now, brethren, I commend you to God, and to the word of his grace, which is able to build you up, and to give you an inheritance among all them which are sanctified.”

The Word has the capacity to build you up like an edifice. It doesn’t matter what the case is; there’s no such thing as “I tried, but it didn’t work”; not with the Word. The Word works, and has power to change your life from glory to glory. However, you must know the Word, and put it to work in your personal life for it to produce results for you.

That’s the reason for the teaching of the truth of God’s Word because when people become aware of the blessings of the Word, they’re able to embrace and walk in the reality of these blessings. The knowledge of the Word imparts faith and activates the power of the Word in your life: “So then faith cometh by hearing, and hearing by the word of God” (Romans 10:17).

PRAYER & DECLARATION

The Word is working in me even now, producing divine results in me. I’m like a tree by the streams, bearing fruits in and out of season, and prospering in all I do, in Jesus’ Name. Amen.