सबकुछ सिखानेवाला आपके अंदर है!

अगर आप यह पुछ रहे है कि अपनी सहायता प्राप्त करने के लिए आपको कहा और किसके पास जाना चाहिए, तो समझ लें कि आपकी खोज यही खत्म हो चुकी है। बस परमेश्वर कि ओर फिर जाए, जिसने आपसे पवित्र आत्मा के लिए वायदा किया है कि यीशु के नाम से वह आपमें निवास करें।


पवित्र आत्मा आपको सबकुछ सिखाएगा। जी हाँ आप सही पढ़ रहे है, वह आपको सबकुछ सिखाएगा! क्या आप यह विश्वास करते है? या फिर आप उन वयक्तियों में से है जो यह सोचते है कि परमेश्वर की सलाह और उसकी अगुवाई तो केवल आत्मिक चिजों के लिए ही मांगनी चाहिए और जीवन में दुसरें चिजों के तो केवल प्रोफेशन लोगो की ही सलाह चाहिए?


हरेक विश्वासीयों को एक बात तो समझ लेनी चाहिए कि परमेश्वर यह नहीं चाहता कि आप इस संसार के ज्ञान के पिछे भागें या फिर उस पर निर्भर रहें। अब इसे समझे कि डाक्टर के पास जाकर सलाह मांगना बुरा नहीं है(मेरे खास मित्र भी डाक्टर ही है) या फिर आर्थिक सलाहकार के पास जाकर सलाह मांगना गलत नहीं है। मगर परमेश्वर यह चाहता है कि आप सलाह और अगुवाई के लिए सबसे पहले परमेश्वर के पास जाए और उस पर भरोसा रखें। इसलिए तो उसने पवित्र आत्मा जो सलाहकार है आपके पास भेजा है, ताकि वह आपको सबकुछ बताए। पवित्र आत्मा सच्चाई की आत्मा है और वह आपकी अुगवाई हरेक सच्चाई में करेगा (यूहन्ना 16ः13)


प्रेरित यूहन्ना ने कहा, “परन्तु तम्हारा तो उस पवित्र से अभिषेक हुआ है, और तुम सब कुछ जानते हो…तुम्हारा वह अभिषेक जो उसकी ओर से किया गया, तुम में बना रहता है; और तम्हें इसका प्रयोजन नहीं कि कोई तुम्हें सिखाए, वरन् जैसे वह अभिषेक जो उसकी ओर से किया गया तुम्हें सब बातें सिखाता है और यह सच्चा है और झूठा नहीं; और जैसा उसने तुम्हें सिखाय है वैसे ही तुम उसमें बने रहते हो”(1 यूहन्ना 2ः20, 27 )


इसका अर्थ यह होता है कि परमेश्वर आपको उस अभिषेक से सिखाता है जो आपके अंदर निवास करती है। यह एक ऐसा अभिषे है जो बहती रहती है और जिसका कभी अंत नहीं है। वह आपके विशेष परिस्थितियों में आपको अंदर से अभिषेक करता है और अपनी शांति के उपस्थिति या अनुउपस्थिति से सिखाता है।


उदाहरण के तौर पर, मानों आपके पास एक डिल आयी है, और वह डिल आपको बहुत ही अच्छा लग रहा है। लेकिन अगर आपके अंदर उसकी शांति नहीं है तो उस डिल पर अपना हस्ताक्षर कभी न करें। आप ऐसे पेपर पर तभी हस्ताक्षर करें जब आपके अंदर परमेश्वर की शांति हो। उसकी शांति के अगुवाई में चले और फिर आप पाऐंगे कि आपका हृदय घबड़ाना छोड़ देगा और आप फिर नहीं डरेंगे। परेशान दिल से आजादी और विजय जीवन जीने का रहष्य यही है!

प्रार्थना और घोषणा


पिता, आपका धन्यवाद की आपने अपनी आत्मा को हमारी सहायाता के लिए भेजा है। आपकी आत्मा मुझ में हमेशा वास करती है और मेरी अगुवाई दिन के हरेक पलों में करती है। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं कभी भी हार नहीं सकता क्योंकि मैं आपकी आत्मा के अगुवाई में रात- दिन चलता रहता हूँ। मुझे अपनी साहायता के लिए संसार की ओर देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो मेरे अंदर है, वह हरेक बातों में मेरी सहायता करने के लिए काबिल है! यीशु के नाम से, आमीन!

THE TEACHER OF ALL THINGS IS IN YOU

If you are asking whom or where you can go to to get the help you need, ask no more. Just turn to God who has already promised you the Helper, the Holy Spirit whom He has sent in Jesus’ name to dwell in you.

The Holy Spirit will teach you all things. Yes, teach you all things! Do you really believe that? Or are you like some who believe that you seek God’s counsel only for spiritual things, but consult “professional” help for all other things in your life?

Every Believers must understand this that God does not want you to run to and rely on worldly wisdom. Now, there is nothing wrong with going to a doctor(even one of my best friend is doctor) or engaging a financial consultant, but God wants you to come to Him first for counsel and direction and trust Him. That is why He has sent the Holy Spirit, the Counselor, to teach you all things. The Holy Spirit is the Spirit of truth and He will guide you into all truth (John 16:13).

The apostle John said, “But ye have an unction from the Holy One, and ye know all things… the anointing which ye have received of him abideth in you, and ye need not that any man teach you: but as the same anointing teacheth you of all things, and is truth…” (1 John 2:20, 27).

So the way God teaches you is through the anointing within. It is a continuous anointing and never ends. In any particular situation, He is anointing you from within, teaching you by the presence or absence of His peace.

For example, a deal you are considering may sound very reasonable. But if you don’t have the peace in your spirit, don’t sign on the dotted line. Sign only when you have the peace. Be led by His peace and you will find that your heart will not be troubled, neither will it be afraid. This is the secret to have troubled free heart and Victorious life.

PRAYER & DECLARATION

Thank you, Father, you have sent your spirit  for my help and guidance. Holy Spirit always dwells in me and leads me in every moment of the day. I declare that I will never give up because I walk day and night under the guidance of your spirit. I do not need to look to the world for my help, because what is inside me is capable of facilitate  in everything! In the name of Jesus, Amen!