आप आशीषित भुमी पर खड़े है!

चालीस दिन और रात, इतनी बारिस हुई कि नुह और उसके साथ जहाज में जो थे, उनको छोड़ कर पुरा विश्व नष्ट हो गया। 150 दिन के बाद, सातवें महीने के सत्तरहवे दिन को, जहाज आरारात नामक पहाड़ पर आकर टिक गया।


क्या आपको पता है कि इब्रानी भाषा में शब्द “अरारात” का अर्थ “शाप रद्द करना” है? न्याय का जल हट गया, जिसके कारण जहाज अरारात पर्वत पर आकर, एक ऐसी भुमी पर टिका जहाँ शाप रद्द कर दी गयी थी। और यह सातवे महीने के के सत्तरहवे दिन में हुई थी, जो पहले फल का त्योहार था- वही दिन जब यीशु मसीह मरे हुओं मे से जीवित हो गया था!


जब मसीह मरे हुओं मे जीवित हुआ, तो हम भी उसके साथ जीवित हो गए (देखें कुलिसियों 2:12)। हम जो मसीह(हमारा असल जहाज) में है, एक ऐसे भुमी पर खड़े है, जहाँ शाप रद्द कर दी गयी है(देखें गलातियों 3:13), जहाँ पर बीमारी, गरीबी और असफलता के कार्य का कोई स्थान आपके जीवन में नहीं है!


आप एक ऐसे भुमी पर खड़े जहाँ कोई शाप नहीं है, जहाँ कोई असफलता नहीं है, जहाँ कोई डर नहीं है, जहाँ कोई बीमारी नहीं है, जहाँ कोई बाँझपन नहीं है, जहाँ कोई उपज की कमी नहीं है, जहाँ कोई अस्थिरता नहीं है, जहाँ कोई शत्रु का डर नहीं है, जहाँ असुरक्षा नहीं है,और जहाँ कोई मृत्यु नहीं है (व्यवस्थाविवरण28:3-13)!


प्रियों हम जरूर शाप में थे, लेकिन अब नहीं (इफिसियों 2:2-5)! मसीह के कारण हम एक ऐसी भुमी पर खड़े है, जहाँ अब अंधकार की कोई भी हरकत हमारे जीवन में कानुनी नहीं है! इसलिए हमारी सेवकाई लोगो के जीवन में छुटकारे की घोषणा, यह जानते हुए करती है कि अब मसीह में लोग आशीषित भुमी पर खड़े है।


प्रियों, विश्वासी होने के कारण, आप आशीषित भुमी पर खड़े है, जहाँ आपके ऊपर परमेश्वर की आशीष की वर्षा होना असान बात है! परेमश्वर की आशीष प्राप्त करना, आपकी जीवनशैली है!

प्रार्थना और घोषणा

मैं परमेश्वर के पुत्र यीशु के द्वारा आशीषित हूँ! मेरा जीवन परमेश्वर के जीवन और उसके आशीषों से भरा हुआ है! मैं जिस भुमि पर खड़ा हूँ, वह आशीष की भुमी है! यीशु मसीह मेरा वह जहाज जो मुझे बुराई से बचाता है और आशीष के सोतो के पास ले चलता है! विधियों का वह लेख जो मेरे नाम पर और मेरे विरोध में था, यीशु के कारण हट चुका है! मैं अब आजाद हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!

YOU STAND ON THE BLESSED GROUND!

For 40 days and nights, it rained so hard that the whole world perished, except for Noah and those who were with him in the ark. At the end of 150 days, on the 17th day of the seventh month, the ark rested on the mountains of Ararat.

Do you know, In Hebrew, the word “Ararat” means “the curse is reversed.”? The waters of judgment receded, causing the ark to rest on the mountains of Ararat, on new ground where the curse is reversed. And it happened on the 17th day of the seventh month on the Feast of Firstfruits—the exact date that Jesus rose from the dead!

When Christ rose from the dead, we were raised together with Him (see Colossians 2:12). We who are in Christ our true ark, stand on resurrection ground where the curse has been reversed (see Galatians 3:13), where diseases, poverty and failures have no right to operate!

You stand on a ground where there is no curse, where there is no failure, where there is no fear, where there is no disease, where there is no sterility, where there is no lack of produce, where there is no instability, Where there is no fear of the enemy, where there is no insecurity, and where there is no death (Deuteronomy 28: 3-13)!

Beloved we were certainly in curse, but not anymore (Ephesians 2: 2-5)! Because of Christ, we are standing on a ground, where no works of darkness is legal in our lives! Therefore, our ministry declares redemption in the lives of the people, knowing that now people in Christ stand on the blessed ground.

My friend, as a believer, you are on no-curse ground. You stand in the blessings zone where it is very easy for God’s blessings to rain all over you! Receiving God’s blessing in your life, is your lifestyle!

PRAYER & DECLARTATION

I am blessed by Jesus, the son of God! My life is filled with the life of God and his blessings! The ground, I am standing on is ground of blessing!  Jesus Christ my is ark that saves me from evil and leads me to the source of blessing! That ordinance of the laws that was in my name and against me has been removed because of Jesus! I am free now, in Jesus name, Amen!