परमेश्वर आत्मिक अंतद्र्दष्टि देता है।

यूहन्ना 20:21-22 हमें यह बताती है कि यीशु के पुर्णउत्थान के बाद, जब उसके चेले कमरें के अंदर थे, वह उनके सामने प्रकट हुआ और बाइबल बताती है कि “…उस ने उन पर फूकां और उन से कहा, पवित्र आत्मा लो” लुका 24:45 हमें यह साफ साफ बताता है कि यीशु ने उनके साथ क्या किया। लिखा हैः “तब उसने पवित्र शास्त्र बूझने के लिये उन की समझ खोल दी”


यीशु ने उनकी आत्मिक समझ दी! एकदम से उन्हें यह समझ आने लगा की क्यु यीशु ने दुख भोगा और आने वाले समय में क्या होगा। उस समय से पहले भी यीशु ने उनके साथ वही बातें बतायी थी मगर उस समय उन्हें समझ नहीं आया। एक बार तो पतरस ने यीशु को भी डाट लगायी, क्योंकि यीशु कह रहा था कि उसे क्रुस पर चढना होगा। लेकिन जैसे ही यीशु ने उनकी समझ को खोल दी, वे आत्मिक रूप से देखने लगे! उनको आत्मिक अंतद्र्दष्टि प्राप्त हुई।


अंतद्र्दष्टि का अर्थ, किसी रहष्य या चिजों या फिर परिस्थिति का साफ, गहरा समझ होता है। यह पवित्र आत्मा के बहुतेरे आशीषों में से एक हैः वह आपको रहष्य और भेद की बाते बताता है।


कुछ चिजें आपके लिए समझना मुश्किल होगा, लेकिन आपके जीवन में पवित्र आत्मा के सेवा के कारण आपके लिए उन चिजों की जटिलता का पर्दा खुल जाती है। आप उसके अंतद्र्दष्टि के ऊपर निर्भर रह सकते है। उसकी अंतद्र्दष्टि आपको चिजों की जटिलता समझने की शक्ति प्रदान करता है और आपको सक्षम बनाता है कि आप हर परिस्थििति में जय का जीवन जीऐं!

प्रार्थना और घोषणा


प्यारे पिता, आपको धन्यवाद की आपने मुझे बुद्धि और प्रकाशन की आत्मा दि है। मेरी समझ की आँखें खुल चुकी है कि मै आपके सिद्ध ईच्छा में चल सकुँ। मुझ में कला, समझ, बुद्धि और कार्य करने की क्षमता है, जो की परमेश्वर की उत्कृष्ट आत्मा के द्वारा मुझे प्राप्त होता है। यीशु के नाम से, आमीन!

HE RELEASES SPIRITUAL INSIGHT

John 20:21- 22, after the resurrection of Jesus. While His disciples were in a room, He came in among them and the Bible says He “…breathed on them, and saith unto them, Receive ye the Holy Ghost.” Luke 24:45 clearly tells us  what Jesus actually did to the disciples; it says, “Then opened he their understanding, that they might understand the scriptures.”

He granted them spiritual insight. Suddenly, they understood why Christ had to suffer, and the glory that was to be revealed. Prior to that time, He had shared the same thoughts with them, but they didn’t quite get it. Peter, for one, rebuked Him when He said He would have to be crucified on the Cross. But after He opened their understanding, they became spiritually enlightened! They had insight.

Insight means clear, deep, and usually sudden understanding and perception of a situation, subject, or mystery. It’s one of the many blessings of having the Holy Spirit in you: He gives you insight into mysteries and secrets.

There’re certain things that would have been difficult for you to understand, but because of the ministry of the Holy Spirit in your life, the intricacies of those things are unveiled to you. You can always trust Him for insightful knowledge that gives skill, understanding, and great comprehension.

PRAYER & DECLARATION

Dear Father, you’ve granted me the spirit of wisdom and revelation in the knowledge of you; the eyes of my understanding are flooded with light to know and walk in your perfect will. I have skill, discernment, rare understanding, and function with the spirit of excellence, in Jesus’ Name. Amen.