महिमा और आदर से सम्मानित

कई लोग यह सोचते है कि मसीहत ने वह सबकुछ जो आदम और हव्वा के समय था, उसको पुनःस्थापित कर दिया, मगर यह सच नहीं है। जो अभी हमारे पास है वह उनसे कही अधिक महिमित है(2 कुरिन्थियों 3:10)। आपका नया जन्म प्राप्त करना, आदम के समान जन्म प्राप्त करना नहीं है। मगर अंतिम आदम, यीशु के समान जन्म प्राप्त करना है। वचन कहता है, “…प्रथम मनुष्य, अर्थात् आदम जीवित प्राणी बना और अन्तिम आदम, जीवनदायक आत्मा बना”(1 कुरिन्थियों 15:45)।


अब मैं चाहता हूँ की आप रोमियों 8:30 में शब्दों पर ध्यान दें “फिर जिन्हें उसने पहले से ठहराया, उन्हें बुलाया भी; और जिन्हें बुलाया, उन्हें धर्भी भी ठहराया है; और जिन्हें धर्मी ठहराया, उन्हें महिमा भी दी है।” हम यहाँ पर नए प्राणी के लिए महत्वपूर्ण सच्चाईयाँ प्राप्त करते है, जो की मसीह के छुटकारें के कार्य के द्वारा सभंव हो सका। उन सच्चाईयों में से एक सच्चाई यह है कि आपको महिमा का मुकुट दिया गया है। जिसका अर्थ यह होता है कि आपको श्रेष्ठता और संदुरता का जीवन प्रदान किया गया है।


आगें 1पतरस 5:10 में हम पढ़ सकते है कि परमेश्वर ने हमें मसीह में अंनतकाल के महिमा में बुलाया है। यही सच्चाई हम 2 पतरस 1:3 में भी पाते है: “क्योंकि उसकी ईश्वरीय सामथ्र्य ने सबकुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिसने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है।” यह जानना कितना अद्भुद है कि हमें महिमित किया गया है। यह महिमा छोटी महिमा या फिर कम वाली महिमा नहीं है, मगर वही महिमा है जो यीशु के ऊपर है। उसने यूहन्ना 17:22 में कहा, “वह महिमा जो तू ने मुझे दी मैंने उन्हें दी है…”


हो सकता है कोई आपसे पुछे, “बाइबल रोमियों 3:23 में क्या यह नहीं कहती की सबने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित है” ? यह बात सच थी मगर यीशु के आने से पहले। हर कोई पाप के कारण परमेश्वर के महिमा से रहित था, मगर यीशु, अपने मृत्यु के द्वारा और पाप को क्रुस पर जड़ दिया और हमें महिमा तक ले आया; उस महिमा में नहीं जो आदम और हव्वा के पास थी मगर अपनी महिमा से उसने हमें भर दिया।

इब्रानियों 2:9 हमें बताती है कि कैसे परमेश्वर ने यीशु को महिमा और आदर का मुकुट दिया। फिर 1 युहन्ना 4:17 में हम पढ़ते है कि जैसा वह है, वैसे ही संसार में हम भी है। परमेश्वर के नाम को महिमा मिले ! उसने आपको यीशु के समान महिमा और आदर के मुकुट से परिपुर्ण किया है। आपका जीवन तिरास्कार के लिए नहीं है; यह तो महिमा, सुंदरता, श्रेष्ठता और आदर के लिए है।


प्रार्थना और घोषणा


मेरा जीवन श्रेष्ठता और महिमा से भरा हुआ है। मुझे आदर और महिमा दिया गया है और परमेश्वर का आंनद मेरे द्वारा बह रहा है। मुझ में मसीह हमेशा हमेशा के लिए महिमित हो रहा है। मेरा जीवन केवल उसके महिमा के लिए है। आमीन !

CROWNED WITH GLORY AND HONOUR

Many think that Christianity restored us back to what Adam and Eve used to be or had in the Garden of Eden, but that’s not true. What we have is a far greater glory (2 Corinthians 3:10). Being born again, you’re not born after the first Adam but after the second and last Adam, Jesus Christ. The Scripture says, “…The first man, Adam, became a living person. But the last Adam—that is, Christ—is a life-giving Spirit” (1 Corinthians 15:45 NLT).

I want you to carefully note the tenses in Romans 8:30 “Moreover whom he did predestinate, them he also called: and whom he called, them he also justified: and whom he justified, them he also glorified”. Here, we identify vital realities concerning the new creation, which are the results of Christ’s redemptive work. One of them is that you’ve been crowned with glory. That means you’ve been brought into a life of beauty and excellence.

Furthermore, in 1 Peter 5:10, we read that God has called you to His own eternal glory in Christ Jesus. The same truth is highlighted in 2 Peter 1:3 “According as his divine power hath given unto us all things that pertain unto life and godliness, through the knowledge of him that hath called us to glory and virtue.” You’ve been glorified, not with any lesser glory, but with the same glory that is on Jesus. He said in John 17:22 “And the glory which thou gavest me I have given them….”

“But doesn’t the Bible say in Romans 3:23 that all have sinned and fallen short of the glory of God ?” someone may ask. That was before Jesus came. All men became separated from the glory of God because of sin, but Jesus, through His death, nailed sin to the Cross and brought us into glory; not the glory that Adam and Eve had, but His own glory. He glorified you with Himself.

Referring to Jesus, Hebrews 2:9 tells us that God crowned Him with glory and honour. Then in 1 John 4:17, we read that as He is, so are we in this world. Blessed be God ! You’re crowned with glory and honour just like Jesus. Your life isn’t for reproach; it’s for glory, beauty, excellence and honour. Hallelujah !

PRAYER & DECLARATION

My life is excellent and full of glory; I’m crowned with righteousness and honour, and the pleasure of the Lord is prospering through me. Christ is exalted in me today and evermore; my life is for His glory.

मसीहत की सुंदरता

मसीहत जीवित और परमेश्वर की धड़कन से धड़करने वाली जीवन है जो लोगो के में वास करती है; यह खूद मसीह है जो आपके अंदर रहता है। मसीहत एक दैविक सामथ्र्य है जो आपके अंदर और आपके द्वारा कार्य करता है। यह आपके और जीवित परमेश्वर के बीच का एक गहरा संबध है।

मसीहत किसी भी प्रकार से धर्म नही हो सकती है। धर्म मनुष्य के द्वारा परमेश्वर को खुश करने का कार्य है। वही पर मसीहत, परमेश्वर के द्वारा मनुष्य को अपनाने का दैविक प्रेम है। यह परमेश्वर के दैविक वयक्तित्व से एक हो जाने की बुलाहट है; यह बुलाहट है उसके साथ चलने और उसके धार्मिकता में जीने की; यह बुलाहट है उसके महिमित जीवन और प्रेम को अपनाने की। कुलुस्सियों 1:27 कहता है मसीह जो महिमा की आशा है तुम में रहता है! यही तो मसीहत है! मसीह आपके अंदर जिंदा है!

एक मसीह जन वह है जिनके अंदर परमेश्वर निवास करता है ना कि वे जो केवल धार्मिक कार्य करते है। परमेश्वर केवल हमारे बीच और हमारे साथ रहने से प्रसन्न नही था बल्कि उसने हमारे ह्नदय में वास करने का निर्णय लिया! यही तो मसीहत की महिमा और खुबसुरती है! यह परमेश्वर का जीवन है जो आपके द्वारा जीया जाता है।

जब तक की आपको इसका प्रकाशन नही मिलेेगा मसीहत केवल आपके लिए एक धर्म बनी रहेगी। मसीहत का वह तत्व जिसके कारण हम प्रार्थना करते है, चर्च जाते है, बाईबल पढ़ते है, सुसमाचार सुनाते है यह नहीं है कि हमने किसी धर्म को ग्रहण किया है बल्कि यह है कि परमेश्वर का जीवन हमारे अंदर है और रात-दिन कार्य करता रहता है। परमेश्वर का हमारे अंदर होना ही हमारें सारे मसीहत के कार्यो का कारण है। यही तो यीशु मसीह ने हमारे लिए प्रबंध कराया है। उसने हमारे लिए अनंत जीवन प्रबंध कराया है, एक ऐसा जीवन जो परमेश्वर के उपस्थ्तिि और संगति से भरपुर है। “और वह गवाही यह है कि परमेश्वर ने हमें अनन्त जीवन दिया है, और यह जीवन उसके पुत्र में है। जिसके पास पुत्र है, उसके पास जीवन है; और जिसके पास परमेश्वर का पुत्र नहीं, उसके पास जीवन भी नहीं है।”– 1युहन्ना 5:11-12।

प्रार्थना और घोषणा

मैं परमेश्वर के महिमा और उसकी संदुरता से भरा हुआ हूँ। उसका जीवन मुझ में है। मैं परमेश्वर का वारीस और यीशु का संगी वारीस हूँ। इसलिये इस संसार में मै विजय होता हूँ। वह जो मुझ में है बड़ा है उससे जो इस संसार में है। मैं परमेश्वर की महिमा हूँ….यीशु के नाम सें आमीन!

The Beauty Of Christianity

Christianity is the living, pulsating life of God in a human person; it’s Christ at home in you. Christianity is divinity at work and alive in and through you; it’s the relationship between a human being and a living God.

Christianity isn’t a religion at all. Religion is man’s work towards God; his ways and efforts to reach out to God. Christianity, on the other hand, is God’s work in man. It’s a call to oneness with Divinity; a walk with God in
righteousness; a call to the transcendent life of glory and love. Colossians 1:27 says Christ in you, the hope of glory. That’s Christianity: Christ alive in you.

Someone once said, “I’m now very religious, since I became a Christian”; no! That’s a complete misunderstanding of who a Christian is. A Christian is one in whom God dwells; a partaker of the divine nature—an associate of the God-kind. This makes Christianity so sublime! God wasn’t satisfied to
merely be with or live amongst us, He chose rather to take up His abode in the quarters of our hearts! That’s the beauty and glory of Christianity! It’s the life of God lived out through you. It’s the unveiling of the Living Word in a human life!

Until and unless this becomes your understanding of Christianity, all you have will be mere religion. The essence of Christianity, the reason we go to church, pray, preach the Gospel and do the things we do as Christians isn’t because we’ve embraced a religion, but because we’ve received
God’s nature—His life. That’s what Jesus brought to us. He made it possible for us to receive eternal life—the indomitable, impregnable, “uninfectable” life of God: “And this is the record, that God hath given to us eternal life, and this life is in his Son. He that hath the Son hath life; and he that hath not the Son of God hath not life” (1 John 5:11-12).

PRAYER & DECLARATION

I’m an associate of the God-kind, the effulgence of God’s glory, and the dispenser of His goodness! I’m an heir of God and a joint-heir with Christ; therefore, the world belongs to me. Greater is He that’s in me than he that’s in the world. I’m the glory of God!