सफलता की अनिवार्य कुंजी

उपर लिखें गए वचन हमारे जीवन में सफलता और भरपूरी की कुंजी को बताता है: निपुणता! कुछ लोग अपने जीवन में और परमेश्वर के कार्य में निपुणता न लाने के कारण बहुत ही अफसोसजनक स्थ्ति में आ चुके है।


यीशु मसीह अपने कार्य में निपुण थें; उसने युहन्ना 4:34 में कहा “…मेरा भोजन यह है कि अपने भेजनेवाले की इच्छाा के अनुसार चलूँ और उसका काम पूरा करूँ।” उसने यह माना की उसकी सफलता परमेश्वर के कार्य को करने और उसको पूरा करने में है। उसने अपनी जिम्मेदारी और उस कार्य के गम्भीरता को समझते हुए अपने आप को एक शख्त अनुशासन और निपुणता में रखा।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने जीवन में किसी भी काम को पुरी नहीं करते है; और फिर कुछ लोगो के पास तो बहानों का बड़ा सा पहाड़ होता है यह बताने केे लिए कि वे उन कामों को पुरी क्यों नही कर सके। तब भी ऐसे लोग यह सोचते रहते है कि उनके जीवन में आखीर कामयाबी क्यों नही है। उनके जीवन की असफलता और दुविधा का कारण उनका उनके कामों में निपुणता न लाना है। यह हमारे जीवन में बेहद जरूरी है कि हम अपने प्रतिदिन के छोटे छोटे कामों को भी बेहतर तरिके से करें। याद रखें ”निपुणता“ आपके जीवन में सफलता की कुजीें है।

निपुणता आपको राजाओं के आगे और सफलता की ओर ले जाएगी वही आलसीपन आपको गरीबी और परेशानी की ओर। मेहनती और अपने कार्य में निपुणता लाने वाले वयक्ति हमेशा अपने संस्थाओं को उचाई पर ले जाते है। यही कारण है की दुनिया में सब से सफल कपंनियो के मालिक अपने कार्य में मेहनती और निपुण है। निपुणता सच्चे सफल वक्तियों की पहचान है! आए हम जो कुछ करें यह जानकर करें की यीशु के लिए कर रहे है और उस कार्य में निपुणता लेकर आए।

अगर आप दुनिया के सभी सफल वक्तियों का ध्यान से अध्ययन करें तो उनमें एक बात समान पाएगेंः- निपुणता! इनही बातों का आत्मिक क्षेत्र में भी प्रयोग होता है। जब आप परमेश्वर के वचनों का अध्ययन निपुणता के साथ में करते है और इसे अपने जीवन में प्रयोग करते है तो यह आपके आत्मिक जीवन को बेहतर बना देता है; फिर आप अपने आत्मिक जीवन में सफल होते है और आपकी सहभागिता परमेश्वर के साथ बेहतर बनती जाती है।

प्रार्थना और घोषणा

प्रभु मैं आपको धन्यवाद देता हूँ की आपने मुझे से निपुणता के विषय में बातें की। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं परमेश्वर की क्षमता के द्वारा हमेशा अपने कार्य में निपुण बन सकता हूँ। मैं जो कार्य करता हूँ वह यीशु के लिए सोच कर निपुणता से करता हूँ और इसलिए मैं उसके अनुग्रह से सफल होता हूँ, यीशु के नाम से… आमीन!

An Inevitable Key For Success

The opening verse shows us a key ingredient for a successful and prosperous life—diligence! Some people find themselves in a regrettable state in life due to their inability to apply diligence in their lives, and in the things that God has called them to do.


The Lord Jesus was humbly diligent; He said in John 4:34, “…my meat is to do the will of him that sent me and to finish his work.” He recognized that His success was in doing the work of the Father, and finishing it. He knew the importance and eternal significance of His assignment, and committed Himself to it with extraordinary discipline and diligence.

There’re people who never finish or complete anything that’s committed to them; and there’re others who are perpetually late to their workplace or come up with excuses for non-performance. Yet, such people wonder why things aren’t working out right for them, or why they aren’t being promoted. The reason for their predicament is simple: they slothfully ignore the application of diligence in their everyday life. Diligence is a key factor that sparks off true success in you. I’m talking about the God-kind of success; not the world’s definition of success.

Diligence brings you before kings and into honour, while slothfulness leads to poverty and obscurity. Diligent people make their organizations more successful and prosperous than the way they met it. That’s one of the hallmarks of truly successful people. Become diligent in anything and everything that’s committed to your trust.

A close look at the lives of successful men and women around the world, no matter what field of endeavour they belong to, will reveal one common factor in their lives—diligence. The same thing applies to things of the Spirit. As you diligently study the Word of God and apply it, it enriches your spirit; you become successful in your spirit, and your fellowship with the Lord is enhanced.

PRAYER & DECLARATION

I function with the ability of the Spirit always, not just in my desire and readiness to start up any endeavour, but also in bringing them to excellent fruition. I’m assured of a life of honour, dignity, and glory, because I apply diligence in every area of life. Halleluiah!