उसके लिए जीए!

जब परमेश्वर आपको किसी काम या व्यवसाय में रखता है, तो उसकी दिलचस्पी आपके आफिस में नही होती है, क्यों वे सब बाते परमेश्वर के राज्य में कोई मायने नही रखती है। जो बाते मायने रखती है वह यह नहीं है कि आप किसी बडे़ कंपनी के डायरेक्टर या फिर किसी बड़े आफिस के आफिसर है; यह आपके पद् के विषय में बिलकुल भी नहीं है। सबसे जरूरी बाते परमेश्वर के लिए यह है कि आप अपने कार्य स्थल या फिर अपने आफिस का प्रयोग कितने बेहतर तरिके से उसके राज्य को बढ़ाने कि लिए करते है। वह सुसमाचार के प्रति आपके जोश को देखना चाहता है, जिसके लिए उसने अपने बेटे को बलिदान कर दिया ।

आप जहाँ कही भी है आपको परमेश्वर के कार्य में वस्त होना चाहिए। अगर आप उसके लिए खड़े रहेंगे तो वह आपके लिए खड़ा रहेगा। प्रेरित पौलुस तीतुस और दुसरे साथियों की सरहाना कर रहा था जिन्होनें सुसमाचाार प्रचार में उसका दिया था। पौलुस सुसमाचार के प्रति उनके प्रतिबद्धता के लिए र्गव करता था। उसने कहा, “…वे कलीसियाओं के भेजे हुए और मसीह की महिमा हैं।” वे कलीसिया के प्रेरित थे जिन्हे सेवा के कार्य के लिए भेजा गया था।

इससे कोई फ्रक नही पड़ता कि आप कहाँ है और क्या कार्य करते है; अपने आपको कलीसिया के भेजे हुए के रूप में देखें। परमेश्वर के लिए खड़े हो जाए। सुसमाचार प्रचार करें। संसार में परमेश्वर के वचन को बाटें। बाइबल हमें बताती है कि उसने, “हमें नई वाचा के सेवक होने के योग्य भी किया, शब्द के सेवक नहीं वरन आत्मा के; क्योंकि शब्द मारता है, पर आत्मा जिलाता है”(2कुनिन्थियों 3:6)। आप परमेश्वर के आकाशवाणी है! आप उसके प्रवक्ता है। उसके लिए बोलना शुरू करें! उसके कार्य को करें।


उठे, और परमेश्वर के लिए चमके! उसके लिए बड़े बड़े काम करें। उसको पकडे रहे। उसके लिए साहसी बनें। कोई भी बाते आपको डराने या धमकाने के द्वारा आपको रोकने न पाए। सु-समाचार ऐसे प्रचार करें जैसे मानों परमेश्वर आप पर निर्भर हो। प्रभु के लिए विश्वास, आशा और पे्रम के संदेश को उठाने वाले कर्मठ कार्यकर्ता बन जाए। सुसमाचार प्रचार के लिए अपने आपको सरर्गम करें और जोश के साथ लोगो को बचाते हुए प्रचार करते रहे, क्योंकि अंत का समय नजदिक है।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, मुझ से बाते करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। परमेश्ववर जब मैं दूसरो के साथ सुसमाचार बाटता हूँ तो आप मेरा द्वारा उनसे बाते करें। मैं अपने आपको सुसमाचार बांटने के लिए आपके हाथों में सर्मपित करता हूँ। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं उसके लिए जीता हूँ। मैं यीशु के समाचार को दुसरों तक बाटता हूँ और आत्मांए बचाता हूँ। मैं स्र्वग के लिए नर्क को लूट लेता हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!

उसके लिए जीए!

जब परमेश्वर आपको किसी काम या व्यवसाय में रखता है, तो उसकी दिलचस्पी आपके आफिस में नही होती है, क्यों वे सब बाते परमेश्वर के राज्य में कोई मायने नही रखती है। जो बाते मायने रखती है वह यह नहीं है कि आप किसी बडे़ कंपनी के डायरेक्टर या फिर किसी बड़े आफिस के आफिसर है; यह आपके पद् के विषय में बिलकुल भी नहीं है। सबसे जरूरी बाते परमेश्वर के लिए यह है कि आप अपने कार्य स्थल या फिर अपने आफिस का प्रयोग कितने बेहतर तरिके से उसके राज्य को बढ़ाने कि लिए करते है। वह सुसमाचार के प्रति आपके जोश को देखना चाहता है, जिसके लिए उसने अपने बेटे को बलिदान कर दिया ।

आप जहाँ कही भी है आपको परमेश्वर के कार्य में वस्त होना चाहिए। अगर आप उसके लिए खड़े रहेंगे तो वह आपके लिए खड़ा रहेगा। प्रेरित पौलुस तीतुस और दुसरे साथियों की सरहाना कर रहा था जिन्होनें सुसमाचाार प्रचार में उसका दिया था। पौलुस सुसमाचार के प्रति उनके प्रतिबद्धता के लिए र्गव करता था। उसने कहा, “…वे कलीसियाओं के भेजे हुए और मसीह की महिमा हैं।” वे कलीसिया के प्रेरित थे जिन्हे सेवा के कार्य के लिए भेजा गया था।

इससे कोई फ्रक नही पड़ता कि आप कहाँ है और क्या कार्य करते है; अपने आपको कलीसिया के भेजे हुए के रूप में देखें। परमेश्वर के लिए खड़े हो जाए। सुसमाचार प्रचार करें। संसार में परमेश्वर के वचन को बाटें। बाइबल हमें बताती है कि उसने, “हमें नई वाचा के सेवक होने के योग्य भी किया, शब्द के सेवक नहीं वरन आत्मा के; क्योंकि शब्द मारता है, पर आत्मा जिलाता है”(2कुनिन्थियों 3:6)। आप परमेश्वर के आकाशवाणी है! आप उसके प्रवक्ता है। उसके लिए बोलना शुरू करें! उसके कार्य को करें।


उठे, और परमेश्वर के लिए चमके! उसके लिए बड़े बड़े काम करें। उसको पकडे रहे। उसके लिए साहसी बनें। कोई भी बाते आपको डराने या धमकाने के द्वारा आपको रोकने न पाए। सु-समाचार ऐसे प्रचार करें जैसे मानों परमेश्वर आप पर निर्भर हो। प्रभु के लिए विश्वास, आशा और पे्रम के संदेश को उठाने वाले कर्मठ कार्यकर्ता बन जाए। सुसमाचार प्रचार के लिए अपने आपको सरर्गम करें और जोश के साथ लोगो को बचाते हुए प्रचार करते रहे, क्योंकि अंत का समय नजदिक है।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, मुझ से बाते करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। परमेश्ववर जब मैं दूसरो के साथ सुसमाचार बाटता हूँ तो आप मेरा द्वारा उनसे बाते करें। मैं अपने आपको सुसमाचार बांटने के लिए आपके हाथों में सर्मपित करता हूँ। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं उसके लिए जीता हूँ। मैं यीशु के समाचार को दुसरों तक बाटता हूँ और आत्मांए बचाता हूँ। मैं स्र्वग के लिए नर्क को लूट लेता हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!