आप भी भविष्यवाणी कर सकते है!

भविष्यद्वाणी करने का वरदान केवल पासबानों,भविष्यद्वक्ताओं,सुसमाचार प्रचारको या फिर प्ररितों के लिए ही नहीं है। यह तो कलीसिया के लिए है। हरेक मसीही जन को भविष्यद्वाणी करनी चाहिए। मुसा ने पुराने नियम में ही भविष्यद्वाणी के सामथ्र्य और उसके गंभीरता को जान लिया था और चाहता था कि हरेक परमेश्वर के बच्चे भविष्यद्वाणी करें(गिनती11:29)।

अगर आपने नया जन्म और पवित्र आत्मा पाया है, तो आपने भविष्यद्वाणी करने के लिए दैविक सक्षमता और जोश को पाया है। भविष्यद्वाणी करने का मतलब होता है परमेश्वर के वचन को सामथ्र्य के साथ भविष्य के लिए बोलना या फिर उसके वचन के सामथ्र्य को वर्तमान में परिर्वतन लाने के लिए बोलना!

बाईबल बताती है कि “…जो भविष्यद्वाणी करता है वह मनुष्यों से उन्नति और उपदेश और शान्ति की बातें कहता है। जो अन्य भाषा में बातें करता है वह अपनी ही उन्नति करता है परन्तु जो भविष्यद्वाणी करता है वह कलीसिया की उन्नति करता है।”-1कुरिन्थियों14ः3-4 जब आप परमेश्वर के मन की घोषणा करते है तो दुसरे इससे उन्नति, शक्ति और तसल्ली पाते है। जरा यहाँ ध्यान दे, भविष्यद्वाणी आपको “आत्मिक जासुस“ नही बनाता है, ताकि आप अपने भाईयों को जो गलत काम करते है पकडे़। यह तो मसीह के शरीर के उन्नति के लिए है। इसलिए आपको भविष्यद्वाणी के लिये लालसा रखनी चाहिए, क्योंकि आप जो शब्द भविष्यद्वाणी में प्रयोग करते है उससे मसीही भाईयों और बहनों की उन्नति होती है।

और इसके अलावा भविष्यद्वाणी के वरदान के द्वारा आप अपने जीवन के कई क्षेत्र में विजय हो सकते हैं। आप अपने परेशानी में भी भविष्यद्वाणी के शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है। यहेजकेल को परमेश्वर सुखे हड्डियों की तराई में लेकर आता है जहाँ परमेश्वर उससे सवाल पुछता है कि “क्या ये हड्डिया जीवित हो सकती है?“ यह एक अशंभव परिस्थ्तिी थी परन्तु परमेश्वर ने यहेजकेल से कहा “इन हड्डियों से भविष्यद्वाणी करो।” और जैसे ही यहेजकेल ने जैसा परमेश्वर ने कहा था किया, हड्डिया इकट्ठी होकर हड्डियों से जुड़ने लगी (यहेजकेल37:7)।

यही आपको बताती है कि परमेश्वर क्या चाहता है: कि आप अपने नकारत्मक स्थति में भविष्यद्वाणी का प्रयोग कर विजय हो। अपनी चुनौतियों को अपने विश्वास पर हावि होने ना दे। अपने स्थ्ति में सेहत, सफलता, भरपुरी और विजय बोलते रहे। शायद आपको बोला गया होगा कि आप की एक ही किडनी काम कर रही है या फिर आपको एक लाइलाज बीमारी हो गया है। निराश ना हो, ना घबराए। भविष्यद्वाणी करें! भविष्यद्वाणी के द्वारा वह सुखी हड्डिया फिर से जिवित हो जाएगी!

प्रार्थना और घोषणा

पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपका सामथ्र्य का वचन मेरे दिल और मुहँ में है! मैं हरेक दिन पवित्र आत्मा के सामथ्र्य से आगे बढता और सेहत, भरपुरी और सफलता में जित हासिल करता जाता हूँ, यीशु के नाम से! आमीन!

आप भी भविष्यवाणी कर सकते है!

भविष्यद्वाणी करने का वरदान केवल पासबानों,भविष्यद्वक्ताओं,सुसमाचार प्रचारको या फिर प्ररितों के लिए ही नहीं है। यह तो कलीसिया के लिए है। हरेक मसीही जन को भविष्यद्वाणी करनी चाहिए। मुसा ने पुराने नियम में ही भविष्यद्वाणी के सामथ्र्य और उसके गंभीरता को जान लिया था और चाहता था कि हरेक परमेश्वर के बच्चे भविष्यद्वाणी करें(गिनती11:29)।

अगर आपने नया जन्म और पवित्र आत्मा पाया है, तो आपने भविष्यद्वाणी करने के लिए दैविक सक्षमता और जोश को पाया है। भविष्यद्वाणी करने का मतलब होता है परमेश्वर के वचन को सामथ्र्य के साथ भविष्य के लिए बोलना या फिर उसके वचन के सामथ्र्य को वर्तमान में परिर्वतन लाने के लिए बोलना!

बाईबल बताती है कि “…जो भविष्यद्वाणी करता है वह मनुष्यों से उन्नति और उपदेश और शान्ति की बातें कहता है। जो अन्य भाषा में बातें करता है वह अपनी ही उन्नति करता है परन्तु जो भविष्यद्वाणी करता है वह कलीसिया की उन्नति करता है।”-1कुरिन्थियों14ः3-4 जब आप परमेश्वर के मन की घोषणा करते है तो दुसरे इससे उन्नति, शक्ति और तसल्ली पाते है। जरा यहाँ ध्यान दे, भविष्यद्वाणी आपको “आत्मिक जासुस“ नही बनाता है, ताकि आप अपने भाईयों को जो गलत काम करते है पकडे़। यह तो मसीह के शरीर के उन्नति के लिए है। इसलिए आपको भविष्यद्वाणी के लिये लालसा रखनी चाहिए, क्योंकि आप जो शब्द भविष्यद्वाणी में प्रयोग करते है उससे मसीही भाईयों और बहनों की उन्नति होती है।

और इसके अलावा भविष्यद्वाणी के वरदान के द्वारा आप अपने जीवन के कई क्षेत्र में विजय हो सकते हैं। आप अपने परेशानी में भी भविष्यद्वाणी के शब्दों का इस्तेमाल कर सकते है। यहेजकेल को परमेश्वर सुखे हड्डियों की तराई में लेकर आता है जहाँ परमेश्वर उससे सवाल पुछता है कि “क्या ये हड्डिया जीवित हो सकती है?“ यह एक अशंभव परिस्थ्तिी थी परन्तु परमेश्वर ने यहेजकेल से कहा “इन हड्डियों से भविष्यद्वाणी करो।” और जैसे ही यहेजकेल ने जैसा परमेश्वर ने कहा था किया, हड्डिया इकट्ठी होकर हड्डियों से जुड़ने लगी (यहेजकेल37:7)।

यही आपको बताती है कि परमेश्वर क्या चाहता है: कि आप अपने नकारत्मक स्थति में भविष्यद्वाणी का प्रयोग कर विजय हो। अपनी चुनौतियों को अपने विश्वास पर हावि होने ना दे। अपने स्थ्ति में सेहत, सफलता, भरपुरी और विजय बोलते रहे। शायद आपको बोला गया होगा कि आप की एक ही किडनी काम कर रही है या फिर आपको एक लाइलाज बीमारी हो गया है। निराश ना हो, ना घबराए। भविष्यद्वाणी करें! भविष्यद्वाणी के द्वारा वह सुखी हड्डिया फिर से जिवित हो जाएगी!

प्रार्थना और घोषणा

पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपका सामथ्र्य का वचन मेरे दिल और मुहँ में है! मैं हरेक दिन पवित्र आत्मा के सामथ्र्य से आगे बढता और सेहत, भरपुरी और सफलता में जित हासिल करता जाता हूँ, यीशु के नाम से! आमीन!