विश्वासी लोग बीमार और कमजोर क्यों है?

क्या आपने ने कभी ऐसा सोचा है कि क्यों कुछ मसीह लोग कमजोर और बीमार है, और जवानी अवस्था में मरते है? परमेश्वर अपने वचन में साफ साफ इसके कारण को और साथ में इसके उपाय को भी बताता है। 1 कुरिन्थियों11:29-30 में, वह एक कारण बताता है कि क्यों कुछ मसीह लोग कमजोर, और बीमार है, और कुछ मर भी गए, और इसका कारण यह है कि वे प्रभु के शरीर को प्रभु भोज लेते समय नहीं पहचानते हैें।

कई विश्वासी यह नहीं समझते है कि वह घर में बनाई गई रोटी या बाजार से खरीदी गयी बन, जो यीशु के शरीर का प्रतीक है, सच में उनकी चंगाई और सेहत है। और जब वे बिना इस सच्चाई को समझे इसमें भाग लेते है, तो वे अयोग्य तरिके से इसमें भाग ले रहे होते है। मगर यदि वे इस सच्चाई को समझते है तो, परिणाम यह होता हैः सामथ्र्य और सेहत और लम्बी उम्र।

मगर दुर्भाग्य से, कलीसिया ने लम्बे समय से इस शिक्षा को गलत तरिके से मसझ लिया और सिखाया कि यदि आपके जीवन में पाप हो तो, आप प्रभु भोज में शामिल नहीं हो सकते है, नहीं तो आप दुर्बल हो जाऐंगे और मर भी सकते है! हमने इस आशीष के भाग को शाप में बदल डाला। और यही कारण है कि बहुत से मसीह लोग प्रभु भोज में शामील होने से डरते है, जिसके कारण प्रभु भोज के सेहत देने वाली सामथ्र्य से वे वंचित रह जाते है।

इस पृथ्वी पर “योग्य मनुष्य” जैसी कोई चिजे नहंी होती है! हमारी सबसे अच्छी गुण भी कभी कभी गलत हो जाती है। इसलिए अयोग्य वयक्ति ही वे लोग है जिन्हें प्रभु भोज में शामील होना चाहिए। लेकिन क्योंकि यीशु अयोग्य वयक्तियों के लिए मरा, उसने उन तमाम लोगो को योग्य ठहरा दिया, जिन लोगो ने उसे अपनी धार्मिकता माना और जो लोग उसके मृत्यु के द्वारा उसके आशीषो के भागी है।
तो यह इस विषय में नहीं है कि आप इसमें भाग लेने के लिए कितने योग्य और कितने अयोग्य है, मगर यह इसके विषय में कि आप इसमें भाग कैसे लेते है। प्रभु भोज में बुलंदी से आए और भाग ले क्योंकि यीशु ने आपको अपने लहू से योग्य ठहराया है। इसे एक रीवाज के समान न करें, बल्कि अपने विश्वास को अपनी सेहत के लिए प्रयोग करें, इस बात को समझे की यीशु का शरीर आपके लिए इसलिए टुटा ताकि आप आज चंगाई और सेहत प्राप्त करें। ऐसे ही प्रभु भोज में शामील हो। यही है प्रभु भोज में शामील होने का योग्य तरिका, और फिर आप कमजोर या बीमार नही रहेंगे और न ही समय से पहले मरेंगें!

प्रार्थना और घोषणा

पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मेरे लिए चंगाई और सेहत का प्रबंध कर दिया है! मैं प्रभु भोज में शामिल होने के लिए हमेशा योग्य हूँ, क्योंकि यीशु ने मेरे लिए अपना लहू बहाया है। मेरी चंगाई और सेहत यीशु के लहू और मांस में है! जब भी मैं प्रभु भोज में शामिल होता हूँ, मैं अपनी चंगाई और सेहत प्राप्त करता हूँ। जब भी कोई बीमारी या कमजोरी मुझे घेरती है, मुझे यीशु का मांस और लहू छुटकारा देता है। मैं उसके मेज में आने के द्वारा तरोताजा हो जाता हूँ! यीशु के नाम से, आमीन!

WHY BELIEVERS ARE SICK AND WEAK?

Have you ever wondered why some Christians are weak and sick, and die young? God in His word clearly gives us the reason as well as the solution. In 1 Corinthians 11:29–30, He tells us clearly that the one reason some Christians are weak and sick, and die prematurely, is that they don’t discern the Lord’s body when they partake of the Holy Communion.

Many believers don’t understand that the homemade or market bread, which represents the Lord’s body, is for their health and healing. And when they partake without discerning this truth, they partake in an unworthy manner. But if they understand this truth  the results is: strong and healthy, and living long.

Unfortunately, the church down through the years has misconstrued this teaching and taught that if you have sin in your life, you are unworthy and cannot partake of the Holy Communion, lest you become weak and sick, and even die! We have turned a blessing into a curse. Because of this, many Christians are afraid to come to the Lord’s table and are therefore robbed of the health-giving power of the Holy Communion.

There is no such thing as a “worthy person” on this earth! The best of us still miss it and fail. So unworthy people are the only people who partake of the Lord’s Supper. But because Jesus died for unworthy people, He has qualified those of us who take Him as our righteousness to partake of every benefit that He died to give us.

So it is not a matter of whether you are worthy or unworthy to partake, but how you partake. Come to the Lord’s table with boldness and partake because Jesus has qualified you with His precious blood. Don’t treat it as a ritual, but release your faith for health and healing as you discern that Jesus’ body was broken so that yours can be healthy and whole today. When you partake like this, you are partaking in a worthy manner, and you will not be weak or sickly, or die prematurely!

PRAYER & DECLARATION

Father, I thank you that you have provided for me healing and health! I am always eligible to attend the Lord’s Supper, because Jesus has shed His blood for me. My healing and health are in the blood and flesh of Jesus! Whenever I join the Lord’s Supper, I get my healing and health. Whenever illness or weakness surrounds me, Jesus’ flesh and blood redeem me. I get refreshed by arriving at His table! In the name of Jesus, Amen!