यह बहुत अदभुद है कि प्रभु हमें बहेलियों की जाल से बचाता हैं। मगर भजन संहिता 91 हमें यह बताता है कि परमेश्वर चाहता है कि हम इससे भी बेहतर अनुभव में कदम रखें। पद 4 हमें यह बताता है कि “वह तुझे अपने पंखों की आड़ में ले लेगा, और तू उसके परों के नीचे शरण पाएगा”। इस साधरण सी वाक्य में बहुत ही सामथ्र्यशाली सत्य छुपी हुयी है !
पुराना नियम यहुदी लोगो के लिए लिखी गयी थी, जो पंख और पर जैसे शब्द समझते थे क्योंकि ये चिजें वाचा की संदुक की ओर इसारा करती है। अगर आप तस्वीर में करूब को वाचा की संदुक के ऊपर देखे तो आपको पता चल जाऐगा की क्यों वाचा की संदुक, पुरे मंदिर के चिजों में से अधिक पवित्र थी ? इसे महापवित्र स्थान में रखा गया था जो हमारे प्रभु यीशु मसीह का प्रतीह है। यह खराब न होने वाली लकड़ी से बनी थी और उसके ऊपर सोना मढ़वाया गया था। लकड़ी उसकी पवित्र दिनता को प्रदशित करती है और सोना उसकी सिद्ध दैविकता का चिन्ह है। यीशु मसीह सौ प्रतिशत मनुष्य था और फिर भी सौ प्रतिशत परमेश्वर।
वाचा के संदुक के ठिक ऊपर ही आपको करूब मिलते है, जिसको एक सोने पर अंकित किया गया था। इसें हिन्दी में “प्रायश्चित्त का ढकन” अनुवाद किया गया है मगर इंगलीश में इसे “मर्सी सीट” कहते है जिसका अर्थ होता हैः करूणा का सिंहासन। अब इस करूणा के सिंहासन को समझने के लिए, हमें वाचा के संदुक के अंदर के चिजों को समझना जरूरी है।
वाचा के संदुक के अंदर तीन चिजें थीः पत्थर पर लिखी हुई दस आज्ञा, सोने के कटोरे में मन्ना और हारून की लाठी जो अंकुरित हो गयी थी। यह तीनों मनुष्यों के विद्रोह का प्रतिक है। परमेश्वर के स्तर के पवित्रता का बहिष्कार, परमेश्वर के प्रबंध का बहिष्कार और परमेश्वर की अगुवाई का बहिष्कार।
परमेश्वर ने इन तीनों प्रतिक को जो मनुष्य जाति के विद्रोह का प्रतिक था, उसे लेकर वाचा के संदुक के अंदर रख दिया और उसे “करूणा के सिंहासन” से ढ़क दिया। यह उसके अदभुद अनुग्रह को दिखाती है जो उसने हमारे जीवन पर प्रकट की है कि कैसे करूणा न्याय पर विजय हुआ।
यही वह स्थान है जहाँ परमेश्वर चाहता है कि मैं और आप प्रत्येकदिन जीऐं। न्याय, सजा और दोष के पंजों में नही मगर दया, करूणा और अनुग्रह के पंखों तले। यह हमारे प्रभु यीशु के साथ गहरे संबध का स्थान है; यही स्थान है जहाँ दैविक सुरक्षा है।
प्रार्थना और घोषणा
परमश्वर आपकी दया, करूणा और अनुग्रह के लिए धन्यवाद! मैं और परिवार परमेश्वर के पंखो तले छुपे हुए है। मै चाहे किसी भी परिस्थ्तिि में रहूँ हानी से न डरूंगा क्योंकि परमेश्वर ने मुझे अपने पंखो के तले छुपा रखा है। उसके पंखों के तले विश्राम, शांति, आंनद, अनुग्रह, करूणा और सुरक्षा है, जिसके लिए मैं परमेश्वर का अभारी हूँ, यीशु के नाम से, आमीन !