He Anoints And Sends Men

There’re people who say that God doesn’t send anybody; He only sends angels; no! John 1:6-7 says, “There was a man sent from God….” If He sent men in Bible days, He still does today, because He hasn’t changed.

When people pray for a revival in a city or for the salvation of souls, God doesn’t come down from heaven Himself to make it happen; He sends a man. Always, He anoints and sends a man when He needs to help men. To
save the world, He sent Jesus in the form of a man. When He wanted to bring joy to the city of Samaria, He sent Philip (Acts 8:5-8).

Hosea 12:13 says, “And by a prophet the LORD brought Israel out of Egypt, and by a prophet was he preserved.” Notice that He didn’t do it through angels; why through a prophet? The reason is that the anointing of God is primarily borne by man, who is made in the image and likeness of God. God anoints the man or woman that He sends to you, and expects you to recognize that anointing, because it’s for your benefit.

For example, the man of God or Pastor that God sends to you bears the anointing for your benefit. As the Pastor stands in that office and functions in it, that anointing will work through him, to bless you. It’s the Spirit’s calling on his life, but it’s the Spirit’s blessing for you. This is one reason you
must be a functional member of a Church where the Word of God is taught.

When you come into Christ, God sends you a man of God—one He has anointed to nurture you through His Word and provide you with pastoral guidance. Such a man is anointed to bring you God’s message that’ll guard your life against all odds. 2 Chronicles 20:20 says, “…Believe in the LORD your God, so shall ye be established; believe his prophets, so shall ye prosper.” Even if you were in trouble, the counsel (of God) from the man sent to you from God will get you out of that situation, and establish you on the right path.

PRAYER & DECLARATION

Thank you Father, for I have a willing and obedient heart that faithfully follows your instructions. Your Word is my life, and I’m continually guided and kept in the way of righteousness, through the power of your Word, in Jesus’ Name. Amen

पूरा हुआ!

जब भी आप आपके बीमार शरीर की चंगाई, असफल विवाह में पुणःस्थापना या फिर आपके धन बारें में बात आती है तो आप क्या सोचते है ? क्या आप एक ऐसे कार्य जो पुरी की गयी है उसे देखते है या फिर ऐसे कार्य को देखते है जिसको अभी भी पुरी की जानी बाकी है?

परमेश्वर चाहता है कि आप यह जाने कि आप जिस बात के लिए परमेश्वर को चाहते है वह उसने आपके लिए पहले ही पुरी कर दी है ! यीशु का क्रूस पर पुर्ण कार्य ने परमेश्वर पिता के दिल को इतना संतुष्ट कर दिया कि पृथ्वी पर यीशु के पुकार (पुरा हुआ)के प्रतिउतर में, स्वर्ग के सिंहासन से यह शब्द आया की “यह पूरा हो गया है!” (प्रकाशितवाक्य 16:17)। तो परमेश्वर चाहता ळे कि आपके पास यह प्रकाशन हो कि जिस काम को करने के लिए आप परमेश्वर से विनती कर रहे है, वह कार्य पहले ही पुरी हो चुकी है, क्योंकि यीशु मसीह ने आपके लिए उसे पुरा कर दिया है।

अगर आपको चंगाई चाहिए, तो जाने की आपकी चंगाई पूण्ज्ञ्र कर दी है अगर आप विवाह में पुणःस्थापना चाहते है, तो जाने आपका विवाह पुण स्ािापित हो चुका है आप किसी कमी के कारण नहीं मरेगें- आपके लिए बहुतआयत का प्रंबध कर दिया गया है हरेक चिजों को प्रंबध कर दी गयी है, आपके द्वारा नहीं मगर मसीह के द्वारा!

प्रियों, अगर आप अपने शरीर के किसी दर्द के कारण पीड़ीत है, तो परमेश्वर यह चाहता है कि आप देखें की चंगाई आपके लिए मसीह के द्वारा क्रूस प्रबंध कर दी गयी है। अगर आपने किसी को खोया है या फिर आप कर्ज में है, और या फिर किसी पाप से संघर्ष कर रहे हो, तो विश्वास करें कि आपका प्रबंध, पून: स्थापना और छुटकारा आपके लिए पुरी कर दी गयी है।

आप जो देखते है या महसुस करते ळे या फिर उस परस्थ्तिि के बारें में जो आपके विरूध है, में चिंता न करें। ये सभी झुठी लक्षण ळे और शायद यह आपको बहुत ही सच्ची जान पड़ती हो, मगर वे सभी तत्कालीन है और स्तय नही है परमेश्वर का वचन सत्य है और यह हमेशा के लिए रहेगी क्योंकि यह अनंत है और जब आप केवल वही विश्वास करते है जो परमेश्वर का वचन आपके परिस्थिति के लिए कहता है, तो हरेक झुठे लक्षण धीरे धीरे परमेश्वर के वचन के अनुसार हो जाते है।

पुत्र कहता है, “पुरा हुआ!”
पिता कहता है “पुरा हो चुका है”
आप क्या कहते है ?

प्रार्थना और घोषणा

पिता आपको धन्यवाद कि आपने मेरे मांगने से कही ज्यादा दिया है! आपने मेरे लिए, मेरे मांगने से पहले ही जुटा दी है। हरेक चिजेें जिसकी आवयश्कता मुझे अभी है, उसे आपने पहले ही मसीह यीशु में मेरे लिए पुरी कर दी है इसलिए मैं बुलंदी से कह सकता हूँ कि यहोवा मेरा चरवाहा है, मुझे कुछ घटी न होगी! यीशु के नाम से, आमीन!

IT IS FINISHED

What do you see when it comes to healing for your sick body, restoration for your failing marriage or breakthroughs for your financial woes? Do you see a finished work or a work that is yet to be completed?

God wants you to know that what you desperately need Him to do for you has already been done! Jesus’ finished work at the cross so satisfied the Father’s heart that from heaven’s throne came the pronouncement, “It is done!” (Revelation 16:17) in response to Jesus’ cry, “It is finished!” on earth. So God wants you to have this revelation that whatever you need Him to do for you has already been done because Jesus has accomplished it all for you.

If you need healing, know that your healing has been accomplished. If you need restoration for your marriage, know that your restoration has been accomplished. You are not going to die from any lack—you have been abundantly supplied. All these things have been accomplished, not by you, but by Christ alone!

My friend, if you are bothered by a pain in your body, God wants you to see your healing finished or accomplished for you by His Son’s death on the cross. If it is a loss or debt you face, or a certain sin that you are struggling with, believe that your provision, restoration and deliverance have been accomplished for you.

Don’t worry about what you see or feel, or the presence of contradicting reports. These are lying symptoms and though they may seem very real, they are temporal and not the truth. God’s Word is the truth and it will remain because it is eternal. And when you believe that only what God’s Word says about your situation is the truth, all the lying symptoms will eventually have to line up with His Word.

God the Son says, “It is finished!”

God the Father says, “It is done!”

What do you say?

PRAYER & DECLARATION

Father, thank you that you have given more than I asked for! You provid for me, before I ask. Every thing I need now, you have already fulfilled it for me in Christ Jesus. That is why I can loudly say that Jehovah is my shepherd, I shall not want! In the name of Jesus, Amen!

HE IS THERE FOR YOU ALWAYS!

Ever been too busy to get something done, and then find out that it’s too late when you finally get down to it? As human beings, we live our lives constrained by time. But Jesus, the one who created time, is not time-bound. He always has time for each one of us!

Even in His earthly ministry, in His limited form as Man, He always had time to minister to people. Consider a typical day in His ministry: When a severely demon-possessed man cried out from the tombs of a distant region, He had time to sail all the way from Galilee to the country of the Gadarenes to save that lonely, tormented man. On the way there, He had time to respond to the cries of His disciples when a fierce storm arose. He awoke from a much-deserved sleep and calmed the storm for them.

After He saved the demonized man and returned to Galilee, another man, Jairus, came to him for help. Jairus’ 12-year-old daughter was dying and he begged Jesus to come to his house to heal her. Jesus agreed—He had time. But on His way there, a woman with a 12-year bleeding condition secretly touched the hem of His garment and received her healing. Though Jairus’ daughter was in the throes of death, Jesus had time to find out who had touched Him, just so that He could minister to that person.

While Jesus was ministering to the woman, He received a death report concerning Jairus’ daughter. Now, in the natural, Jesus was “too late.” Yet, He did not consider it a waste of time to encourage Jairus, “Do not be afraid; only believe, and she will be made well” (Luke 8:49–50). He wasn’t troubled or harried. He took time to go to Jairus’ house and He raised the little damsel from the dead.

My friend, this same loving Jesus always has time for you, His beloved. He hears your cries, cares about the little and big things that bother you, and will come and save you. Even when He is “busy,” He has time to stop and minister to you. Even when it seems “too late,” He will still see to it that you get your miracle!

PRAYER & DECLARATION

Dear Father, I thank you that you provided your son for me. He is always available to me. No matter what the problem in my life is, my solution comes only from Jesus. Jesus is available to me despite being the master of this world. Amen!

वह आपके लिए हमेशा तैयार है

क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी काम के लिए बहुत वयस्त हो, और जब वह काम पुरा होने पर हो तो आपको पता चलता है कि अब बहुत देरी हो चुकी है? मनुष्य के रूप में हम अपने जीवन में समय में बंधे होते है। मगर यीशु जिसने समय बनाया है, वह समय में बंधा हुआ नहीं है। उसके पास हममें से हरेक लोगो के लिए समय है।


यहाँ तक की उसके पृथ्वी पर सेवा के समय में भी, उसके पास लोागे को सेवा देने के लिए समय था। जरा उसके उस सेवा के दिन को याद करें: जब वह आदमी जो दृष्ट आत्माओं से पीड़ित था, यीशु के पास गलाली देश से आकर उस तड़पते हुए आदमी को बचाने के लिए समय था। रास्ते में जब तुफान के कारण, उसके चेले चिल्लाने लगे, तो यीशु के पास उनको उत्तर देने और साहयता करने का समय था। उसने अपने गहरी नींद से उठकर तुफान को शांत किया।


उस दुष्ट आत्मा से ग्रस्ति वयक्ति को बचाने के बाद वह गलील को वापस गया, वहाँ याईर नामक वयक्ति सहायाता के लिए उसके पास आया। याईर की 12 साल की बेटी बीमारी से मरने वाली थी इसलिये याईर ने यीशु से विनती की उसके घर आकर उसकी बेटी को ठिक करें। यीशु उसके साथ आने को तैयार हो गया- यीशु के पास उसके लिए समय था। मगर रास्ते में, उसे एक महिला मिली जो 12 साल से लहू बहने के बीमारी से पीड़ीत थी, जिसने उसे चुपके से छुआ था ताकि वह चंगी हो जाए। याईर की बेटी मरने पर थी, मगर तब भी यीशु के पास समय था कि उस महिला को खोजे जिसने उसे छुआ था, ताकि उसे अपनी सेवा प्रदान करें।


जब वह उस महिला को अपनी सेवा दे रहा था, तो उस समय उसने याईर की बेटी की मृत्यु का समाचार प्राप्त किया। अब इसे देखें, साधरण रूप से यीशु को देर हो गयी थी। लेकिन तब भी उसने याईर को यह कहना “डरो नहीं केवल विश्वास रखो” समय की बर्बादी नहीं समझा। वह उस समय जल्दबाजी नहीं कर रहा था। उसने याईर के घर पर जाकर उसकी बेटी को मृत्यु में से जगाने के लिए अपना समय लिया।

वही प्यार करने वाले यीशु के पास आपके लिए समय है। वह आपके पुकार को सुनता है, वह आपके छोटे-बड़े समष्याओं का ख्याल करता है, और बचाने आता है। अगर वह वयस्त भी हो, तो वह आपके लिए रूककर आपको अपनी सेवा प्रदान करेगा। चाहे आपको यह भी लगे कि अब बहुत देर हो चुकी है, वह आकर आपकी समष्या देखेगा और आपको आपकी चमत्कार प्राप्त होगी!

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने अपने पुत्र को मेरे लिए प्रबंध कराया। वह मेरे लिए हमेशा उपलब्ध रहता है। चाहे मेरे जीवन में कोई भी समष्या क्योंकि न हो, मेरा समाधान केवल यीशु की ओर से आता है। यीशु इस संसार का मालिक होने के बावजुद मेरे लिए उपलब्ध रहता है। आमीन!

संकट के बिच में विजय

आज जितनी बुराईया संसार में है उतनी है बुराईयां बाईबल के दिनों में भी थी। जो समाचार आज हमें मिडिया के द्वारा मिलती है भलें ही हमें बहुत ही अजीब और बुरी लगे मगर बाईबल हमें बताता है कि ऐसी बातें नई नही है। यह बहुत पहले से होती आ रही है।


पहले भी आर्थिक तंगी थी तो यह आर्थिक तंगी आज भी है, पहले भी बेरोजगारी थी और आज भी है। लोग पहले भी आंतकी हमलें के डर में जिते थे और लोग आज भी ऐसे ही भय में अपना जीवन वयतीत करते है। हमारा शत्रु वही पुराना पैतरा अपना कर हमें दबा कर रखना चाहता है। बल्की मुझे ऐसा बोलना चाहिए कि उसके पास कोई दुसरा तरकीब है ही नही, वह हमेशा वही पुरानी तरकीब अपनाता है।

मगर हमारा परमेश्वर हमेशा और हरेक पिढ़ीयों के लिए विश्वासयोग्य रहा है। संकट और अंधकार के बीच में वह अपने लोगो को विजय में अगुवाई करता आया है और अपनी प्रतिज्ञाए पुरी की है। इसलिये तो भजनकर्ता अपने भजन में यह कहता हैः मैं यहोवा की सारी करूणा के विषय सदा गाता रहूँगा, मैं तेरी सच्चाई पीढ़ी से पीढ़ी तक बताता रहूँगा।- भजन 89:1

इससे फ्रक नही पड़ता की मिडिया अपने समाचार के द्वारा कितना तबाही आपके जीवन में लाने की कोशीश कर रहा है, डरने से इन्कार कर दें। घबराए नहीं!


1यूहन्ना 4:4 कहता है कि: “हे बालको, तुम परमेश्वर के हो, और तुम ने उन पर जय पाई है; क्योंकि जो तुम में है वह उससे जो संसार में है, बड़ा है।” आपका स्वर्गीय पिता बहुत लम्बे समय से इस संसार के तकलिफ, बीमारी, परेशानी, आर्थिक तंगी और आतंक के कार्यो का खातमा करता आ रहा है। वह आपके समस्या को सुलझाने के प्रति हैरान और परेशान नही है। वह आपके जीवन को खुबसुरत बनाने के प्रति वयाकुल और चिंतित नही है।

फिर से पौलुस के इस उत्साहित करने वाले पत्र को पढ़े “…परमेश्वर का धन्यवाद हो जो मसीह में सदा हम को जय के उत्सव में लिये फिरता है…”– 2कुरिन्थियों 2:14। परमेश्वर ने मुसीबतों, आर्थिक तंगी, आतंक और प्रार्कतिक आपादाओं के बीच भी आपके लिए विजय, बढोतरी और भरपुरी तय कर दी है। संसार मे आपके इर्द-गीर्द क्या हो रहा है इससे अलग हट कर परमेश्वर ने आपके लिए सफलता तय कर दी है!

प्रार्थना और घोषणा

इस संसार में क्या हो रहा है उसका ध्यान किए बिना परमेश्वर ने मुझे सुरक्षित और स्वथ्य रखा है। मैं बहती नदियों के किनारें लगाए गए पेड़ के समान हूँ जिसके पत्ते कभी नही मुरझाते और अपने समय में फल लाते है। मैं सदा जय के उत्सव में चलता हूँ। मैं इस संसार के नियम पर निर्भर नहीं। धन्यवाद यीशु… आमीन!

Triumphant In The Midst Of Crises

There was as much evil in Bible days, as there is today; the world was just as wicked and dark back then, as it is today. The happenings around the world today, as reported by the media might be terribly agonizing, but the Bible clearly shows that these things are not new: “The thing that hath been, it is that which shall be; and that which is done is that which shall be done: and there is no new thing under the sun” (Ecclesiastes 1:9).

There were economic hardships back then as there are today; there were recessions and depressions. People lived in fear because of terrorism. These were, and are still tricks the adversary uses to suppress and oppress people. In fact, he has no new tricks; he’s only got the same old ones that will always fail.

Our God, however, has been faithful throughout all generations. In the midst of the darkness, He has led His people in perpetual triumph and kept His promises. No wonder the psalmist declared, “I will sing of the mercies of the LORD for ever: with my mouth will I make known thy faithfulness to all generations” (Psalms 89:1).

It doesn’t matter how much news of doom and gloom is propagated through the media, refuse to fear. Don’t panic! 1 John 4:4 says, “Ye are of God, little children, and have overcome them: because greater is he that is in you, than he that is in the world.” Your heavenly Father has been dealing
with evil, hardship, harsh economic conditions, wickedness, and terror in the world for long. He’s not perplexed as to how to take care of you, and beautify your life.

Read again the inspiring words of the Apostle Paul in 2 Corinthians 2:14, this time, from the Message translation: “And I got it, thank God! In the Messiah, in Christ, God leads us from place to place in one perpetual victory parade….” God has ordained your victory, promotion, and prosperity in the midst of recession, economic downturn, inflation, and disaster. He already planned that you’ll be a success in this life, irrespective of what’s going on in the world around you.

PRAYER & DECLARATION

Irrespective of the perils and tribulations in this world, I’m shielded and protected; I’m like a tree planted by the waters, that spreads out her roots by the river. I don’t know when heat comes. I’m triumphant always in Christ Jesus! I’ve overcome the world and its systems! Thank you Lord Jesus!

अपना ध्यान भटकने न दे!

नया जन्म पाने के द्वारा आप एक वातावरण में जन्म लेते है जिसका नाम है “मसीह”। मसीह एक वयतित्व और स्थान भी है। आप मसीह में है; और यह आपका रहने का स्थान है; आप परमेश्वर के बच्चे होने के नाते, इसी स्थान से कार्य करते है। आप मसीह में है, पवित्र आत्मा आपकी अगुवाई कर रही है मगर इसका मतलब यह नहीं होता है कि आपके आगे परिक्षाए नहीं आऐंगी; बहुत सी बातें आपको भटकाने आऐगी ताकी आपको परमेश्वर के बातों से दुर ले जाए; लेकिन आपको अपना ध्यान बहुत ही केंद्रित रखना चाहिए और भटकने से ईन्कार करना चाहिए।


जीवन के यात्रा में बहुत से बातें आपका ध्यान भटकाने की कोशीश करेगा। हो सकता है कि यह आपकी आर्थिक चिंता हो, एक ऐसी बीमारी जिसका चिकित्सा विज्ञान के पास कोई ईलाज न हो, आपके परिवार की चिंता, आपकी नौकरी और व्यवयसाय की चिंता, सुरक्षा की चिंता, आदि। मगर आपको परमेश्वर के वचन पर ध्यान लगाने का चुनाव लेना चाहिए। अपना भरोसा परमेश्वर पर और उसके कभी असफल न होने वाले वचन पर लगाए।


दुनिया और मसीह के बीच एक स्पष्ट अंतर करने के द्वारा अपने जीवन के लिए परमेश्वर के लक्ष्य को पुरा करने के लिए खुद को निर्धारित करें। इस संसार में इस संसार के वयक्ति के समान न जीए; यीशु ने यूहन्ना 15:19 में कहा “…तुम संसार के नहीं…”


आपको इस संसार में ऐसे जीना चाहिए जैसे बाइबल में अब्राहम और दुसरे विश्वास के नायक लोग जीते थे। इब्रानियों 11:13-16 कहता है कि “ये सब… मान लिया, कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं। जो ऐसी ऐसी बातें कहते हैं, वे प्रगट करते हैं, कि स्वदेशी की खोज में हैं। और जिस देश से वे निकल आए थे, यदि उस की सुधि करते तो उन्हें लौअ जाने का अवसर था। पर वे एक उत्तम अर्थात स्वर्गीय देश के अभिलाषी हैं…” उन्होने अजनबी के रूप में अपना जीवन बीताया; उन्होनें इस संसार के नागरिक के रूप में अपना जीवन नही बीताया; उनका जीवन इस संसार के कार्य प्रणाली पर अधारित नहीं था।


इस संसार के सिंद्धातों पर चलने से इन्कार कर दे। आपकी नागरिकता स्वर्ग की है, ना कि इस संसार की। फिलिप्पियों 3:20 कहता है “पर हमारा स्वदेश स्वर्ग का है…”

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, मैं मसीह में मेरे जीवन, महिमा, सफलता और विजय के लिए धन्यवाद करता हूँ। मेरी प्राथमिकता आपके वचन और आपकी इच्छा को इस पृथ्वी पर स्थापित करना है;इसलिये मैं विचलित होने से इन्कार करता हूँ। यीशु के नाम से, आमीन!

DON’T GET DISTRACTED

Being born again, you were born into the environment called “Christ.” Christ is a person, and Christ is also a place. So you’re in Christ; that’s your domicile; that’s where you operate from as a child of God. Now that you’re in Christ, the Holy Spirit is leading and guiding you, but that doesn’t mean there won’t be temptations on your path; lots of distractions, to try to sway you off God’s course for your life; but you must keep your focus, and refuse to be distracted.

In the journey of life, many things will fight for your attention. It may be financial concerns, the growing trend of infectious and medically incurable diseases, concerns about the welfare of your family, concerns about your job or business, security concerns, etc. But you must make up your mind to give attention only to the Word of God. Put your trust in the Lord and His unfailing Word.

Set yourself on course to fulfil God’s destiny for your life by making a clear distinction between the world and Christ. Don’t live in this world like a man of this world; Jesus said in John 15:19, “…ye are not of the world….”

You’re to live in this world the way Abraham and other heroes of faith in the Bible did. Hebrews 11:13-16 says, “These all…confessed that they were strangers and pilgrims on the earth. For they that say such things declare plainly that they seek a country. And truly, if they had been mindful of that country from whence they came out, they might have had opportunity to have returned. But now they desire a better country, that is, an heavenly….” They lived as strangers; they didn’t live as citizens of this world; they didn’t live according to the system of this world.

Refuse to be subject to the principles of this world’s system. Your citizenship is of heaven, not of this world. Philippians 3:20 (MSG) tells us, “But there’s far more to life for us. We’re citizens of high heaven….” Hallelujah!

PRAYER & DECLARATION

Dear heavenly Father, I thank you for the life I have in Christ, a life of splendour, success and victory. Your Word and your will being established in the earth are my priority; therefore, I refuse to be distracted, in Jesus’ Name. Amen.

परमेश्वर मनुष्य को अभिषेक करके भेजता है

कई लोग सोचते है कि परमेश्वर लोगो को नही पर स्वर्गदुतों को भेजता है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है! अभी जो हमनें वचन पढ़े है वह कहता है कि “एक मनुष्य परमेश्वर की ओर से आ उपस्थित हुआ” अगर वह बाईबल के दिनों में मनुष्य को भेज सकता है, तो वह आज भी मनुष्य को भेज सकता है, क्योंकि वह बदलता नहीं।


जब परमेश्वर के लोग किसी भी शहर या देश के लिए यह विनती करते है कि वह देश और शहर बदल जाए, तो परमेश्वर खुद निचे आकर लोगो को बदलने का काम नहीं करता है। मगर वह मनुष्यों को भेजता है कि जाकर उसका वचन प्रचार करें जिससे की उसका कार्य उस देश और शहर में हो। जब भी वह लोगो की मदद् करना चाहता है तो वह किसी मनुष्य को अभिषेक कर के भेजता है। एक बार जब उसे लोगो की मदद् करनी थी तो उसने अपने बेटे यीशु को अभिषेक कर के मनुष्य के रूप में भेजा। एक बार सामरिया के शहर में आंनद लाना था तो उसने फिलुप्पुस को उस शहर में भेजा (प्रेरित 8:5-8)

होशे 12:13 कहता है, “एक भविष्यद्वक्ता के द्वारा यहोवा इस्त्राएल को मिस्त्र से निकाल ले आया, और भविष्यद्वक्ता ही के द्वारा उसकी रक्षा हुई।” इस वचन को ध्यान से देखे यहाँ यह नही लिखा है कि यहोवा ने उनकी रक्षा स्वर्गदुतों को भेज कर की। आखीर भविष्यद्वक्ता के द्वारा ही क्यों? इसका मुख्य कारण यह की परमेश्वर का अभिषेक केवल मनुष्य के द्वारा ही ले जाया सकता है, क्योंकि केवल मनुष्य ही उसके रूप और समानता में बना है। परमेश्वर उन पुरूषों और महिलाओं को अभिषेक करता है जिसको वह आपके पास भेजता है। वह चाहता है कि आप ऐसे लोगो को पहचाने, क्योंकि ये लोग आपके जीवन में आशीष ला सकते है।


जिनको भी परमेश्वर आपके जीवन में भेजता है वे परमेश्वर का अभिषेक अपने जीवन में लिए आपके पास आते है जिससे के वे आपके जीवन में आशीष ला सके। जैसे की पासवान अपने बुलाहट में चलते है पर उनकी बुलाहट आपके जीवन में आशीष लेकर आती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे कलिसिया के एक अच्छे सदस्य बनें, जहा आप परमेश्वर के वचन को लगातार सीखतें है।

जब आप मसीह को अपने दिल में बुलाते है और उसको ग्रहण करते है, तो वह आपके आत्मिक जीवन के अगुवाई के लिए एक पासवन को भेजता है। ऐसे वयक्ति परमेश्वर के द्वारा अभिषेक किए हुए होते है जो आपके जीवन में परमेश्वर के वचन को लाने वाले होते है, जिससे की आप अपने जीवन के हरेक परेशानी में विजय हासील कर सकें। 2 इतीहास 20:20 बताता है “…अपने परमेश्वर यहोवा पर विश्वास रखो, तब तुम स्थिर रहोगे, उसके नबियों की प्रतीति करो, तब तुम कृतार्थ हो जाओगे।” हो सकता हो कि आप किसी मुसीबत में फसें हो,मगर परमेश्वर की बातें जो उसके जन की ओर से आती है, आपको आपके मुसीबत से बाहर निकालेगी और आपको चट्टान पर खड़ा करेगी।

प्रार्थना और घोषणा

पिता आपको धन्यवाद, क्योंकि मेरे अंदर आपकी शिक्षाओं को मानने की ईच्छा है। आपका वचन मेरा जीवन है, आपके वचन के द्वारा मैं हमेशा सही रास्तों पर चलता हूँ। आपकी शिक्षा मुझे हमेशा धार्मिकता के पथ पर लेकर चलती है, यीशु के नाम से.. आमीन!