DONATE

सबकुछ सिखानेवाला आपके अंदर है!

  • February 10, 2021
  • 2 Comments
यूहन्ना 14:26

"परन्तु सहायक अर्थात पवित्र आत्मा जिसे पिता मेरे नाम से भेजेगा, वह तुम्हें सब बातें सिखाएगा..."

अगर आप यह पुछ रहे है कि अपनी सहायता प्राप्त करने के लिए आपको कहा और किसके पास जाना चाहिए, तो समझ लें कि आपकी खोज यही खत्म हो चुकी है। बस परमेश्वर कि ओर फिर जाए, जिसने आपसे पवित्र आत्मा के लिए वायदा किया है कि यीशु के नाम से वह आपमें निवास करें।


पवित्र आत्मा आपको सबकुछ सिखाएगा। जी हाँ आप सही पढ़ रहे है, वह आपको सबकुछ सिखाएगा! क्या आप यह विश्वास करते है? या फिर आप उन वयक्तियों में से है जो यह सोचते है कि परमेश्वर की सलाह और उसकी अगुवाई तो केवल आत्मिक चिजों के लिए ही मांगनी चाहिए और जीवन में दुसरें चिजों के तो केवल प्रोफेशन लोगो की ही सलाह चाहिए?


हरेक विश्वासीयों को एक बात तो समझ लेनी चाहिए कि परमेश्वर यह नहीं चाहता कि आप इस संसार के ज्ञान के पिछे भागें या फिर उस पर निर्भर रहें। अब इसे समझे कि डाक्टर के पास जाकर सलाह मांगना बुरा नहीं है(मेरे खास मित्र भी डाक्टर ही है) या फिर आर्थिक सलाहकार के पास जाकर सलाह मांगना गलत नहीं है। मगर परमेश्वर यह चाहता है कि आप सलाह और अगुवाई के लिए सबसे पहले परमेश्वर के पास जाए और उस पर भरोसा रखें। इसलिए तो उसने पवित्र आत्मा जो सलाहकार है आपके पास भेजा है, ताकि वह आपको सबकुछ बताए। पवित्र आत्मा सच्चाई की आत्मा है और वह आपकी अुगवाई हरेक सच्चाई में करेगा (यूहन्ना 16ः13)


प्रेरित यूहन्ना ने कहा, “परन्तु तम्हारा तो उस पवित्र से अभिषेक हुआ है, और तुम सब कुछ जानते हो…तुम्हारा वह अभिषेक जो उसकी ओर से किया गया, तुम में बना रहता है; और तम्हें इसका प्रयोजन नहीं कि कोई तुम्हें सिखाए, वरन् जैसे वह अभिषेक जो उसकी ओर से किया गया तुम्हें सब बातें सिखाता है और यह सच्चा है और झूठा नहीं; और जैसा उसने तुम्हें सिखाय है वैसे ही तुम उसमें बने रहते हो”(1 यूहन्ना 2ः20, 27 )


इसका अर्थ यह होता है कि परमेश्वर आपको उस अभिषेक से सिखाता है जो आपके अंदर निवास करती है। यह एक ऐसा अभिषे है जो बहती रहती है और जिसका कभी अंत नहीं है। वह आपके विशेष परिस्थितियों में आपको अंदर से अभिषेक करता है और अपनी शांति के उपस्थिति या अनुउपस्थिति से सिखाता है।


उदाहरण के तौर पर, मानों आपके पास एक डिल आयी है, और वह डिल आपको बहुत ही अच्छा लग रहा है। लेकिन अगर आपके अंदर उसकी शांति नहीं है तो उस डिल पर अपना हस्ताक्षर कभी न करें। आप ऐसे पेपर पर तभी हस्ताक्षर करें जब आपके अंदर परमेश्वर की शांति हो। उसकी शांति के अगुवाई में चले और फिर आप पाऐंगे कि आपका हृदय घबड़ाना छोड़ देगा और आप फिर नहीं डरेंगे। परेशान दिल से आजादी और विजय जीवन जीने का रहष्य यही है!

प्रार्थना और घोषणा


पिता, आपका धन्यवाद की आपने अपनी आत्मा को हमारी सहायाता के लिए भेजा है। आपकी आत्मा मुझ में हमेशा वास करती है और मेरी अगुवाई दिन के हरेक पलों में करती है। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं कभी भी हार नहीं सकता क्योंकि मैं आपकी आत्मा के अगुवाई में रात- दिन चलता रहता हूँ। मुझे अपनी साहायता के लिए संसार की ओर देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो मेरे अंदर है, वह हरेक बातों में मेरी सहायता करने के लिए काबिल है! यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (2)

2 thoughts on “सबकुछ सिखानेवाला आपके अंदर है!”

  1. Halleluyah 🙌🙌🙌🙌🙌🙌
    Thank you father सहायता से लिय आप के प्रेम के लिए 🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment