DONATE

सदा काल का महायाजक, सदा काल की आशीषें

  • July 29, 2020
  • 6 Comments
इब्रानियों 6:20

"...यीशु मलिकिसिदक की रीति पर सदा काल का महायाजक बन कर, हमारे लिये अगुआ की रीति पर प्रवेश हुआ है।"

यीशु मसीह सदा के लिए हमारा महायाजक है। यह “सदा” शब्द, हम परमेश्वर से जिस प्रकार से आशीष ग्रहण करते है, उसके मायने को बदल कर रख देता है। एक महायाजक होने के नाते, यीशु मसीह परमेश्वर के आगे हमारा प्रतिनिधित्व करता है। क्योंकि वह हमारा महायाजक मलिकिसिदक के रिति पर है, जो कि धर्मी था, इसलिए उसकी धार्मिकता अब सदा के लिए हमारी धार्मिकता बन गई है। इसका मतलब यह होता है कि हम हमेशा के लिए परमेश्वर के आखों के आगे धर्मी है!

और क्योंकि वह कभी नहीं मरेगा, मगर महायाजक के पद् मेें हमेशा विराजमान रहेगा, हमारी भी धार्मिकता हमेशा के लिए बनी रहेगी और यह हमारे हाथ के कामो की जैसी नहीं होगी जो आज है और कल गायब हो जाएगी। क्योंकि यीशु मसीह हमारा महायाजक है, हमारी धार्मिकता चिरस्थायी और अन्नतकाल की है।


इसका मतलब यह भी होता है कि आपके उपर चिरस्थायी आशीष है क्योंकि बाइबल बताती है कि धर्मियों के उपर आशीष बनी रहती है (नितिवचन 10ः6), और आप हमेशा के लिए धर्मी है!

यह उस लेवी व्यव्यस्था के अनुसार नही था जो आशीष और शाप दोनो दिया करता था, यह तो यीशु के पुजारी पद के अनुसार था जो केेवल आशीष लेकर आती है। कोई शाप नहीं, केवल आशीष ही आशीष- हमेशा के लिए!

और क्योंकि यीशु हमारा महायाजक सदा काल के लिए है, तो हमारी आशीष बुंद-बुंद नहीं बल्कि एक ऐसे झड़ने के समान आती है, जिसका अंत कभी नहीं होता है। क्योंकि वह सदा काल के लिए हमारा महायाजक है, हमारी आशीष कभी नहीं रूकती है।

हमारा महायाजक बनने के द्वारा, वह हमारी हरेक आशीषो को सदा काल के प्रभाव के द्वारा स्र्पश करता है। वह हमारे जीवन को स्र्पश करता है और हमे अनंत जीवन प्राप्त हो जाती है। वह हमारे सेवा को स्र्पश करता है और हमारी सेवा का प्रभाव सदा के लिए हो जाता है। और जितना ज्यादा हम उसके सदा काल के ठहरने वाले पुजारीपन को देखते है, उतना ही हमारी आशीषे सदा के लिए ठहरती हैै।

हमारा महायाजक यीशु का कोई भी कार्य अस्थाई नहीं है। यह ऐसा नहीं है कि आज आप आशीषीत है और कल आप शापित होंगे। जो आशीषे हमें मिलती है,वह स्थाई और पक्की है क्योंकि यीशु हमारा आज, कल और सदा काल का महायाजक है।

तो आंनदित हो जाए क्योंकि यीशु आपका महायाजक है!

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे परमेश्वर, यीशु के लिए आपको धन्यवाद! उसके पद ने हमें बहुत कुछ दिया है। उसके पुजारी के पद् ने मेरे लिए हरेक आशीष सदा के लिए प्रदान कर दि है। मेरे जीवन में कोई भी आशीषे अस्थाई नहीं है क्योंकि यीशु मसीह मेरा महायाजक है। आमीन!

Comments (6)

6 thoughts on “सदा काल का महायाजक, सदा काल की आशीषें”

  1. Thank you Jesus Christ hamare mahayajak banne ke liye aur aap ki dharmikta hame dene ke liye

  2. Parmeshwar hamen dominion word for
    today ke dwara aur Ashish Karta Rahi he Prabhu yeshu Ke Naam se

  3. Halelluya 🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌
    धन्यवाद पिता जी आपको सुन्दर वचन के लिए,

  4. Yess yesu masih hamara mahayajak h sada ke liye. Halleluya. Thank you pastor ji 👌👌👌👌🙏

  5. Dhanyvad pita ji aapka Sundar Vachan ke liye
    Hallelujah hallelujah
    Praise the Lord juesu

  6. Dhanyvad pita ji aapka Sundar Vachan ke liye
    Hallelujah hallelujah
    Praise the Lord Jesus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment