DONATE

संदुक के अंदर न देखें

  • October 26, 2020
  • 1 Comments
1यूहन्ना 2:2

"और वही हमारे पापों का प्रायश्चित है और केवल हमारे ही नहीं, वरन सारे जगत के पापों का भी। "

पुराने नियम के समय, लोगो को वाचा का संदुक छुना मना था। जो लोग उस संदुक को छुकर अंदर झाकने की कोशीश करते मारे जाते। उस संदुक में ऐसा क्या था, जिसके अंदर देखने से उनके उपर मृत्यु आती थी?

बाइबल बताती है कि उसके अंदर दो पत्थरो लिखी हुई दस आज्ञा, एक मटका मन्ना और हारून की छड़ी थी (इब्रानियों 9:4)। यह चिजें मनुष्यों के विद्रोह की निशानी थी। दस आज्ञा मनुष्य के द्वारा परमेश्वर के स्तर का विरोध, प्रदर्शित करती है, मन्ना मनुष्य के द्वारा परमेश्वर के प्रबंध का त्याग प्रदर्शित करती है और वही छड़ी परमेश्वर के ठहराए हुए पुजारी का विरोध प्रकट करती है। ये सामग्री आने वाले समय की भविष्यवाणी थी।

परमेश्वर इन विद्रोह के निशानियों को देखना नहीं चाहता था। वह अपने लोगो के लिए कृपालु बनना चाहता था, इसिलिए उसने लोगो को आज्ञा दी की उन सामग्रीयों को प्रायश्त्ति के ढकने से ढक दे। यह प्रायश्त्ति का ढकना वही स्थान थी जहाँ लहू छिड़का जाता था। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हिंन्दी में यह सही अनुवाद नहीं है। असल में प्रायश्त्ति के ढकन को “अनुग्रह का सिहासन” अनुवाद किया जाना था। तो अनुग्रह का सिंहासन उन विद्रोह के निशानियों को ढाक दिया करता था।

साल में एक दिन, महायाजक महापवित्र स्थान में प्रवेश करता और बलि किए हुए मेम्ने का लहु उस अनुग्रह के सिंहासन पर छिड़कता। अनुग्रह के सिंहासन के उपर दो करूब परमेश्वर के धार्मिकता और पवित्रता की रक्षा करने वाले के समान थे।

यह दो करूब परमेश्वर के आँखों को भी प्रर्दशित करती है, जो अनुग्रह के सिंहासन पर लगे लहु को देखती थी। जब तक वहा लहु होता था, सारें राष्ट्र का पाप क्षमा होता। परमेश्वर का न्याय उनके उपर से टल जाती और वे लोग अगले एक साल के लिए आशीषित हो जाते थे (लैव्यव्यवस्था 16)।

आज अनुग्रह के सिंहासन पर लगा लहु कोई बकरे या बैल का नहीं है, बल्कि यह बहुमुल्य लहु प्रभु यीशु का लहु है (इब्रानियों 9:12)! आज यीशु मसीह हमारा “अनुग्रह का सिंहासन” है क्योंकि वही हमारे पापों का प्रायश्त्ति है और केवल हमारा ही नहीं मगर पुरे जगत का भी।

परमेश्वर आपके पापों को देखकर उनको आपके खिलाफ इस्तेमाल नहीं करता है, क्योंकि वह अपने पुत्र का लहु देखता है। वह अपने पुत्र का उत्तम कार्य देखता है जो उसे खुशी देती है। परमेश्वर नहीं चाहता की आप भी अपने पाप को देखें। वह नहीं चाहता कि आप अपने पापो को उस संदुक के अंदर देखे। वह चाहता है कि आप अनुग्रह के सिंहासन को देखें, जो की प्रभु यीशु है।

प्रार्थना और निवेदन

पिता, मेरे पापो को नही देखने के लिए और मुझे आपके पास आने का अनुग्रह देने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे पाप प्रभु यीशु के लहु के द्वारा क्षमा किए गऐ है। प्रभु यीशु के कार्य के द्वारा ही मैं परमेश्वर के नजदिक कभी भी जा सकता हूँ। मसीह यीशु का लहु मेरे लिए बात करता है। मैं प्रभु यीशु के नाम से कुछ मांग सकता हूँ और प्रार्थना कर सकता हूँ, आमीन!

Comments (1)

One thought on “संदुक के अंदर न देखें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment