DONATE

शैतान के कार्यो पर नजर डालें!

  • July 28, 2020
  • 3 Comments
मत्ती 2:13

"...प्रभु के एक दूत ने स्वपन में यूसुफ को दिखाई देकर कहा, उठ; उस बालक को और उस की माता को लेकर मिस्त्र देश को भाग जा; और जब तक मैं तुझ से न कहूँ,तब तक वही रहना;क्योंकि हेरोदस इस बालक को ढूंढने पर है कि उसे मरवा डालें।"

हमारा परमेश्वर अच्छा है और उसका कार्य करने का तरिका शैतान के समान नहीं है। परमेश्वर शैतान के साथ कभी भी पलटवार का खेल नहीं खेलता है- शैतान कुछ गलत करता है, और परमेश्वर उस स्थ्ति में वहाँ से कुछ अच्छा उत्पन्न करता है। सच्चाई तो यह है कि जब भी कुछ बुरा होता है, तो यह शैतान का परमेश्वर के होने जा रहे कुछ अच्छे कार्यो पर हमला होता है। अगर आप यह समझना चाहते है कि परमेश्वर क्या कर रहा है, तो यह देखे कि शैतान क्या कर रहा है और उसे उलटे रूप में देखे। यही परेमश्वर आपके जीवन में कर रहा है और शैतान के बुराई से बढकर कर रहा है।

मैं इस सच्चाई को बाइबल में देखता हूँ। जब मसीह पैदा हुआ, सैनिको को बेहतलम में दो साल के निचे सारे बच्चों को मारने भेजा गया। उस समय बेहतलम के लोगो ने केवल बुराई ही देखी होगी। लेकिन कुछ लोग मरियम के समान थे, जिन्होने उस स्थिति में परमेश्वर की भलाई देखी। उनको पता था कि परमेश्वर ने उद्धारकर्ता को इस जगत में भेजा था! बच्चों को मारना तो शैतान का परमेश्वर के उस तोहफे पर हमला था जिसको परमेश्वर ने जगत के उद्धार के लिए भेजा था।

मत्ती 6:26 में वचन बताता हैः “आकाश के पक्षियों को देखो! वे न बोते हैं, न काटते हैं, और न खत्तों में बटोरते हैं; तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है; क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते।” अगर परमेश्वर पक्षियों का ख्याल करता है तो वह आपका कितना ख्याल करेगा।

हरेक नई बीमारी और समष्या जो शैतान आपके उपर फेकता है, उससे आपको यह समझना चाहिए कि शैतान परमेश्वर के उस कार्य को जो उसने पहले ही शुरू कर दी है, रोकना चाहता है। तब आपको पता चलेगा कि उस समष्या से कुछ अच्छी बातें निकल कर आऐंगी। हरेक नई समष्या और बीमारी यह बताती है कि परमेश्वर ने पहले ही से अपने लोगो को प्रबंध और सेहत की आशीष दे दी है। और मैं यह भी विश्वास करता हूँ कि वह अपने लोगो के लिए नई स्तर की बढ़ोतरी भी लेकर आता है।

तो अपने जीवन में केवल बुराई न दखें। मगर उस भलाई को देखे जो परमेश्वर पहले ही से आपके जीवन में कर रहा है।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, मेरी सहायता करें कि मैं अपने जीवन की समष्या और बीमारी में आपकी भलाई को देख सकँू। मेरी आखों को खोल दे कि मैं अपने जीवन के प्रति आपकी योजना को देख सकँू। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं अपनी परिस्थ्तिि के उपर विजय हूंगा। बीमारी, गरीबी और मृत्यु मेरे जीवन का हिस्सा नहीं है। मेरे लिए हरेक चिजे भलाई में बदल रही है, यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (3)

3 thoughts on “शैतान के कार्यो पर नजर डालें!”

  1. Parmeshwar ka Dhanyavad Ho
    Hallelujah hallelujah hallelujah
    Amen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment