DONATE

शिकारी खुद शिकार बन जाएगा !

  • June 24, 2021
  • 0 Comments
भजन संहिता 91:13

"तू सिंह और नाग को कुचलेगा, तू जवान सिंह और अजगर को लताड़ेगा ।"

क्या आपको पता है कि विश्वासी होने के कारण आप बेहद ही “आलौकिक साधरण” है और शत्रु के ऊपर आपका अधिकार है ?


शैतान सच में है, जो “…गर्जनेवाले सिंह के समान इस खोज में रहता है कि किस को फाड़ खाए”(1पतरस 5:8)। लेकिन विश्वासी होने के कारण, हमें डर में जिने के लिए बुलाया नहीं गया है, क्योंकि परमेश्वर का वचन हमारे लिए यह घोषणा करता है कि “…जो तुम में है वह उस से जो संसार में है, बड़ा है”(1यूहन्ना 4:4)

मसीह में, हमारे पास शत्रु और उसके दल के ऊपर पुरा अधिकार है। मसीह में, साँपो और बिच्छुओं को कुचलने का अधिकार है। बेहेलियों की जाल में बेहेलिये खुद फस जाऐंगे और शिकारी शिकार बन जाएगा। इस खतरनाक संसार में हमारी जिम्मेदारी निष्क्रिय और उदासीन बनकर, गरजते हुए सिंह का शिकार बनना नहीं है। हमेें गरजते हुए सिंह का शिकार करने के लिए सभी प्रकार के अधिकार और सामथ्र्य दिए गए है !


बाइबल हमें शिमशोन के बारें बताती है कि कैसे जब वह तिम्रां की दाख की बारी के पास था तभी “एक जवान सिंह गरजने लगा”(न्यायियों 14:5)। अब जरा आप सोचे की जब आपके आगे शेर आ जाए, तो आप क्या करेंगे ?


हमें से अधिकतर लोग वहाँ से भागेंगे या फिर वही मरे हुए के समान बन जाऐंगे लेकिन शिमशोन उससे लड़ने के लिए खड़ा हुआ और परमेश्वर का वचन हमें उसके बारें में गवाही देता है कि: “तब यहोवा का आत्मा उस पर बल से उतरा, और यद्दपि उसके हाथ में कुछ न था, तौभी उसने उसको ऐसा फाड़ डाला जैसा कोई बकरी का बच्चा फाड़े”(न्यायियों 14:6)। इसे कहते है अधिकार! शिकारी शिकार करने तो आया मगर वह खुद शिकार बन गया।


कुछ समय के बाद, शिमशोन उस सिंह के शव के पास से गुजर रहा होता है और उसे मधुमखियों की झुण्ड और उसमें मधु दिखाई देता है। तो वह उसमें से कुछ मधु निकाल कर खा लेता है। इसी अनुभव के कारण वह इस पहेली के साथ आता है “खानेवाले में से खाना और बलवन्त में से मीठी वस्तु निकली।”(न्यायियों 14:14)

चर्च इसे समझे, शेर का खाना बनने के बजाए, शिमशोन को उससे मिठा खाने को प्राप्त होता है। हमारे लिए आज की आत्मिक सच्चाई क्या है ? शत्रु के हरेक नकारत्मक हमले से परमेश्वर आपके लिए आज कुछ मिठा बनाएगा। आपका दानव और शत्रु आपकी रोटी बन जाएगी। परमेश्वर आपके विपत्ति को मिठे मधु में बदल डालेंगा !

आज जो आपको मारने के लिए आ रहा है, कल वह आपके प्रावधान का कारण होगा !

प्रार्थना और घोषणा

परमेश्वर मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मुझे शिकार नहीं बल्कि शिकारी बनाया है! यीशु ने मुझे वह सबकुछ दिया है, जिससे कि मैं शत्रु के हरेक हमलों का सामना कर सकूँ! उसने मुझे अपना वचन और पवित्र आत्मा दिया है, उसने मुझे सामथ्र्य और पवित्र आत्मा से अभिषेक किया है। मेरा जीवन विजय का जीवन है। मेरा हरेक शत्रु मेरा भोजन बनने पर है, यीशु के नाम से, आमीन !

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment