DONATE

विश्वास करें और सबकुछ प्राप्त करें

  • July 4, 2021
  • 0 Comments
मरकुस 9:23

"यीशु ने उससे कहा, … विश्वास करनेवाले के लिए सबकुछ हो सकता है।"

आज बहुत सारे लोग अपनी जरूरत को पुरी करने के लिए प्रत्येक दिन संघर्ष करते है। मगर परमेश्वर का वचन आपको परमेश्वर का वारिस और मसीह का संगी वारिस कहता है। मसीह जो पुरे संसार का मालिक है, उसमें आपकी विरासत है।


इससे कोई फ्रक नहीं पड़ता की आप कौन है, कहाँ से आए है या फिर आपकी अतीत कैसी थी। यीशु ने किमत चुकाकर न केवल आपको अनंतकाल का जीवन दिया मगर स्वर्ग राज्य के हरेक आशीषों का वारिस भी बना दिया। बाइबल बताती है कि “यह इसलिये हुआ कि अब्राहम की आशीष मसीह यीशु में अन्यजातियों तक पहुँचे”(गलातियों 3:14)। याद रखें की यीशु के बलिदान के द्वारा न केवल आपको पापो की क्षमा प्राप्त हुई है मगर आपको एक ऐसे टहनी से जोड़ दिया गया है, जो की आशीष का मुल है। ?


हो सकता है कि आप गरीब थे, हो सकता है कि आ शापित थे, हो सकता है कि आपकी परवरिश सही से नही हुई हो, हो सकता है कि आप योग्य के नही थें। मगर अब यह बातें नए प्राणी के लिए कोई मायनें नहीं रखती है। अब तो आपको एक नई टहनी से जोड़ दिया गया है; जिसका परिणाम केवल आशीष, भरपुरी और शांति है।

आप अब्राहम के बीज है; आपका धन और आपकी सृमद्धि प्रभु यीशु मसीह में है; यही आपकी सच्चाई है। बाइबल हमें बताती है कि “पृथ्वी और जो कुछ उस में है यहोवा ही का है, जगत और उस में निवास करनेवाले भी”(भजन 24:1)। यह विश्वास करने की हिम्मत करें कि यह संसार आपकी है। यही तो मरकुस 9ः23 में लिखी गयी है; अगर आप विश्वास करेंगे तो यह आपके जीवन में प्रकट होकर रहेंगी।


बाइबल बताती है कि अब्राहम“…न अविश्वासी होकर परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर संदेह किया, पर विश्वास मंे दृढ़ होकर परमेश्वर की महिमा की”(रोमियों 4:20)। उसे धन कैसे प्राप्त हुआ? परमेश्वर का वचन बताता है कि परमेश्वर ने उसे आशीष दीः “…मैं तुझे आशीष दूँगा और तेरा नाम महान् करूँगा और तू आशीष का मूल होगा। जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूँगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूँगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएँगे”(उत्पत्ति 12:2-3)।

आप उत्पत्ति 13:2, उत्पत्ति 24:5 और गलातियों 3:9 भी पढ़ सकते हैं। इन वचनों पर और परमेश्वर के सारें वचनों पर विश्वास करें की यह मसीह में आपकी विरासत है। जो परमेश्वर कहता है कि वह है, उस पर विश्वास करें, जो परमेश्वर कहता है कि आपके पास है, उस पर विश्वास करें, और जो परमेश्वर कहता है कि आप बन सकते है, उस पर विश्वास किजिए। अपने आप को इस विवेक से भर दे और फिर आप अपने जीवन को सृमद्धि में पाऐंगे।

प्रार्थना और घोषणा


प्यारे पिता, मैं अपने जीवन के लिए आप पर भरोसा कर सकता हूँ कि जो कुछ मैंने आपको दिया है वह सभी आप में सुरक्षित है। मुझे आपनें इस संसार के सड़ाहट से अलग और सुरक्षित रखा गया है, और मेरी समृद्धि अनंतकाल के लिए कर दी है। मैं आपकी आशीषों और धार्मिकता के विवेक में चलता हूँ, यीशु के नाम से, आमीन !

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment