DONATE

विश्वासी लोग बीमार और कमजोर क्यों है?

  • September 17, 2020
  • 1 Comments
1 कुरिन्थियों 11:29-30

"क्योंकि जो खाते-पीते समय प्रभु की देह को न पहिचाने, वह इस खाने और पीने से अपने ऊपर दण्ड लाता है। इसी कारण तुम में बहुत से निर्बल और रोगी हैं, और बहुत से सो भी गए।"

क्या आपने ने कभी ऐसा सोचा है कि क्यों कुछ मसीह लोग कमजोर और बीमार है, और जवानी अवस्था में मरते है? परमेश्वर अपने वचन में साफ साफ इसके कारण को और साथ में इसके उपाय को भी बताता है। 1 कुरिन्थियों11:29-30 में, वह एक कारण बताता है कि क्यों कुछ मसीह लोग कमजोर, और बीमार है, और कुछ मर भी गए, और इसका कारण यह है कि वे प्रभु के शरीर को प्रभु भोज लेते समय नहीं पहचानते हैें।

कई विश्वासी यह नहीं समझते है कि वह घर में बनाई गई रोटी या बाजार से खरीदी गयी बन, जो यीशु के शरीर का प्रतीक है, सच में उनकी चंगाई और सेहत है। और जब वे बिना इस सच्चाई को समझे इसमें भाग लेते है, तो वे अयोग्य तरिके से इसमें भाग ले रहे होते है। मगर यदि वे इस सच्चाई को समझते है तो, परिणाम यह होता हैः सामथ्र्य और सेहत और लम्बी उम्र।

मगर दुर्भाग्य से, कलीसिया ने लम्बे समय से इस शिक्षा को गलत तरिके से मसझ लिया और सिखाया कि यदि आपके जीवन में पाप हो तो, आप प्रभु भोज में शामिल नहीं हो सकते है, नहीं तो आप दुर्बल हो जाऐंगे और मर भी सकते है! हमने इस आशीष के भाग को शाप में बदल डाला। और यही कारण है कि बहुत से मसीह लोग प्रभु भोज में शामील होने से डरते है, जिसके कारण प्रभु भोज के सेहत देने वाली सामथ्र्य से वे वंचित रह जाते है।

इस पृथ्वी पर “योग्य मनुष्य” जैसी कोई चिजे नहंी होती है! हमारी सबसे अच्छी गुण भी कभी कभी गलत हो जाती है। इसलिए अयोग्य वयक्ति ही वे लोग है जिन्हें प्रभु भोज में शामील होना चाहिए। लेकिन क्योंकि यीशु अयोग्य वयक्तियों के लिए मरा, उसने उन तमाम लोगो को योग्य ठहरा दिया, जिन लोगो ने उसे अपनी धार्मिकता माना और जो लोग उसके मृत्यु के द्वारा उसके आशीषो के भागी है।
तो यह इस विषय में नहीं है कि आप इसमें भाग लेने के लिए कितने योग्य और कितने अयोग्य है, मगर यह इसके विषय में कि आप इसमें भाग कैसे लेते है। प्रभु भोज में बुलंदी से आए और भाग ले क्योंकि यीशु ने आपको अपने लहू से योग्य ठहराया है। इसे एक रीवाज के समान न करें, बल्कि अपने विश्वास को अपनी सेहत के लिए प्रयोग करें, इस बात को समझे की यीशु का शरीर आपके लिए इसलिए टुटा ताकि आप आज चंगाई और सेहत प्राप्त करें। ऐसे ही प्रभु भोज में शामील हो। यही है प्रभु भोज में शामील होने का योग्य तरिका, और फिर आप कमजोर या बीमार नही रहेंगे और न ही समय से पहले मरेंगें!

प्रार्थना और घोषणा

पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मेरे लिए चंगाई और सेहत का प्रबंध कर दिया है! मैं प्रभु भोज में शामिल होने के लिए हमेशा योग्य हूँ, क्योंकि यीशु ने मेरे लिए अपना लहू बहाया है। मेरी चंगाई और सेहत यीशु के लहू और मांस में है! जब भी मैं प्रभु भोज में शामिल होता हूँ, मैं अपनी चंगाई और सेहत प्राप्त करता हूँ। जब भी कोई बीमारी या कमजोरी मुझे घेरती है, मुझे यीशु का मांस और लहू छुटकारा देता है। मैं उसके मेज में आने के द्वारा तरोताजा हो जाता हूँ! यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (1)

One thought on “विश्वासी लोग बीमार और कमजोर क्यों है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment