DONATE

वचन पर खुद चलना शुरू करें

  • February 5, 2021
  • 1 Comments
इब्रानियों 5:12

"क्योंकि परमेश्वर का वचन जीवित, और प्रबल, और हर एक दोधारी तलवार से भी बहुत चोखा है; और प्राण और आत्मा को, और गाँठ-गाँठ और गूदे-गूदे को अलग करके आर-पार छेदता है और मन की भावनाओं और विचारों को जाँचता है।"

आपका विजयी और सामथ्र्यशाली जीवन पुरी तरिके से निर्भर करता है कि आप किस तरिके से परमेश्वर के वचन का प्रयोग अपने जीवन में करते है। आपको परमेश्वर के वचन में खुद ही खड़ा होना पड़ेगा। परमेश्वर ने अपना वचन हमें इसलिए दिए है कि हम उस पर जीए। अगर आप परमेश्वर के वचन पर चलेंगे तो परमेश्वर ने जो कुछ भी आप के लिए रखें है, वह सबकुछ आप बन सकते है और उनका आंनद उठा सकते है।


नए प्राणी होने के कारण हम उसके वचन पर कार्य करते है। कई लोग यह सोचते है कि जब वे किसी खराब प्रस्थिति में होते है तो उन्हें सामथ्र्यशाली प्रार्थना बचाती है। और इसलिए वे किसी प्रचलित व्यक्ति की तलास करने लगते है जो उनके लिए प्रार्थना करने के लिए तैयार हो जाए। कई लोग तो यह भी कहते है कि “मेरे लिए तो बहुत सारें लोग प्रार्थना कर रहे है तब भी मेरी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।”


परमेश्वर ने यह कही नहीं कहा की आपके अधिक प्रार्थना के द्वारा आपको छुटकारा मिलेंगी। बहुत सारे लोग यह नहीं समझते की यह सच में परमेश्वर की ईच्छा है कि आप अपने जीवन को खुद उसके आत्मा के द्वारा नियंत्रण करे। यही कारण है कि उसने हमें अपना वचन और पवित्र आत्मा दिया है। अगर आप उसके वचन के अनुसार जिऐंगे, तो आपको बहुस सारे भविष्यवक्ताओं की जरूरत नही पड़ेगी की वे आपके लिए आशीष की प्रार्थना करें। परमेश्वर के वचन पर कार्य करना ही आपको वह सबकुछ देगा जिसकी आवश्यकता आपको है।


बाइबल हमें परमेश्वर के वचन के सामथ्र्य और प्रभाव के विषय में बताती है। उसका वचन ही परम सत्य है, और अपने जीवन में हमेशा विजय होने और सफल होने के लिए केवल एक चिज की जरूरत है, वह है उसके वचन के सिंद्धात पर चलना। क्योंकि हमारा जन्म परमेश्वर के वचन से हुआ है और हम वचन पर चलने वाले प्राणी है। उदाहरण के रूप में परमेश्वर का वचन बताता है कि आप धर्मी है। तो अब यह आपका कार्य है कि हरेक विपरीत भावनाओं के बावजुद, आप विश्वास करें की आप धर्मी है और वैसे ही कार्य करें। घोषणा करें की आप धर्मी है, आपने अनुग्रह प्राप्त की है और हरेक बातों में सृमद्ध है! आप यह सबकुछ घोषणा कर सकते है इसलिए नहीं की आप इन बातों को देख सकते है मगर इसलिए की वचन ऐसा कहती है।


अपने जीवन और परिस्थितियों में अपने हृदय के अनुसार प्रभाव छोड़ना आसन है। कैसे? एक बार पक्का कर ले की परमेश्वर का वचन उस विशेष परिस्थिति के लिए क्या कहता है, और फिर वचन के अनुसार उस स्थिति में परिर्वतन की मांग करें। क्या आप देख सकते है कि कैसे यह आपके प्रार्थना के विषय में नहीं है; यह तो परमेश्वर के प्रबंध में चलने के विषय में है जो आपके लिए है! यह खुद के लिए परमेश्वर के वचन पर दृढ खड़े होने के विषय में है।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारें पिता, मेरा विश्वास आपके वचन में है, और मेरी परिस्थिति में अभी भी प्रबल होता है। मैं आज जो कुछ भी करता हूँ, उसमें उत्तम विकास करता हूँ, क्योंकि मैं परमेश्वर के वचन में चलता हूँ। आपकी महिमा मेरे जीवन को हमेशा भरती है, यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (1)

One thought on “वचन पर खुद चलना शुरू करें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment