DONATE

यह आपका कार्य नहीं

  • June 27, 2021
  • 0 Comments
1 कुरिन्थियों 15ः17

"और यदि मसीह नहीं जी उठा, तो तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है, और तुम अब तक अपने पापों में फँसे हो... परन्तु सचमुच मसीह मुर्दा में से जी उठा है, और जो सो गए हैं उनमें वह पहला फल हुआ। क्योंकि जब मनुष्य के द्वारा मृत्यु आई, तो मनुश्य ही के द्वारा मरे हुओं का पुनरूत्थान भी आया। और जैसे आदम में सब मरते हैं, वैसे ही मसीह में सब जिलाए जाएँगे।"

आज के वचन में पौलुस यह घोषणा कर रहा है कि यीशु मृत्यु में से जी उठा है ! और क्योंकि वह जी उठा है, आप फिर अपने पाप में नही है। यीशु का जी उठना इस बात का सबुत है की आपकी पाप पुरी तरिके से क्षमा की गई है।


हमारे पापो की क्षमा हमारे कुछ करने या फिर कुछ न करने पर निर्भर नहीं है, तो अब कोई भी व्यक्ति इस बात पर घंमड नहीं कर सकता है कि उसने क्षमा अपने कार्यो के अनुसार प्राप्त की है। “क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है; और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन् परमेश्वर का दान है, और कर्मो के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे”(इफिसियों 2:8-9)
क्रुस पर यीशु के पुर्ण कार्य पर विश्वास के द्वारा हमने उद्धार प्राप्त की है। जब किसी चिज को उपहार कहा जाए, तो इसका अर्थ यह होता है कि आपने उस चिज के लिए कोई कार्य नहीं किया है और ना ही कर सकते है। उपहार, प्राप्तकर्ता को देनेवाले के तरफ से दिया जाता है। यीशु ने भी अपना प्राण आपके छुड़ौती के लिए दे दिया ।


अब हमेशा याद यह याद रखेंः आपका उद्धार कैसे हुआ है? उनुग्रह के द्वारा विश्वास से। आपके पाप कैसे क्षमा की गयी है ? अनुग्रह के द्वारा विश्वास से। आप धर्मी कैसे बनाए गए? अनुग्रह के द्वारा विश्वास से। यह सच्चाई आपकी अटल नींव है, जो यीशु के पुर्ण कार्य पर अधारित है।


किसी भी शिक्षा को अपने अंदर यीशु के क्रुस को गिराने ना दें। किसी भी शिक्षा को यह अनुमति ना दे कि वह आपको सिखाए की उद्धार, क्षमा और धार्मिकता को प्राप्त करने और बनाए रखने के लिए आपको कोई कार्य करने की जरूरत है। आपने उद्धार, क्षमा और धार्मिकता अनुग्रह से यीशु के कार्य पर भरोसा करने द्वारा प्राप्त की है और यह चिजे यीशु का क्रुस पर आज्ञाकारी होने के द्वारा आपके जीवन में बिलकुल सुरक्षित हैः


“इसलिये जैसा एक अपराध सब मनुष्यों के लिये दण्ड की आज्ञा कारण हुआ, वैसा ही एक धर्म का काम भी सब मनुष्यों के लिये जीवन के निमित्त धर्मी ठहराए जाने का कारण हुआ। क्योंकि जैसा एक मनुष्य के आज्ञा न मानने से बहुत लोग पापी ठहरे, वैसे ही एक मनुष्य के आज्ञा मानने से बहुत लोग धर्मी ठहरेंगे”(रोमियों 5ः18-19)।


मेरे प्रियों, जब दोष लगाने वाली अवाज आपके असफलता पर गुंजने लगे, तो विश्वास करें और घोषणा करना सीखें की आपको क्षमा, अनुग्रह और धार्मिकता यीशु के कार्य के द्वारा विश्वास से प्राप्त हुई है। आप देखेंगे की उसका अनुग्रह, दया, बुद्धि, सामथ्र्य और उसके क्रुस के कार्य के फायदे आपके स्थिति को उसके महिमा के लिए बदल के रख देगा।

प्रार्थना और घोषणा

प्रभु मैं आपको धन्यवाद देता हूँ की मेरा उद्धार और मेरी धार्मिकता आपकी ओर से आती है। यीशु ने मेरे लिए सबकुछ कर दिया और मुझे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। मेरी धार्मिकता और पवित्रता केवल और केवल यीशु के क्रुस के कार्य द्वारा आती है। मैं पवित्र हूँ, मैं परमेश्वर की धार्मिकता हूँ, मैं उसका वारिस हूँ और नया प्राणी हूँ, केवल और केवल यीशु के कार्य के कारण ! यीशु आपको धन्यवाद ! आमीन !

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment