DONATE

मेहनत न करें…

  • July 24, 2020
  • 3 Comments
मत्ती 6:26

"आकाश के पक्षियों को देखो! वे न बोते हैं, न काटते हैं और न खत्तों में बटोरते हैं; तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है; क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते?"

ज्यादातर लोग इस पृथ्वी पर यह सोचते है कि अच्छा जीवन को बिना मेहनत और पसीने के प्राप्त नहीं किया जा सकता है। वे अपनेआप को “मेहनत करनेवाला” बुलाते है। उनको लगता है कि सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले उनके पास शैक्षिणिक प्रमाण पत्र होने चाहिए। मेरे पास एक अच्छी खबर हैः और वह यह है कि परमेश्वर के पास इससे बेहतर तरिका है।

मैं यहा यह नहीं कह रहा हूँ कि आपको काम करने की जरूरत नहीं हैं। हम सब को काम करने की जरूरत है, मगर यह संसार आपको यह विश्वास दिलाना चाहती है कि स्वाभाविक रोपना और काटना, और इक्टटा करना जो इन्तेजार करने के द्वारा प्राप्त होता हैः ऐसे ही एक अच्छा जीवन प्राप्त किया जा सकता हैै। मगर परमेश्वर कहता है, “मेरे लोगो को अच्छा जीवन प्राप्त करने के लिए, ऐसे स्वाभाविक प्रक्रिया से जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे इस संसार के प्रणाली के अधीन नहीं है। वे मेरे आर्थिक नियम के अनुसार चल सकते है और मैं उन्हे अच्छा जीवन प्रदान कर सकता हूँ!”

उसी प्रकार से जिस प्रकार परमेश्वर चिड़ियो को खिलाता है, जो कि इस संसार के रोपने और काटने के स्वाभिक प्रक्रिया से बिलकुल भिन्न है, वह आपके लिए भी यही और इससे भी ज्यादा करना चाहता है!

आपका स्वर्गीय पिता आपको अपने हृदय की उदारता आपके प्रति दिखाना चाहता है और वह चाहता है कि आप जाने कि वह आपको कितना सफल बनाना चाहता है। कलीसिया के एक सदष्य जो इन सत्यो पर विश्वास करते थे, अपने पहले वाले काम को छोड़ने के बाद परमेश्वर पर एक नई नौकरी के लिए विश्वास करने लगे। और वह परमेश्वर के वचनो के द्वारा दिखाया हुआ हरेक कार्य करने लगा। एक सप्ताह के अंदर, उन्होने अपने आप को दो कंपनियों के द्वारा निमंत्रित पाया।

कुछ दिनों के बाद में उसने मुझे बताया कि वह उस कंपनी में आंनदित है। उसने मुझे ऐसा भी बताया कि उसकी यह नौकरी पहले वाले नौकरी से बेहतर है।

आज परमेश्वर आपको बताना चाहता है कि आप इस संसार के प्रणाली के नहीं है। आप परमेश्वर के राज्य के है- वही राज्य जो चिड़ियों को बिना बोए और बिना काटें खिलाता है। वे केवल अपने सृष्टिकर्ता के ऊपर उनके संपुर्ण जीवन के लिए भरोसा करते है। आज इस बात को अपने दिल में बैठा ले और इस बात से कायल हो जाए कि आपका मुल्य उन चिड़ियो से बढ़कर है, और परमेश्वर को अनुमती दे कि वह आपको इस संसार के महनत और दर्द के बिना एक अच्छा जीवन दे!

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, आप कितने प्यारे है! आपको मेरा ख्याल है और आप मेरी जरूरतो के बारें में ख्याल करते है। असल में यह कभी भी केवल मेरी जरूरत नहीं थी मगर आपकी भी। आपका प्यार मेरे जीवन में सबकुछ देता है। आपका प्यार ही मुझे मेरे जीवन में सफलता देता है। यह आपका ही प्यार था जिसने मेरे लिए 2000 साल पहले चंगाई का प्रबंध किया। यह आपका ही प्यार था जिसके कारण आपने अपने बेटे को मेरे छुटकारे के लिए भेजा! सच में आपका प्यार किसी भी परिभाषा से परे है। पिता, मैं आपसे प्यार करता हूँ!

Comments (3)

3 thoughts on “मेहनत न करें…”

  1. Thank you Jesus aapke Prem ke liye ki ham is sansar ke nahi hai parantu parmeshwar pita ke rajy ke hai aur hamara mulye chideo se kahi adhik hai

  2. आपने मेरे जीवन की हर एक आवश्यकता का प्रबंध पहले से ही कर दिया है इसके लिए परमेश्वर आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आई लव यू गॉड आमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment