DONATE

मसीह ने जो पहले ही कर दिया है उस पर ध्यान लगाए!

  • Home
  • Blog
  • Dominion word for today
  • मसीह ने जो पहले ही कर दिया है उस पर ध्यान लगाए!

  • July 21, 2021
  • 0 Comments
रोमियों 4:14

"क्योंकि यदि व्यवस्था वाले वारिस हैं, तो विश्वास व्यर्थ और प्रतिज्ञा निष्फल ठहरी।"

कुछ लोग है जो सोचते है कि उनको परमेश्वर का आशीष इसलिए मिल रहा है क्योंकि वे “खराई का जीवन” जी रहे है। आपको खराई का जीवन जीना ही चाहिए मगर परमेश्वर के धार्मिकता के सामथ्र्य के द्वारा। लेकिन यह सोचना की आप एक अच्छे वयक्ति है, इसलिए परमेश्वर को आपके लिए आशीष देनी चाहिए, तो यह अपने हाथों के कामों पर भरोसा रखना है; और बाइबल इसके बारे में बताती है कि, “…यह धर्म के कामों के कारण नहीं, जो हम ने आप किए…”(तीतुस 3ः5)।


सबसे पहले आपको यह समझना पड़ेगा की परमेश्वर ने आपको मसीह होने के नाते सारी सीमाओं से परे आशीष दे दी है; मसीह यीशु में आपको स्वर्गीय स्थानों में हरेक आशीष दे दी है(इफिसियो1:3)।

वह आपको आशीष इसलिए नहीं दे रहा है कि आपने कुछ अच्छा किया है; सच तो यह है कि उसने आपको तब आशीष दे दी जब आप उसे जानते तक न थे। आपके अच्छे काम, उसे आपको और आशीष देने के लिए प्रेरित नही करेगा।


कुछ लोग यह सोचते है कि परमेश्वर को उनकी सुननी चाहिए क्योंकि वे दिन में कई घण्टें प्रार्थना करते है; लेकिन यह ऐसे काम नहीं करता है। प्रार्थना करना बहुत जरूरी है; प्रार्थना और अन्य आत्मिक क्रियाकलाप हरेक मसीह लोगो के लिए जरूरी है मगर इससे आप परमेश्वर के अनुग्रह को नहीं कमाते है। वह आपके विश्वास को देखता है और फल देता है, न की आपके कार्य को।


सच्चाई तो यह है कि इस संसार में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसको आपने मसीह यीशु में प्राप्त नहीं किया हो; हरेक चिज जो उसकी है, आपकी भी है। इसलिए आपके विश्वास का लंगर जो मसीह करने आया था, वही होना चाहिए। यही आपके विश्वास का आधार बनना चाहिए। आपके जीवन में चंगाई, सृमद्धि और आलौकिक जीवन का कारण यह है कि उसने आपके लिए यह पहले ही से प्रबंध करा दिया है। उसने जो पहले ही से कर दिया है, आपका ध्यान केवल उस पर होना चाहिए।

जब आप स्वास्थ्य, समृद्धि, जीत और सुसमाचार के सभी आशीषों का अंगीकरण करते है जो मसीह यीशु में आपकी है, तो यह इस चेतना के साथ होनी चाहिए की आप मसीह में कौन है और मसीह में आपके लिए सभी चिजें उपलब्ध हैं।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, आपने मुझे दैविक आशीषों में स्थापित किया है; मैं ज्योति के राज्य में संतो की महिमित विरासत का एक हिस्सा हूँ। मैं प्रभुत्व, शक्ति और विजय के संुदर जीवन का जश्न मनाता हूँ। मैं अंगीकार करता हूँ कि मेरा जीवन यीशु के नाम में परमेश्वर की महिमा, उत्कृष्टता और धार्मिकता की प्रकटीकरण है।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment