DONATE

बिना पवित्र आत्मा के कोई सफलता नहीं

  • August 13, 2020
  • 5 Comments
यूहन्ना 14:10

"क्या तू प्रतीति नहीं करता, कि मैं पिता में हूँ, और पिता मुझ में हैं? ये बातें जो मैं तुम से कहता हूँ, अपनी ओर से नहीं कहता, परन्तु पिता मुझ में रहकर अपने काम करता है।"

पवित्र आत्मा परमेश्वर का सक्रिय प्रतिनिधि है; वह परमेश्वर का सामथ्र्य है; वह परमेश्वर के कार्य को करता है। पवित्र आत्मा नें ही मनुष्य को सृजा और उसको एक रूप दिया; परमेश्वर अपने सिंहासन के बाहर जो कुछ भी करता है वह पवित्र आत्मा के माध्यम से करता है। यह आपको समझना बेहद जरूरी है कि बिना पवित्र आत्मा के कुछ भी कार्य नहीं होता है; बिना उसके जीवन का कोई वजुद नहीं हो सकता है।


उदाहरण के तौर पर, यदि आपको अपने स्थनीय चर्च में एक सुसमाचार के कार्य को सौपा गया है, जब तक की आप उसे पवित्र आत्मा की साहयता से न करें और जब तक की पवित्र आत्मा कार्य करने वाला ना हो, तब तक आपका कार्य मरी और बिना किसी फल की होगी। बाइबल बताती है कि “ क्योंकि परमेश्वर ही है, जिस न अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है।”(फिलिप्पियों 2:13); यहाँ पवित्र आत्मा के बारें में बताया जा रहा है। कोई भी जन परमेश्वर का कार्य बिना परमेश्वर के नहीं कर सकता है। बाइबल बताती है, “…न तो बल से, और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा, मुझ सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।”(जकर्याह 4:6)


अगर आप हमारे प्रभु यीशु के जीवन को देंखेंगे, तो पाऐंगे की वह भी बिना पवित्र आत्मा के कुछ नहीं कर सका। उसने जो भी महान कार्य किए, वे सभी पवित्र आत्मा के सामथ्र्य के द्वारा किए गए। हम यूहन्ना 14:10 में पढ़ते है कि यीशु ने कहा, “… पिता मुझ में रहकर अपने काम करता है।” अगर यीशु को उस समय पवित्र आत्मा की जरूरत पड़ी तो इसका मतलब यह होता है कि आप बिना पवित्र आत्मा के कुछ भी नहीं कर सकते है।


इसलिए इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि परमेश्वर हम से यह चाहता है कि हम हमेशा पवित्र आत्मा से भरें रहे(इफिसियों 5:18)। पवित्र आत्मा हमारे अंदर परमेश्वर है जो अपनी कलीसिया का निमार्ण हमारे द्वारा करता है। उसे अपनी साहयक के रूप में ग्रहण करें और आप पाऐंगे की आप हमेशा उसकी योग्यता और सामथ्र्य से भरपूर है; वह आपको आपके जीवन में और आपके कार्य में हमेशा सफल बनाऐंगा।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय पवित्र आत्मा मैं आपको अपना अनमोल सहायक मानता हूँ जो मुझे काम करने कि शक्ति, क्षमता और ज्ञान देता है। स्वास्थ्य, विजय, शक्ति, समृद्धि और सफलता, पवित्र आत्मा के कार्य के द्वारा, मेरे लिए हमेशा है। आमीन!

Comments (5)

5 thoughts on “बिना पवित्र आत्मा के कोई सफलता नहीं”

  1. पिता परमेश्वर धन्यवाद प्रभु यीशु हम बिना पवित्र आत्मा के कुछ भी नहीं कर सकते हैं यहां पर इस पृथ्वी पर क्योंकि परमेश्वर ने जो हमें पवित्र आत्मा दिए हैं उसी आत्मा के द्वारा हम हरेक कार्य कर सकते हैं जो परमेश्वर चाहता है क्योंकि परमेश्वर ने हमें एक सहायक दिया है जो वह सहायक हमें भले और बुरे का ज्ञान देता है उसी सहायक की सामर्थ के द्वारा हम परमेश्वर के व कार्य कर सकते हैं अगर वह सहायक हमारे साथ नहीं होगा तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं इसीलिए हमें परमेश्वर की आत्मा के साथ रहकर चलना है और वही कार्य करने हैं जो परमेश्वर ने हमें दिए हैं। ( आमीन। )

  2. Halelluya🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌 thank you father 🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment