DONATE

परमेश्वर के बुद्धि को आपकी अगुवाई करने दें!

  • Home
  • Blog
  • Dominion word for today
  • परमेश्वर के बुद्धि को आपकी अगुवाई करने दें!

  • August 27, 2020
  • 0 Comments
इब्रानियों 11:24-25

"विश्वास ही से मूसा ने सयाना होकर फिरौन की बेटी का पुत्र कहलाने से इन्कार किया। इसलिये कि उसे पाप में थोड़े दिन के सुख भोगने से परमेश्वर के लोगों के साथ दुख भोगना और उत्तम लगा।"

हमारा प्रारंभिक वचन बहुत ही शिक्षाप्रद हैः मूसा ने मिस्त्र में थोड़ी देर के लिए दुनिया का सुख भोगने की तुलना में,परमेश्वर के लोगो के समान दुख और अत्याचार से गुजरना चुना सही समझा। वह उसके जीवन का प्रमुख चुनाव था, और उसकी अगुवाई सही चुनाव के लिए परमेश्वर बुद्धि से हुई। उसने मिस्त्र के खजानों की तुलना में मसीह को कही अधिक सम्मान दिया(इब्रानियों11:26)


मूसा ने मसीह में परमेश्वर की अनुमति और आशीष मांगी, जो इस संसार के खजानों से कही बढ़कर है। याद रखें कि मिस्त्र यहाँ इस संसार और जो कुछ इस में है, उसका प्रतिरूप है। लेकिन मुसा उस स्थान में एक फिरौन होने के लिए प्रशिक्षित हो रहा था। यह पद् उस समय पृथ्वी का सबसे प्रसिद्ध और ताकतवर पद हुआ करता था। उस समय वह मिस्त्र का फिरौन बन सकता था और वही अपना जीवन व्यतीत कर सकता था। लेकिन उसने इन बातों को उसके निर्णय को प्रभावित करने नहीं दिया।


कई बार मसीह लोग इस संसार के अभिलाषाओं और वस्तुओं के पिछे जाने के लिए तड़पते है, और उस संसार का भाग होना चाहते है जिससे परमेश्वर ने अनको अलग कर दिया और तोड़ दिया है। अब आप इस संसार के नहीं है; अब आपको इस संसार के अंधकार की बातो और यहाँ के सिस्टम को अपने जीवन में मौका देने से इन्कार करना चाहिए। जब परमेश्वर ने आपको संसार से निकालकर मसीह में प्रवेश कराया है तो, आप मसीह से निकलकर संसार में प्रवेश न करें; यह बिलकुल निषेध है।


मूसा मिस्त्र के सभी शिक्षाओं का ज्ञानी, लेकिन जैसे ही परमेश्वर ने उसे बुलाया, उसने सबकुछ छोड़कर परमेश्वर के लोगो के छुटकारे की सेवा को ले चला। पौलुस को देखे, उसने भी यही किया; वह खुद कहता है कि “ वरन मैं अपने प्रभु मसीह यीशु की पहिचान की उत्तमता के कारण सब बातों को हानि समझता हूँ जिस के कारण मैंने सब वस्तुओं की हानि उठाई, और उन्हें कूड़ा समझता हूँ जिस से मैं मसीह को प्राप्त करूँ।”(फिलिप्पियों 3:8)। तो परमेश्वर के बुद्धि को आपकी अगुवाई करने दे ताकि आप परमेश्वर के ठहराए हुए स्थान को अपने जीवन में प्राप्त कर सके।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय पिता, मैं आपको मेरे अंदर कार्य करने के लिए धन्यवाद देता हूँ, क्योंकि मसीह मेरी बुद्धि है। यह ज्ञान मेरे द्वारा किए गए सभी कार्यो में प्रकट होता है। मैं मूर्खतापूर्ण निर्णय नहीं लेता। मेरे शब्दों में बुद्धि सुनी जा सकती है, यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment