DONATE

परमेश्वर आत्मिक अंतद्र्दष्टि देता है।

  • February 13, 2021
  • 3 Comments
इफिसियों 1:16-17

"तुम्हारे लिये धन्यवाद करना नहीं छोड़ता, और अपनी प्रार्थनाओं में तुम्हें स्मरण किया करता हूँ कि हमारे प्रभु यीशु मसीह का परमेश्वर जो महिमा का पिता है, तुम्हें अपनी पहचान में ज्ञान और प्रकाश का आत्मा दें"

यूहन्ना 20:21-22 हमें यह बताती है कि यीशु के पुर्णउत्थान के बाद, जब उसके चेले कमरें के अंदर थे, वह उनके सामने प्रकट हुआ और बाइबल बताती है कि “…उस ने उन पर फूकां और उन से कहा, पवित्र आत्मा लो” लुका 24:45 हमें यह साफ साफ बताता है कि यीशु ने उनके साथ क्या किया। लिखा हैः “तब उसने पवित्र शास्त्र बूझने के लिये उन की समझ खोल दी”


यीशु ने उनकी आत्मिक समझ दी! एकदम से उन्हें यह समझ आने लगा की क्यु यीशु ने दुख भोगा और आने वाले समय में क्या होगा। उस समय से पहले भी यीशु ने उनके साथ वही बातें बतायी थी मगर उस समय उन्हें समझ नहीं आया। एक बार तो पतरस ने यीशु को भी डाट लगायी, क्योंकि यीशु कह रहा था कि उसे क्रुस पर चढना होगा। लेकिन जैसे ही यीशु ने उनकी समझ को खोल दी, वे आत्मिक रूप से देखने लगे! उनको आत्मिक अंतद्र्दष्टि प्राप्त हुई।


अंतद्र्दष्टि का अर्थ, किसी रहष्य या चिजों या फिर परिस्थिति का साफ, गहरा समझ होता है। यह पवित्र आत्मा के बहुतेरे आशीषों में से एक हैः वह आपको रहष्य और भेद की बाते बताता है।


कुछ चिजें आपके लिए समझना मुश्किल होगा, लेकिन आपके जीवन में पवित्र आत्मा के सेवा के कारण आपके लिए उन चिजों की जटिलता का पर्दा खुल जाती है। आप उसके अंतद्र्दष्टि के ऊपर निर्भर रह सकते है। उसकी अंतद्र्दष्टि आपको चिजों की जटिलता समझने की शक्ति प्रदान करता है और आपको सक्षम बनाता है कि आप हर परिस्थििति में जय का जीवन जीऐं!

प्रार्थना और घोषणा


प्यारे पिता, आपको धन्यवाद की आपने मुझे बुद्धि और प्रकाशन की आत्मा दि है। मेरी समझ की आँखें खुल चुकी है कि मै आपके सिद्ध ईच्छा में चल सकुँ। मुझ में कला, समझ, बुद्धि और कार्य करने की क्षमता है, जो की परमेश्वर की उत्कृष्ट आत्मा के द्वारा मुझे प्राप्त होता है। यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (3)

3 thoughts on “परमेश्वर आत्मिक अंतद्र्दष्टि देता है।”

  1. धन्यवाद करते हैं पिता परमेश्वर को उन्होंने हमें समझ बुद्धि और प्रकाशन की आत्मा दी है और उसी आत्मा के चलाए हम चलें यीशु के नाम से। आमीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment