DONATE

घोषणा करें!

  • July 17, 2020
  • 5 Comments
लूका 13:12

"यीशु ने उसे देखकर बुलाया, और कहा हे नारी, तू अपनी र्दुबलात से छूट गई।"

आज आपके लिए मेरे पास एक प्रश्न है। आप अपने जरूरत के समय प्रार्थना करते है या फिर विनती करते है? क्या आप यह कहते कि “प्रभु कृप्र्या कर मेरे लिए यह कर दे, क्योंकि मुझे इसकी जरूरत है। मेरे उपर कृर्पा कर दे। मैं आपसे दया की भीख मांगता हूँ!”

भीख मांगने और हमेशा विनती करने वाली प्रार्थना का तात्पर्य यह होता है कि आपके स्वर्गीय पिता की ईच्छा वह करने की नहीं है। तब भी वह हमें हमारे मांगने से कही बढ़कर देने के योग्य और हमारे सोच से बढ़कर अनुग्रहकारी है(इफिसियो 3:20)। वह चाहता है कि आप जैसे आत्मिक बातों मे उन्नति कर रहे है, ठिक वैसे ही सेहत और सब बातों समृद्ध हो (3यूहन्ना1:2)।

बल्कि आपकी जरूरत आपके पास आने से पहले ही परमेश्वर ने आपके लिए उन जरूरतो को पुरा कर दिया है। आपके यह जानने से पहले कि आपको एक उद्धारकर्ता की जरूरत है, उसने आपके लिए अपना पुत्र भेज दिया। वह अच्छा परमेश्वर है। तो जब आप उसके सामने भीख मांगते है, तो आप यह दिखाने की कोशीश कर रहे की परमेश्वर देने के लिए अनिच्छुक है और इससे पहले कि वह कार्य करें आपको उसे बहुत बोलने की जरूरत है। लेकिन वह ऐसा नहीं है।

यीशु को पिता का हृदय पता था। जब उसने उस स्त्री को देखा जो दुर्बलता की आत्मा से ग्रस्त थी, उसने प्रार्थना नही की, “हे पिता! यह स्त्री 18 साल से पिड़ित है! मैं आपसे विनती करता हूँ कि इसके उपर दया करें। उसे चंगा करें!” नहीं! जब यीशु ने उसे देखा, उसने तुंरत कहा, हे नारी, तू अपनी दुर्बलता से छूट गयी है,” क्योंकि उसे अपने पिता का हृदय पता था। वह जानता था कि पिता चाहता था कि वह महिला अपने रोग से चंगाई प्राप्त करें

ज्ब मैं लोगो के लिए प्रार्थना करता हूँ, तो मैं खड़े होकर ऐसे प्रार्थना नहीं करता हू कि “प्रभु कृप्र्या कर के अपने लोगो को आशीष दे, उन्हें बचाए। उनके उपर अपना अनुग्रह उडेले!” बल्कि, मैं घोषणा करता हूँ, “प्रभु आपको आशीष दे। परमेश्वर आपको बचाएगा। परमेश्वर अपना मुख आपके उपर प्रकट करेगा और आपके लिए अपना अनुग्रह उडेलेगा।”


चर्च, जब आप प्रार्थना करते है तो अपनी चंगाई, सुरक्षा और प्रंबध की घोषणा करे क्योंकि आपके पिता का हृदय आपके लिए और आपकी ओर है। उसका हृदय आपके प्रति पे्रम से भरा है। और इसलिए जब आप घोषणा करते है तो वह उसको पुरा और स्थापित करता है।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, आपका धन्यवाद कि आपने हमें यह अधिकार दिया कि जो चिजें हम देखना चाहता है उनके लिए हम घोषणा करें। मैं घोषणा करता हूँ कि मैं भीखारी नहीं हूँ। मैं भीख नही मांगता मगर घोषणा करता हूँ। मैं जब घोषणा करता हूँ तो सारी सृष्टि सुनती है क्योंकि मैं परमेश्वर का हूँ, यीशु के नाम से आमीन!

Comments (5)

5 thoughts on “घोषणा करें!”

  1. pastor ji aapko bhaut bhaut dyanvad ye samjany ky liy humy humeri aatma or rogo , ya kisi be chin ky liy goshna kereni chaiy yeshu ky name amen

  2. परमेश्वर आपका धन्यवाद
    पास्टर जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आप प्रतिदिन हमें अद्भुत प्रकाशन के द्वारा आत्मिक उन्नति करने में हमारी सहायता करते हैं ।परमेश्वर आपको बहुत आशीष दे, आमीन।

  3. Praise the Lord. Amen.
    Change the thinking and prayer style.
    Thank you. God bless DLM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment