DONATE

क्या आप चिंता के “नाईट शिफ्ट” में है?

  • June 26, 2020
  • 15 Comments
भजन 127:2

"तुम जो सवेरे उठते और देर करके विश्राम करते और दु:ख भरी रोटी खाते हो, यह सब तुम्हारे लिये व्यर्थ ही है; क्योंकि वह अपने प्रियों को यों ही नींद दान करता है।"

क्या आप उन वयक्तियों में से है जिनको रात को सोने में परेशानी होती है। शायद इसी सुबह आप कह रहे हो, “मैं रात भर नहीं सोया- मेरे परिवार में किसी को बहुत बुखार था”, या “मैं केवल दो घंटे ही सोया- मैं रात-भर अपने काम की तैयारी कर रहा था”, या “मैं तो रात भर उस बील के बारें मे सोच कर नहीं सोया जो मुझे भरनी है।”


“परमेश्वर अपने प्रियों को नींद प्रदान करता है ”। क्या कभी आपने पुछा है कि उसका प्रिय कौन है? आप और मैं! क्योंकि हम मसीह में है, हम उसके प्रिय है (इफिसियो1: 6, 2थिस्सलुनीकियों 2:13)।

परमेश्वर कहता है, “तुम जो सवेरे उठते और देर करके विश्राम करते और दुःख भरी रोटी खाते हो, यह सब तुम्हारे लिये व्यर्थ ही है”। दुसरे शब्दों में, चिंता करना और अपनी निंद गवाना बेकार है, क्योंकि सच्चाई तो यह कि; यदि घर यहोव न बनाए, तो उसके बनाने वालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो रखवाले का जागना व्यर्थ ही होगा (भजन127:1)।


तो परमेश्वर को आपका करियर बनाने दे और आपके पैसो का निवेश की रखवाली करने दे। उसको आपके बच्चों, विवाह और आपके सेहत का रक्षा करनेवाला बन जाने दे। रात को चिंता करते हुए अपनी निंद न गवाए, जैसे मानों आप ही बढ़ोतरी के स्त्रोत है, या फिर आप ही है जो हरेक परिस्थिती को बदल सकते है। नहीं, परमेश्वर ही है जो ऐसा कर सकता है और वह आज आपसे कहता है कि “बेटे, अपनी चिंता मुझे दे दो और तुम सो जाओं और आराम करों”। और जब आप गहरी निंद में है, तो वह आप के लिए काम कर रहा होता है। क्योंकि वह कभी नहीं सोता और ना ही कभी ऊघंता है(भजन 121:3-4)। जब आप सोंते रहते है तो वह आप के लिए “नाइट सिफ्ट” करता है!


लेकिन हम तो इतने अच्छे पर्दशक और मेहनती लोग है कि अपना काम खुद करना चाहते है और परमेश्वर को अपने कार्यक्षेत्र या फिर जीवन में आना देना नहीं चाहते। लेकिन जब हम उसे अपनी पुरी चिंता, फ्रिक हमेशा के लिए दे देते है, तो हम देखने लगते है कि हमारा पिता कितना ख्याल करनेवाला पिता है।

प्रियों, अपने पिता के प्रेम में भरोसा रखें। अपनी चिंताए उस पर रख दे और कभी भी निंदरहित रात न गुजारे।
चिंता में “नाईट शिफ्ट” न करें!

Comments (15)

15 thoughts on “क्या आप चिंता के “नाईट शिफ्ट” में है?”

  1. Respected, Sir.
    Today’s words just was really amazing.(Kya aap Chinta ke “night shift” main hain?) Ise padhne ke bad main jo problem apne life main face kar rahi thi nind ke vishay main. Vo problem hi aaj solve ho gya.
    Thanku so much Sir for this great teaching 🙌

  2. Yesss sari chinta parmeswar ko De do kyu ki usko tumhara dhayan h.
    Thank u pastor ji

  3. Thank you sir New revaletion ke liye hame chinta karne ki koi jarurat nahi hai hamara rakshak parmeshwar pita hai

  4. Aaj te vachan mere liye h parmeshwar ko Sari mhima mile hm Sari chinta parmeshwar par dal dete h. Patchu meri sahiyta krta h mere acha aur sacha pita h

  5. Halelluyah 🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌 thank you father🙏 for wonderful word 😇😇😇I’m blessed

  6. धन्यवाद पास्टर साहब आज अद्भुत वचनों के प्रकाशन के लिए

  7. पास्टर साहब आज के सामर्थी और अद्दभुत प्रकाशन से मैं आशीषित हुआ हूं धन्यवाद

  8. धन्यवाद पास्टर जी आज के अद्भुत प्रकाशन के लिए हमें सच में हमें सारी चिंताएं परमेश्वर पर छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वह हमारे लिए दिन-रात कार्य करता है यह बताने के लिए धन्यवाद|

  9. और हां पास्टर जी में परमेश्वर के साथ आपको भी धन्यवाद देना चाहती हूं कि आपको पता है कि हमें किस वचन की जरूरत है सच में आज मुझे इस वचन की जरूरत थी जो आज आपने मुझे दिया है सच में बहुत समर्थशाली हैआज का वचन, यह मेरे जीवन में काम कर रहा है यीशु के नाम में आमीन

  10. हाँ । परमेश्वर का वचन सामर्थी है, मुझे याद है.. एक दिन मै चर्च मे प्रचार कर रहा था.. सुखद नींद परमेश्वर की आशीष है..और अंत मे पुछा “आप मे से कौन है? जिसे नींद नहीं आती है।” , वहां एक बहन थी..जो इस दौर से गुजर रहे थे..
    Thank you sir.. ऐसे लोगों के लिये आप वचन सेवकाई कर रहे है ।

  11. हाँ । परमेश्वर का वचन सामर्थी है.. मुझे याद है , एक दिन मै चर्च मे प्रचार कर रहा था .. सुखद नींद परमेश्वर की आशीष है. और अंत मे पुछा ” आप मे से कौन है?, जिसे नींद नही आती।” वहां एक बहन थी.. जो ऐसे दौर से गुजर रही थी। Thanks sir आप ऐसे लोगों के लिये वचन की सेवकाई कर रहे है..।

  12. परमेशवर की महिमा हो क्याकि वो हमारी चिंता लेने के लिए तैयार है तो फिर हम अपनी चिंता का बोझ क्यो उठाये

  13. धन्यवाद पास्टर जी आज के सुन्दर वचन के लिए ओर हमें एक अच्छा जीवन जीने की कुंजी बताने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment