DONATE

केवल उसके अनुग्रह से

  • June 28, 2020
  • 3 Comments
गलातियों 3ः5

"सो जो तुम्हें आत्मा दान करता और तुम में सामर्थ्य के काम करता है, वह क्या व्यवस्था के कामों से या विश्वास के सुसमाचार से ऐसा करता है?"

जरा सोचे आप एक चंगाई सभा में है। एक पियक्कड़ चर्च के अंदर आता है। वह चर्च के एक पुरनिये के ठिक पिछे बैठता है, जिसने अपने जीवन के 35 साल सेवा में समर्पित कर दिए। दोनो ही गठिया के बीमारी से ग्रस्त है। परमेश्वर का चंगाई का सामथ्र्य वहा आता है। और एकदम से जो पियक्कड़ था, वह चंगा हो जाता है लेकिन वह पुरनिया नहीं।


ज्यादातर लोग इस कहानी से दुखी होंगे और सोच में पर जाऐंगे। वे शायद यह पुछे भी कि “क्या परमेश्वर को उस बुर्जग को ठिक नही करना चाहिए था, जिसने अपने जीवन के कई साल उसके सेवा के लिए दे दिए और यह पियक्कड़ तो परमेश्वर को जानता तक नहीं”। क्या आप देख सकते है कि कैसे लोग सोचते है कि परमेश्वर तो केवल योग्य लोगो को चंगा करता है।


लेकिन परमेश्वर हमारे समान कार्य नहीं करता। मेरा विश्वास करें मैने पापियों को चर्च जाने वालों से ज्यादा चंगे होते देखा है। याद रखें परमेश्वर विश्वास देखता है न की कार्य। उसका सामथ्र्य उन लोगो पर प्रकट होता है जो परमेश्वर के अच्छाई पर भरोसा रखते हो ना कि अपने अच्छे कर्म पर। तो अगर हम ऊपर के कहानी को देखें तो परमेश्वर दोनो को चंगाई देना चाहता है, चाहे वह पियक्कड़ हो या फिर वह पुरनिया। उनको तो एक काम करने की जरूरत है कि अनुग्रह या बिना कमायी गई पे्रम के द्वारा विश्वास से उस चंगाई को ग्रहण करना है।


क्या आप देख रहे है, आप परमेश्वर के आशीष को कमा नही सकते है। हम तो उसे परमेश्वर के पे्रम और अनुग्रह के द्वारा ग्रहण करते है। अगर हम महान आशीष “उद्धार”, केवल विश्वास के द्वारा प्राप्त करते है और न की अपने कार्य के द्वारा तो हम कैसे सोच लेते है कि दुसरी चिजे हमारे हाथों के कार्य के द्वारा प्राप्त होगी?

तो अगर मैं बीमार हूँ, तो मुझे पिता के पास जाकर यह कहने की जरूरत नही है कि “डैडी, कृप्या कर के मुझे चंगाई दे, मैं रेव्ह. रिक्की थापा हूँ। मैं तो कई लोगो को चंगाई का समाचार देता हूँ। मुझे चंगाई दे, क्योंकि मैं आपके लिए काम करता हूँ।” नहीं! मैं उसके पास यीशु के लहू के द्वारा जाता हूँ और कहता हूँ, “डैडी, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि दो हजार साल पहले यीशु ने मेरे बीमारीयों को अपने शरीर मे ले लिया था। उसके अधार ही पर और आपके अनुग्रह के द्वारा ही मैं अपने को चंगा घोषित करता हूँ, यीुश के नाम से, आमीन!


जब आप यह विश्वास करते है कि आपकी आशीषे यीशु के संपुर्ण कार्य और उसके अनुग्रह पर निर्भर है, तब आप उसके आशीषों को पाने लगते है।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय पिता, मैं इस बात को जानने के द्वारा आशीष पाई है कि आपके पुत्र के कार्य के द्वारा ही मैं आशीषित हूँ। हरेक दिन मैं अपने जीवन में उसके अनुग्रह को प्राप्त करता हूँ और उसके अनुग्रह के द्वारा ही मैं विजय हूँ। मैं अपने जीवन मे अच्छी अच्छी चिजों को प्राप्त केवल उसके अनुग्रह के द्वारा करता हूँ ना कि अपने कार्यो के द्वारा। मैं हरेक आशीष केवल उसके अनुग्रह के द्वारा प्राप्त करता हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (3)

3 thoughts on “केवल उसके अनुग्रह से”

  1. Halleluya adbhut h Humara pita
    Thank u adriny pastor ji
    Yess parmeswar bahari sarir ko nhi warn mano ko jachne wala parmeswar h halleluya. 💞🙏

  2. Thank you Jesus… Thank you paster ji apke duwra parbhu hmse bat krte h,, Mai parbhu ko koti koti dhanywad krti hu ki usne hmse yeshu mashi ko diye,, uske anugrahan se hme sab kuch paya h,,, aaj hm kuch kuch h yeshu mashi ki parem ke wajah se oo apne ap ko hmare liye De diya,, hmare jivan se parbhu ko mhima mile,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment