DONATE

कभी अकेला नहीं

  • June 13, 2020
  • 5 Comments
इब्रानियों 135

" क्यों की उसने अपने आप ही कहा है में तुजे कभी नहीं छोडूंगा और त्यागूंगा."

परमेश्वर के पुत्र होने के कारण, आप कभी भी अकेले नही होते है। जब तक आपके अंदर पवित्र आत्मा है तब तक ना आप अकेले है औरना कभी अकेले रहेगें। वह आपके अंदर निवास करता है और आपके साथ रहता है। और यह कभी कभी नही पर हमेशा के लिए होता है। यह उसके सेवा का हिस्सा है कि आपके साथ संगति करें, आपके विश्वास को बढ़ाए और आपके हिम्मत को परमेश्वर के ईच्छा को पुरी करने के लिए और भी मजबुत करें।

पवित्र आत्मा के सेवा को अपनें अंदर उसको सम्मान करने,महिमा देने और स्तुती देने के द्वारा बढ़ाए। हो सकता है कि आप किसी को सुसमाचार सुनाने के लिए बाहर गए हो, याद रखे आप अकेले नही है।आप जब लोगो को प्रभु के विषय मे बता रहे है तो वह लोगो के दिलों में बात कर कर आपके संदेश को पक्का कर रहा होता है। वह आप के साथ आपके सेवा में कार्य करता रहता है।

जब भी आपको लगता है कि आप अकेले है या आपके सेवा में वैसा कार्य नही हो रहा है जैसा होना चाहिए तो हमेशा याद रखे कि आप अकेले नही है पर पवित्र आत्मा आपके साथ उस कार्य मे सहभागी है। उसके कार्य और उसकी उपस्थ्ति को अपने अंदर स्वीकार करें जैसे कि यीशु मसीह नें किया। यीशु ने कहा “….पिता जो मुझ में रहकर अपने काम करता है।“- यूहन्ना 14 :10। यीशु ने यह स्वीकार किया कि पवित्र आत्मा जो पिता है, उसमें रह कर काम करता है।

यह स्वीकार करें कि पिता(पवित्र आत्मा) आपके अंदर है। वह किसी प्रभाव और प्रेणा से कही बढ़कर है। वह आपका पिता है, वह आपका अगुवा और पालक है। अपने जीवन के लिए उसके उपर भरोसा रखें और आप हमेशा सफल होगें। वह आपका सच्चा सहायक है जिसके उपर आप सम्पुर्ण विश्वास कर सकते है।

वह आपको हरेक परिस्थिती से बाहर लिकालने में सक्षम और विश्वास योग्य है। शायद आप अभी किसी परिस्थिती का सामना कर रहे होगें।हो सकता है कि यह आपकी आर्थिक,परिवारीक,व्यापार,पढाई या फिर भविष्य किचिंता की परेशानी हो मगर घबराए नहीं क्यों कि आप अकेले नही है। अपनी साहायता के लिए लोगो की ओर ना देखे पर अपना ध्याान पवित्र आत्मा पर लगाए क्योंकि वह आपकी सहायता के लिए कभी भी असफल नही होता है।

हमने जो उपर तसली देने वाले पद पढें है उसें फिर पढें और मनन् करें ।

Comments (5)

5 thoughts on “कभी अकेला नहीं”

  1. Thanks pastor ji yesss jesus loves me. Thank you jesus mere sahayak parmeswar 💞💞💞💞💞💝💝💞💞💝💝🙏

  2. Thank you paster ji hme utshahit krne ke liye aur ye batane ke liye ki jina v parishtit kharb q na Ho parmeshwar hmare sath h,,, thank you Jesus mere sath rhne ke liye

  3. Halelluya👏👏👏👏👏👏👏 thank you my father
    मेरे साथ हमेशा परमेश्वर है मेरे हर परिस्थिती में 🙏
    परमेश्वर कि महिमा हो 🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌

  4. Halelluya 👏👏👏👏👏👏👏thank you pastor ji
    Adbhut bachan ke liye,mere saat hamesa parmeshowr hai 🙌

  5. Thankx pastor jii. Prabhu hr samay hmare satha rhte hai. Jesus loves me 💞💞

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment