DONATE

उसके पद चिन्हों पर चलें!

  • August 3, 2020
  • 2 Comments
1पतरस2:21

"और तुम इसी के लिये बुलाए भी गए हो, क्योंकि मसीह भी तुम्हारे लिये दुख उठाकर तुम्हें एक आदर्श दे गया है कि तुम भी उसके पद-चिहृों पर चलों।"

परमेश्वर ने हमें कभी भी यह नहीं कहा है कि किसी सेलिब्रिटी को अपना आदर्श बनाओं,क्योंकि उसने पहले ही अपने वचन में हमें बता दिया है कि हमें किसके पद-चिहृों पर चलना हैः इसलिये प्रिय बालकों के समान परमेश्वर का अनुकरण करो (इफिसियों5:1)। इसका मतलब होता है कि हमें यीशु को अपना आदर्श मानकर उसका अनुकरण करना चाहिए और ठिक उसके समान ही जीना चाहिए।

इसके अलावा, हमें विश्वास के उन पुरूष और महिलाओं का अनुकरण करना चाहिए जिनका विवरण हमें परमेश्वर के वचन में मिलता है:“जो तुम्हारे अगुवे थे, और जिन्होंने तुम्हें परमेश्वर का वचन सुनाया है, उन्हें स्मरण रखो, और ध्यान से उनके चाल-चलन का अन्त देखकर उनके विश्वास का अनुकरण करो” (इब्रानियों13:7)। परमेश्वर चाहता है कि आप उनसे प्रभावित हो जिन्होने आपको परमेश्वर के वचन पर चलना सिखाया है। वह चाहता है कि आप भी उसी वचन को लेकर विजय हो जिनके द्वारा परमेश्वर के लोग जो आपके आगे चले, विजय हुऐ थे। उनके विश्वास के नकशे कदमों पर चलें। यही एक कारण है कि हम अपनी महान महान गवाहीयों को लोगो के बिच में बाटतें है ताकि परमेश्वर के लोग अपने विश्वास में और आगे बढे़ और उनका विश्वास मजबुत हो।

जरा ऐसे देखे, हम लोगो को हाथ रखकर चंगाई देते है क्योंकि बाईबल हमें ऐसे ही करने को कहता है और फिर हम यीशु को भी बाईबल में भी यही करता पातें है। यीशु ने बाईबल के दिनों में बहुत से लोगो को चंगाई दी। “…लोग सब बीमारों को, जो नाना प्रकार की बीमारियों और दुखों मेें जकड़े हुए थे, और जिन में दुष्टात्माएँ थी, और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को, उसके पास लाए और उस ने उन्हें चंगा किया” (मत्ती4:24)।

यही कहानी प्रेरितों की थी, उन्होने वही बातें दोहराई जो उन्होनें अपने प्रभु को करते देखा था, और अदभुत बात यह है कि उनके कार्य बहुत ही सफल हुए, ठिक यीशु के समान। आज हम भी प्रभु यीशु के अद्भुत नाम से वही कर रहे है और सैकड़ों गवाहिया खड़ी हो रही है। हम कुछ अलग नही कर रहे है हम तो बस उसके नक्शे-कदमों में चल रहे है। जी हाँ ! हम केवल दुख उठाने में उसके समान नही है मगर हरेक क्षेत्र में उसके समान परिणाम लाने में भी उसके समान है!

होने दे कि यीशु आपका हिरों और नमुना हो। हरेक बातों में उसका अनुकरण करें और केवल उसके लिए जिऐं।

प्रार्थना और घोषणा

पिता आपको धन्यवाद मुझे उत्साहित करने के लिए। मैं यीशु और बाइबल के लोगो के चरित्र से प्रभावित हू। मेरा उदाहरण संसार के लोग नही पर यीशु और विश्वास के लोग है! मै उनके नक्शे-कदमों पर चलता हूँ। मैं ठिक यीशु के समान कार्य करता हूँ और उसके समान परिणाम लाता हूँ, यीशु के नाम से!…आमीन!

Comments (2)

2 thoughts on “उसके पद चिन्हों पर चलें!”

  1. Yes hame yeshu Masih ke nkshe kadam par chalna hai thank you Jesus wonderful revelation ke liye

  2. Halelluya परमेश्वर कि महिमा हो धन्यवाद पिता जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment