DONATE

उसकी योजना पूरी करें

  • August 1, 2020
  • 4 Comments
भजन संहिता 74:17

"तू ने तो पृथ्वी के सब सिवानों को ठहराया; धुपकाल और जाड़ा दोनों तू ने ठहराए हैं।"

इस पृथ्वी पर कोई भी जन, जितना परमेश्वर ने उसके लिए ठहराया है, उससे ज्यादा नहीं कर सकता है। दुसरे शब्दों में परमेश्वर ने आपको जितना प्राप्त करने के लिए योजना बनायी है, उससे ज्यादा आप कभी भी प्राप्त नहीं कर सकते है। परमेश्वर का वचन कहता है,“तू ने तो पृथ्वी के सब सिवानों को ठहराया…” उसने एक सीमा ठहराई है जिसको कोई भी पार नहीं कर सकता है। इसलिए इसी में बुद्धिमानी है कि आप यह खोजें की परमेेश्वर आपसे क्या चाहता है, और फिर वही काम करें।

परमेंश्वर आपको सदा वही वचन भेंजेगा जिसकी आवश्यकता आपको है। वह हमें पुरे साल के लिए वचन देता है, ताकि हम अपने सोच और योजना को उस ओर आगे बढ़ा सके। आपके लिए वचन इसलिए दिए जाते है ताकि आप उसको जिए; उसको ले और दौड़ जाए! अगर आप उसके वचन में उसके आत्मा के द्वारा चलेंगे तो आप सफलता के उस सीमा तक जरूरत पहुचेंगे जिसको परमेश्वर ने उस साल के लिए रखा है। जीवन के हरेक स्तरों पर परमेश्वर के ठहराए हुए लक्ष्य को प्राप्त करना ही सच्ची सफलता है।


अपनी सफलता को जाचनें का सबसे अच्छा तरिका यह है कि आप देखें की आप उसके वचन के साथ क्या कर रहे है और परमेश्वर के उदेश्य को पुरा करने के लिए कैसे जी रहे है। उन चिजों के बारे्र में निश्चित रहे जिन्हें आप प्रभु के लिए प्राप्त करना चाहते हैं और उन दर्शन के साथ चलें जो वह आपके अंदर प्रकट करता है। परमेश्वर के वचन को मनन् करें, प्रार्थना करें और कुछ समय उपवास में बिताएं, और जैसे जैसे आप यह करेंगे, आप आत्मा के द्वारा अपने लिए चुने गए विजय और आशीष का अनुभव करने के लिए बेहतर होतें जाऐंगे।

आप जितना ज्यादा परमेश्वर के वचन का अध्ययन करेंगे, उतना ही ज्यादा अपने जीवन में परमश्वर के योजना को खोंज पाऐंगे, और फिर आप देखेंगे की परमेश्वर कितना ज्यादा यह चाहता है कि आप उत्साहित जिऐं।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय प्रभु, आप मुझ में अपने उदेश्य को पूरा करने में सक्षम हैं। आप मुझ में काम कर रहे है, आप अपनी सुइच्छा के निमित्त हमारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डालते है। मैं आपके वचन के द्वारा अपने उदेश्य को पूरा करने के लिए और जीवन जीने के लिए अगुवाई प्राप्त करता हूँ। आमीन!

Comments (4)

4 thoughts on “उसकी योजना पूरी करें”

  1. पिता परमेश्वर का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे आत्मा प्राण शरीर में अपनी योजना डाली है उसी योजना के द्वारा हम कार्य करें और परमेश्वर के कार्य में हम और बढ़ते जाएं और हमें परमेश्वर अपने कार्य में यूज़ ले धन्यवाद करते हैं प्रभु यीशु के नाम से अभिनय

  2. Praise the Lord. Thank you Jesus. Praying please Jesus show your plans in my life and my family. Amen.

  3. Thank you Jesus aapke bachane ke liye
    Amen Amen hallelujah hallelujah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment