DONATE

आप यीशु के गद्दी पर बैठे हैं!

  • September 21, 2020
  • 2 Comments
मत्ती 23:1-3

"तब यीशु ने भीड़ से और अपने चेलों से कहा, ”शास्त्री और ु फरीसी मूसा की गद्दी पर बैठे हैं; इसलिये वे तुमसे जो कुछ कहें वह करना और मानना, परन्तु उनके से काम मत करना; क्योंकि वे कहते तो हैं पर करते नहीं।"

यीशु मसीह ने यहाँ पर अधिकार के विषय में सिखाने के लिए एक अद्भुत नमुना पेश किया। उसने अपने चेलो और लोगो को सिखाया कि शास्त्री और फरीसी जब उनको कुछ करने को कहे तो करना क्योंकि वे मुसा का प्रतिनिधित्व करते है। फिर भी यीशु ने यह बताने में देरी नही की उनके समान कार्य न करना।

आप मसीह होने के कारण यीशु के गद्दी पर बैठते है। शैतान के उपर आपका अधिकार और अंधकार पर आपकी शक्ति आपकी योग्यता पर निर्भर नहीं है; यह तो यीशु का अधिकार है। यह सारी सृष्टि और शैतान को आपकी आज्ञा मानने के लिए आज्ञा दी गयी है ठिक वैसे ही जैसे यीशु की आज्ञा मानने की आज्ञा दी गयी थी (मत्ती17:5)। इसलिये आप जो भी उन्हे करने को कहें उनको करना ही पड़ेगा! यह एक आत्मिक सिद्धांत है और शैतान और उसके दुत इन्हें अच्छी तरीके से समझते है; उन्हे बाहर निकलने की आज्ञा दें और वे उस जगह को छोड़ निकल जाएंगे।

अगर शैतान आपका विरोध करें और कहें कि “तुम मुझे नहीं निकाल सकते क्योंकि तुम्हारे पास शक्ति नहीं है और तुम कमजोर हो”, तो आपकी प्रतिक्रिया होनी चाहिए “मैं यीशु की गद्दी पर बैठता हूँ! इसलिए मैं तुझे यीशु के नाम से निकलने की आज्ञा देता हूँ!”

शैतान कौन है यह समझना आपके लिए बेहद जरूरी है; वह दोष लगानेवाला और विरोधी है “… क्योंकि हमारे भाईयों पर दोष लगानेवाला, जो रात दिन हमारे परमेश्वर के सामने उन पद दोष लगाया करता था, गिरा दिया गया है”(प्रकाशितवाक्य 12:10)। जकर्याह 3 में हम उसे यहोशू पर दोष लगाते पाते है। “फिर उसने यहोशू महायाजक को यहोवा के दुत के सामने खड़ा हुआ मुझे दिखाया, और शैतान उसकी दाहिनी ओर उसका विरोध करने को खड़ा था। तब यहोवा ने शैतान से कहा, हे शैतान…” (जकर्याह 3:1-2)। परमेश्वर ने यहोशु को यह नही कहा, “देखा! अगर तुम हरेक बातों में अच्छे होते तो शैतान तुम्हारा विरोध करने यहा नहीं आता।”, बल्कि परमेश्वर शैतान की ओर मुड़कर उसको डाटा और कहा, “यहोवा तुझ को घुड़के!”


मसीह ने अपने मरने और जी उठने के द्वारा आपको पवित्र कर परमेश्वर से मिला दिया है। अब आप उसकी पवित्रता है! आपको समझना है कि शैतान चाहे जितना भी दोष आपके उपर लगाए इससे परमेश्वर को कोई भी फ्रक नहीं पड़ता! आप यीशु के गद्दी पर बैठे हुए है; आप उसके साथ स्वर्गीय स्थान में परमेश्वर के दाहिने ओर बैठे हुए है!

प्रार्थना और घोषणा

मैं यीशु के साथ सामथ्र्य के स्थान पर बैठा हुआ हूँ; हरेक अधिकार,शक्ति, और हरेक नामों से उचा नाम जो ना केवल इस युग में है पर आनेवाले युग मे भी लिया जाएगा। मै बीमारीयों, पापो और कमजोरियों के उपर राज करता हूँ यीशु के नाम से…आमीन!

Comments (2)

2 thoughts on “आप यीशु के गद्दी पर बैठे हैं!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment