DONATE

आप परमेश्वर के संत है!

  • February 11, 2021
  • 1 Comments
इफिसियों 1:1

" “पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का प्रेरित है, उन पवित्र(संत) और मसीह यीशु में विश्वासी लोगों के नाम जो इफिसुस में हैं”"

ऊपर लिखी गयी वचन हमें एक साफ तसवीर पेश करती है कि पवित्र और संत केवल वे ही मसीह लोग नहीं है जो मर चुकें और अब स्वर्ग में है। उस समय इफिसुस में कई पवित्र लोग थे, और यह बात हमें कुछ बताने की कोशीश कर रहीे हैः अगर उस समय संत लोग थे, तो आज भी संत लोग है।
कुछ लोग परमेश्वर के वचन का अधुरा ज्ञान रखने के कारण यह कहते है कि इस पृथ्वी पर कोई भी लोग संत या पवित्र कहलाने के योग्य नहीं है। कुछ मसीह लोग अपने बात-चित में यह भी कहते कि “मैं यह नहीं कह रहा कि मैं संत हूँ”; मगर आप है!


सही प्रश्न तो यह पुछना है कि संत किसे कहते है? बाइबल हमे बताती है कि संत वे लोग है जिनको मसीह के लहूँ से धोकर नया जन्म प्रदान किया गया है और परमेश्वर के लिए अलग कर दिया गया है; उनको परमेश्वर के लिए पवित्र बनाया गया है; उनको संसार से परमेश्वर के लिए अलग किया गया है। आपको इस संसार से तभी अलग कर दिया गया था जब आपने अपने हृदय में यीशु को ग्रहण किया था, और यह पवित्र आत्मा के द्वारा किया गया था।


इसलिए, परमेश्वर के बेटे होने के कारण आप संत बन जाते है। यह किसी के सर्टीफिकेट दिऐं जाने के द्वारा नहीं, बल्कि मसीह के कार्य के कारण होता है। कुछ लोग कहते है कि “मगर संत लोग तो पवित्र होते है”; जी हाँ! मसीह लोग(नये जन्मे लोग) पवित्र ही तो होते है! इब्रानियों 3ः1 हमें “पवित्र भाइयों” कहता हैः “सो हे पवित्र भाइयों तुम जो स्वर्गीय बुलाहट में भागी हो…” यहाँ ध्यान दें परमेश्वर का वचन कहता है, “स्वर्गीय बुलाहट में भागी”। इस प्रत्री को प्राप्त करने वाले लोग उस समय पृथ्वी पर ही थे। उनको पवित्र और स्वर्गीय बुलाहट में भागीदार बुलाया गया। आपको यह बात समझनी चाहिए कि आपका संत होना, किसी के राय और यहाँ तक की आपकी राय पर निर्भर नहीं करती है। परमेश्वर आपके विषय में क्या कहता है, यह महत्वपुर्ण है।


इसलिये, अब से यदि कोई आपसे पुछे कि “क्या आप यह कह रहे है कि आप संत है?” तो आप कहें “जी हाँ! क्योंकि परमेश्वर मुझे यही कहता है”। हो सकता है कि आप अपने मन में यह बात नहीं सोच रहें होंगे मगर जब एक बार आप अपनी सोच को परमेश्वर के सोच से एक करने लगते है, आप उसके अनुसार जीना शुरू कर देते है।


आपको परमेश्वर के वचन से सहमत होना सिखना पड़ेगा, क्योंकि मसीही जीवन परमेश्वर के वचन से सहमत होकर उस पर चलना है। इसलिऐं अपने आपको वह कहें जो परमेश्वर आपको कहता है।।

प्रार्थना और घोषणा


मैं चुना हुआ वंश, राज-पदधारी, याजको का समाज, पवित्र और परमेश्वर के लिए अलग किया गया हूँ। मुझे धार्मिकता का वरदान दिया गया है और उसके नजर में पवित्र नियुक्त किया गया है। यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (1)

One thought on “आप परमेश्वर के संत है!”

  1. मैं संत हु,😇😇😇😇 praise the lord 🙌 🙌🙌🙌
    अद्भुत बचन ,,,thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment