DONATE

आप इस जगत की ज्योति है

  • January 2, 2021
  • 0 Comments
फिलिप्पियों 2:14-15

"सब काम बिना कुड़कुड़ाए और बिना विवाद के किया करो। ताकि तुम निर्दोष और भोले होकर टेढ़े और हठीले लोगों के बीच परमेश्वर के निष्कलंक सन्तान बने रहो,(जिन के बीच में तुम जीवन का वचन लिए हुए जगत में जलते दीपकों की नाई दिखाई देते हो)।"

आपको अपना मुल्य वचन में समझना ही चाहिए। आप जगत की ज्योति है; आप एक नगर है जो पहाड़ पर बसा हुआ है(मत्ती5:14); इसका तात्पर्य यह है कि आप इस जगत का समाधान है। बाइबल बताती है, “देख, पृथ्वी पर तो अन्धियारा और राज्य राज्य के लोगों पर घोर अन्धकार छाया हुआ है;…”। इस पृथ्वी पर की घोर अंधकार यह संकेत देती है कि यह समय आपके उठने का और चमकने का है। रोमियो 8:9 कहता है,“क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्वरव के पुत्रों के प्रगट होने की बाट जोह रही है।” यह संसार आपके प्रकटीकरण का इन्तेजार कर रही है कि आप उसके महिमा को इस पृथ्वी पर प्रकट करें और उन्हे भ्रष्टता और शैतान के सड़वाहट से बजाए।

भजन संहिता 74ः20 कहता है कि इस पृथ्वी के अंधकार के स्थान अत्याचारो के घरों से भरपूर हैं। यह आत्मिक अंधकार और बुराई के बारें मे बाता रहा है, जो इस संसार के उपर हावी है। लेकिन जैसे ही आप आते है, इस संसार का अंधकार और बुराई गायब हो जाता है। जब आप उन लोगो के संसार में ज्योति के सुसमाचार के साथ आते है जिनको बचाया नहीं गया है, तो उनके जीवन में उद्धार आ जाता है।


आपकी ज्योति इस संसार को सुंदरता, मार्गदर्शन और लक्ष्य देती है। आप इस अंधकारमय संसार में एक ज्योति है। यीशु ने कहा “…जैसे पिता ने मुझे भेजा है, वैसे ही मैं भी तुम्हें भेजता हूँ”(यूहन्ना20ः21)। वह इस संसार में हमारे जीवन को एक अर्थ देने आया और फिर उसने हमें ज्योति के समान महिमा, सिद्धता और अर्थ दुसरे के जीवन में लाने के लिए भेजा।

यही आपकी सेवा है। यही आपका जीवन है। 1पतरस 2:9 कहता है, पर तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिस ने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रकट करो।

प्रार्थना और घोषणा

प्रिय पिता, मैं आपकी धार्मिकता, अनुग्रह का सुसमाचार और आपके ज्योति को अपने सेवा और बुलाहट के द्वारा पुरा करता हूँ। मैं अपने संसार में लोगो के जीवन को अर्थ, दिशा सुंदरता,महिमा और उत्कृष्टता प्रदान करता हूँ और उन्हे अंधकार के संसार से छुड़ाकर ज्योति में बदल देता हूँ। यीशु के नाम से, आमीन!

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment