DONATE

आपको प्रतिज्ञा के देश में ला दिया गया है

  • February 8, 2021
  • 1 Comments
इब्रानियों 4:11

"इसलिए हम उस वि़श्राम में प्रवेश करने का प्रयत्न करें ऐसा न हो, कि कोई जन उनके समान आज्ञा न मानकर गिर पड़े।"

जहा लोागो को परमेश्वर के आशीषों में जीना चाहिए था, वही लोग अपने जीवन में संघर्ष कर रहे है। कुछ तो हमेशा ही यही प्रार्थना करते रहते है कि उन्हें यह और वह चिजें मिल जाए मगर परमेश्वर का वचन हमें बताता है कि स्वर्गीय स्थानों में उसने हमें सबकुछ दे दिया है(इफिसियों 1:3)।


हमें यह सच्चाई समझने की जरूरत है कि परमेश्वर को जो कुछ करना था उसने मनुष्य जाति के लिए वह सबकुछ कर दिया है। बाइबल हमें बताती है कि “और हम जिन्होंने विश्वास किया है, उस विश्राम में प्रवेश करते हैं; जैसा उसने कहा, “मैंने अपने क्रोध में शपथ खाई, कि वे मेरे विश्राम में प्रवेश करने न पाएँगे।” यद्यपि जगत की उत्पत्ति के समय से उसके काम हो चुके थे”(इब्रानियों 4:3)। परमेश्वर स्वर्ग में बैठकर आपके छुटकारें, चंगाई, उद्धार और सर्मद्धि के विषय में यह नहीं सोच रहा है कि वह क्या करें; नहीं! वह उन लोगो के विषय में भी नहीं सोच रहा है जिन्होने यीशु को अभी तक नहीं ग्रहण किया हैं। विचित्र! आप शायद यह सोच रहे होंगे “तो फिर परमेश्वर स्वर्ग में क्या कर रहा है?” वह विश्राम में है!


उसने आपके उद्धार, छुटकारे, सृमद्धि और शांति के लिए पहले ही से सबकुछ कर दिया है और जगत के उत्पत्ति से पहले ही सबकुछ पुरा कर चुका है। तो अब क्या बाकि रह गया है? अब वह चाहता है कि आप मसीह में उन चिजों का आंनद उठाऐ जो परमेश्वर ने आपको दिए है! वह चाहता है कि आप आशीष में जीए। 2पतरस 1:3 कहता है कि “…उसके ईश्वरीय सामथ्र्य ने सबकुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है…”


क्या आप देख सकते है कि आपको अपने जीवन में किसी भी बातों के लिए संघर्ष करने की जरूरत नहीं है? पौलुस इसी बात को जोर देकर कह रहा है कि “…सबकुछ तुम्हारा है”(1 कुरिन्थियों 3:21)। जब सबकुछ आपका है तो अब आपको संघर्ष करने की जरूरत नहीं है; संघर्षपुर्ण जीवन को नकार दें। याद रखें वचन क्या कहता हैः “हम जिन्होंने विश्वास किया है, उस विश्राम में प्रवेश करते हैं…”(इब्रानियों 4:3)।


विश्वासी होने के कारण आपको प्रतिज्ञा के देश में ला दिया गया है; यह एक ऐसा देश है जो आशीषो से भरी हुई है। परमेश्वर अब आपसे आशा रखता है कि आप अपने पाँव पर खड़े हो जाए- जाग जाँए! और उसके प्रतिज्ञा पुरी होने के अनुभव में जीए।

प्रार्थना और घोषणा



मैं परमेश्वर के आशीषों की सच्चाई और उसके पूर्ति में जीता हूँ; मैं परमेश्वर के विश्राम स्थान में हूँ। सबकुछ मेरा है। मैं सभी आशीषो का जो मसीह में है, भरपूर लाभ उठाता हूँ, और मेरे विश्वास के द्वारा मैं हरेक जगह विजय होता हूँ।

Comments (1)

One thought on “आपको प्रतिज्ञा के देश में ला दिया गया है”

  1. Mere pati ke liye bhi pray kijiye wo puri tarh se apne aape me aa jaye or jo bhi rukawat bhi mujhe or mere priwar walo ko charch jane se rokti h sangti karne se rokti h wiswasiyo se milne se rokti h wo sari smsya hmare jivan ko chod ke chali jai prbhu yesu ke samrthi nam se amen aap bhi hmare liye prey kijiye please

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment