DONATE

आपके अंदर मसीह की योग्यता

  • February 24, 2021
  • 3 Comments
2 कुरिन्थियों 3:5

"यह नहीं, कि हम अपने आप से इस योग्य हैं, कि अपनी ओर से किसी बात का विचार कर सकें; पर हमारी योग्यता परमेश्वर की ओर से है।"

2कुरिन्थियों 4ः7 “परन्तु हमारे पास यह धन मिट्ठी के बरतनों में रखा है, कि यह असीम सामथ्र्य हमारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर ही की ओर से ठहरे।” आपके अंदर जो सामथ्र्य कार्य करती है वह दैविक है; आप शारिरिक रूप से कितने सक्षम है या आप कितने बुद्धिमान है, इसका इससे कोई लेना देना नही है। आप सब कुछ कर सकते है और कुछ भी बन सकते है, इसका कारण केवल आपके अंदर मसीह की क्षमता है। जो आपके अंदर कार्य कर रही है वह केवल और केवल मसीह का सामथ्र्य है। फिलिप्पियों 2:13 कहता है, “ क्योंकि परमेश्वर ही है, जिस ने अपनी सुइच्छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है।”

इसलिए जब परिस्थितियाँ आप पर माँग रखती है, तो यह न कहें कि, “मुझे नहीं पता कि मैं यह कर पाऊँगा भी की नहीं”, भले ही कुछ ऐसा हो जिसके लिए आपको लगता है कि आप स्वाभाविक रूप से सक्षम नहीं हैं; पवित्र आत्मा आपकी साहयता करेंगा की आप सभी चिजें कर सके! इस सत्य के प्रति जागरूक हो जाए। हमेशा घोषणा करें, “जो मुझे साहयता करता है, उसके द्वारा मैं सबकुछ कर सकता हूँ।” मसीह आपके अंदर आपके विपरित परिस्थितियों में जीत का आश्वान है और आपके हरेक प्रयास में सफलता के लिए ताकत है।

मसीह आपके अंदर, सबकुछ है! आपके अंदर उसकी उपस्थिति आपको आलौकिक बनाती है; वह आपके भीतरी मनुष्यत्व को शक्ति प्रदान करता है; जिसका मतलब यह होता है कि आपके जीवन में कोई कमजोरी नहीं। पवित्र आत्मा को ग्रहण करने से पहले हो सकता है कि आप कमजोर होंगे, एक सीमा में होगें, आसानी से हार मानने वालें होगे, लेकिन अब आप अंदर से बदल गए है और आप उसके दैविक शक्ति से पुर्ण हो गऐ है! आप अब संकट में साहसी, बुलंद और विश्वास से पुर्ण और सामथ्र्यी है।

इस चेतना के प्रति सचेत हो जाए कि आप अकेले नहीं है; 1 यूहन्ना 4:4 कहता है, “हे बालको, तुम परमेश्वर के होः अैर तुम ने उन पर जय पाई है; क्योंकि जो तुम में है, वह उस से जो संसार में है, बड़ा है।” इसे कोई फ्रक नही पड़ता है कि आप कौन सी समष्या का सामना आप अपने जीवन में करेंगे, आप हरेक समष्या को चबा डालेंगे; आप मसीह के योग्यता से उनका समना कर उन पर विजय हो सकते है। जब आप अपने विरोध का सामना करते है, तो यह आप या फिर आपकी शक्ति नहीं बल्कि मसीह की सामथ्र्य होती है जो आपके अंदर कार्य करती है।

हरेक दिन विजय जीवन जीने के लिए अपना मन बना ले, और प्रभु के लिए बड़े काम करें, क्योंकि उन्होंने आपको मसीह की क्षमता प्रदान की है।

प्रार्थना और घोषणा

मेरी निर्भता परमेश्वर पर है, जिसने मुझे हरेक कार्य के लिए जबरदस्त क्षमता और कौशल प्रदान की है। वही है जिसने कार्य करने के लिए अपनी इच्छा और और क्षमता दोनो मुझे प्रदान की है। इसलिए जो मुझे सामथ्र्य देता है, उसकी साहयता से मैं सबकुछ कर सकता हूँ।

Comments (3)

3 thoughts on “आपके अंदर मसीह की योग्यता”

  1. मैं ये घोषणा करता हुँ कि , “जो मुझे साहयता करता है, उसके द्वारा मैं सबकुछ कर सकता हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment