DONATE

आपकी प्रार्थना का जवाब दे दिया गया है

  • July 1, 2020
  • 8 Comments
मरकुस 11:24

"इसलिये मैं तुम से कहता हूँ कि जो कुछ तुम प्रार्थना करके मांगो तो प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया, अैर तुम्हारे लिये हो जाएगा।"

परमेश्वर का वचन कहता है कि जो आप प्रार्थना में मांगते है, उसे आप प्राप्त करते है- यह विश्वास करने के द्वारा कि आपने उसे प्राप्त कर लिया है! जब आप प्रार्थना करते है, तो आप जानते है कि आपने अपने उत्तर को प्राप्त कर लिया है-“ प्रतीति कर लो कि तुम्हें मिल गया।” बाइबल हमें यह भी बताती है कि हम जो प्रार्थना करते है वे चिजे हमारे पास पहले ही से आ जाती है,क्योंकि हम पहले ही से स्वर्गीय स्थानों में हरेक आत्मिक आशीषो से मसीह में परिपुर्ण है। (इफिसियों1:3)।


और आप मसीह में तब ही आ जाते है जब उसे अपना उद्वारकर्ता के रूप में ग्रहण कर लेते है। इसलिए जब आप प्रार्थना करते हैं, तो आप वास्तव में जो मसीह में आपके पास पहले ही से है उसको प्रकट करने के लिए विश्वास को जारी कर रहे होते है। और जैसे जैसे आप यह अंगीकार करते है कि आपके पास पहले ही से है (मरकुस 11:23), तो आप उसके प्रकटीकरण को अपने जीवन में देखने लगते है।


कई बार हमें यह पता नहीं होता है कि हमनें अपने उत्तर को यीशु के संपुर्ण कार्य के द्वारा पहले हीे से प्राप्त कर लिया है। अब केवल हमें सच्चाई की घोषणा करने की जरूरत है और उसके प्रकटीकरण के लिए इन्तेजार करनी है।


कभी कभी, आपकी बीमारी की लक्षण या फिर कमी वापस आ जाती है और आप सोचने लगते है कि आपने अभी भी अपने आशीषो को प्राप्त नहीं किया है। वह समय आपके लिए है कि आप अपने विश्वास का प्रयोग करें और घोषणा करें की आपने पहले ही से प्राप्त कर लिया है। आप चिजों को प्राप्त करने के लिए घोषणा नहीं कर रहे है, मगर आपने तो मसीह में पहले ही प्राप्त कर लिया है, इसलिए घोषणा कर रहे है!


बाइबल हमें बताती है कि मसीह हमारे अंदर है (कुलिसियो 1:27)। इसका मतलब है कि आपकी चंगाई, भलाई और आपके परिवार शांति सबकुछ आपके अंदर है। तो कहे, “मसीह में मेरे पास सबकुछ है, जिसकी मुझे जरूरत है”।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, मैं आपको धन्यवाद देता हूँ कि आपने मसीह में मेरे प्रार्थना का उत्तर दे दिया है। मेरे जीवन में कोई भी प्रार्थना अनसुनी नहीं है। जब भी मैं अपने मुँह प्रार्थना में खोलता हूँ, मुझे पता है कि उसका उत्तर आपने मुझे दे दिया है। आप मुझे सुनते और उत्तर देते है। मसीह में मुझे प्यारी संगती देने के लिए,मैं आपको धन्यवाद देता हूँ । आमीन!

Comments (8)

8 thoughts on “आपकी प्रार्थना का जवाब दे दिया गया है”

  1. हाँ। यह उसी तरह है जब यीशु मसीह ने लाजरस को जिलाने से पहले कहा, ” धन्यवाद पिता तुने मेरी सुन ली.”

  2. Ooo halleluya
    Thank u adarniy pastor ji aap hume achhe margdarsan dete h thank you Lord thank you so much 👐👐👐

  3. Hame samjna bahut jaruri hai ki ham jo bhi ham kahte hai o hame mil gaya hame pratiti karna hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment