DONATE

आपका द्वार

  • November 13, 2020
  • 1 Comments
यूहन्ना 10:7

"तब यीशु ने उन से फिर कहा, मैं तुम से सच सच कहता हूँ, कि भेड़ो का द्वार मैं हूँ"

यीशु ने कहा कि वह “भेड़ो का द्वार” है। इसका मतलब क्या है? यीशु मसीह के समय भेड़शालाओ में ऐसे दरवाजे नहीं हुआ करते थे जो खुले ओर बंद हो। उस समय की भेड़शालाए खुली रहती थी। ऐसे भेड़शालाओ में जब भेड़े अंदर चले जाते, तो चरवाहा अंदर घुसने के रास्ते पर सोता। उस समय उन भेड़शालाओ का दरवाजा उनके चरवाहे हुआ करते थे।

जब यीशु ने अपने चेलो से कहा कि “मैं अच्छा चरवाहा हूँ”(यूहन्ना 10:7), तो वह उन्हे यह भी तसल्ली दे रहा था कि वह “भेड़शाला का दरवाजा” है। वह उन्हें और हमें बता रहा था कि उसके भेड़शाला के अंदर उसकी भेड़े बिलकुल सुरक्षित और उसके आँखो के निगरानी में है। और क्योंकि मैं भेड़शाला का प्रवेश द्वार हूँ, बाहर की कुछ भी चिजे मेरे भेड़े को बिना मुझे छुऐ नहीं छु सकती है, क्योंकि मैं भेड़शाला का द्वार हूँ”।


इसलिए जब कभी आपके जीवन में संघर्ष की स्थ्तिि आपके दरवाजे पर आ खड़ी हो और डर आपको सताने लगे, तो अपने आप को दुगुनी सुरूक्षा में देखे! वह भेड़ो का अच्छा चरवाहा और द्वार दोनो है। एक अच्छा चरवाहा होने के कारण उसने अपना जीवन आपके शाप, बीमारी और गरीबी से छुटकारा देने को दिया।

एक द्वार होने के कारण, वह आपको हरेक उन बातो से अलग रखता है जिनसे उसने आपको छुड़ाया है। क्योंकि उसने आपके लिए अपना लहु बहाया है, आप भेड़शाला के प्रवेश द्वार पर लगे लहु के कारण पुरी तरीके से सुरक्षित है। अकाल, मुसीबते और मृत्यु आपके उपर से चली जाएगी क्योंकि आपके द्वार पर आपके छुड़ाने वाले का लहु लगा है। याद रखे उस फसह रात को जब मृत्यु का दुत इस़्त्रालीयों के घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया क्योकि उनके द्वार पर मेम्ने का लहु लगा हुआ था(निर्गमन12:13,23)।


आज आप एक भयमुक्त और शांति का जीवन यह जानते हुए जी सकते है कि यीशु आपका अच्छा चरवाहा और द्वार है, जो आपको सुरक्षा देता है और आपके परीवार को बचाता है। कोई भी बुराई आपके या आपके परीवार के नजदिक न आऐगी क्योंकि वह आपका दृढ स्थान और ऊचा गढ़ है।

प्रार्थना और घोषणा

प्यारे पिता, आपको धन्यवाद मुझे सुरक्षा देने के लिए! मैं प्रभु यीशु के लहु के द्वारा सुरक्षित हुँ। जब हम बाहर जाते या अंदर आते है,उसकी सुरक्षा मेरे और मेरे परिवार के उपर बनी रहती है। कोई भी बुराई मेरे नजदिक नही आ सकती क्योकि यीशु का लहु मेरी ढाल है। मैं पुरी तरिके से उसमें ढपा हूँ, यीशु के नाम से, आमीन!

Tags:

Comments (1)

One thought on “आपका द्वार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave Your Comment